Advertisement

Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020

Advertisement

Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020 ,बिना फीस स्कूल ,RTE SCHOOL SCHEME ,सरकारी शिक्षा योजना

फ्री स्कूल सबको योजना -2020

जैसा की सरकार की मंशा है की देश की सारी की सारी जनता को आमतोर पर शिक्षा मिल

Advertisement

जाए जिसके कारण सरकार की सभी योजनाओ को आम आदमी तक पहुचाने की पहल को आगे बढ़ाया जा सके इसके लिए अब देश की सरकार ने अलग अलग नाम से शिक्षा की योजनाए चलायी है जिसके जरिये आम आदमी को कम से कम 12 वी तक की शिक्षा मिल सके Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020

  • राजस्थान मे चलने वाली नि : सुल्क शिक्षा को नाम दिया है RTE योजना
  • जिसके अनुसार सरकारी ही नहीं निजी स्कूलो मे भी छात्र फ्री मे शिक्षा ले सकता है ।
  • इस योजना को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के नाम से परिभाषित किया है ।
  • RTE योजना के अनुसार 4 साल से 6 साल तक के बालक कोई भी 15 स्कूलो मे आवेदन कर सकता है ।
  • इस योजना मे सामील होने वाला छात्र एससी ,एसटी , बीपीएल ,निम्न आय वर्ग का
  • बालक जो स्कूल के आस पास रहता है योजना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।
  • निजी स्कूलो को 25 % सीटो पर बालको को भर्ती करने के लिए राज्य सरकार ने पाबंद किया है ।
  • राज्य के 34 हजार स्कूलो मे आर टी ई योजाना के अनुसार बालको को प्रवेश दिया जाता है ।

आवेदन करने का तरीका

निजी स्कूलो मे आर टी ई योजना के जरिये भर्ती होने के लिए बालक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है । Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020

  • सबसे पहले बालक उस स्कूल के दायरे मे आता हो जिसमे वो आवेदन कर रहा है ।
  • बालक के आधार कार्ड के जरिए आवेदन किया जाता है तो बालक का आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • इसके अलावा बालक या उसके पिता का जाति ,निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • साथ मे कम आय का आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए
  • 100 रुपए रोज जमा कर पाये लाखो रुपए क्या है योजना -बड़ी खबर

नि : स्कूल का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

सबसे पहले हमको बालक के जरूरी डोकोमेंट को जमा करना होगा जिसको ऑनलाइन करना है । Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020

Advertisement
Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020
Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020
  • जैसा की बालक का आधार कार्ड को लेकर नेट की दुकान या ई – मित्रा पर जाना होगा ।
  • उसके बाद सरकारी वैबसाइट का लिंक here
  • जिस पर क्लिक करने पर नि : सुल्क शिक्षा का फोरम भरना है ।
  • सबसे पहले हम छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करेगे तो एक फोरम खुल जाएगा
  • जिसमे आवेदन के लिए यहा क्लिक करे लिखा आएगा
  • जिस पर क्लिक करने पर आवेदन खुल जाएगा
  • जिस पर छात्र के आधार कार्ड के नाम को डालकर स्कूलो का नाम सलेक्ट कर फोरम को सबमिट करना है ।
  • आवेदन के प्रिंट को अपने पास रखना है जब नआईसी के जरिये मेरिट को जारी किया जाएगा तो नाम आए स्कूल मे जाकर मिले
  • साथ मे स्कूल के जरिये मांगे गए डोकोमेंट्स की पूर्ति को करके अपने बालक का एड्मिशन को रजिस्टर्ड करा ले
  • इस तरह से स्कूल मे आरटीई योजना के अनुसार फ्री मे स्कूल मे एड्मिशन हो जाता है ।

सरकारी योजना का फायदा सबको मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा RTE ONLINE FORM भरे ।

RTE ONLINE FORM

जैसा की हाल ही वर्ष के निःशुल्क शिक्षा योजना का आवेदन किया जाना है इस योजना के अब ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है जिससे की आम मजदुर वर्ग के बच्चे ऑनलाइन फॉर्म को अप्लाई किया जा सकता है जिससे सभी आवेदन करने वाले अभिभावक अपने बच्चे का आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र को लेकर RTE की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये मजदूरी श्रेणी के लोग जो की अपने बच्चो को पढाना चाहते है उनको राज्य सरकार ने एक अच्छा मोका दिया है अपने बच्छों को नि शुल्क पढ़ाने का जिससे की मजदूर आदमी अपने बच्चे को बड़े अँग्रेजी माध्यमके स्कूल मे भी पढ़ा पाएगा ।

Advertisement
  • नि शुल्क शिक्षा का लाभ सबको मिल पाएगा
  • गरीबी रेखा के पास जीवन यापन करने वाले भी बड़ी से बड़ी स्कूल मे अपने बच्चे को पढ़ा पाएगे

Advertisement

1 thought on “Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *