Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए,प्रवाशी मजदूर जाएगे घर स्पेशल बसो से बिना किराया दिये -बड़ी खबर मजदूर है तो जाने
मजदूर और लोकडाउन
देश मे जब से कोरोना की महामारी के कारणलोक डाउन लगा है यानि की तालाबंदी हुई है देश के हर कोने
मे मजदूर बेरोजगार हो गए है जिससे उनके पास दाना पानी खतम हो गया सारे के सारे मजदूरो को अपना खर्च चलना मुश्किल हो गया ऐसे मे उनको अपने गाँव वापस लोटना उचित लगा Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए
लेकिन ट्रेन बस सबके सब बंद हो जाने से अब इस बात का भी संकट हो गया की जाए तो जाए कैसे ऐसे मे मजदूरो ने पैदल यात्रा को चुना जब रास्ता समझ नहीं आया तो वो रेल की पटरी की साथ साथ ही चलने लग गए
इस बात का पता जब लगा जब रात को पटरी पर सोते हुये 16 मजदूरो को
मालगाड़ी कुचलकर चली गयी ।
इशी तरह से सड़क पर भी अनगिनत मजदूरो को दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है।
स्पेशल ट्रेन ने कुछ मजदूरो को ही उनके राज्य पहुचाया है।
लेकिन ऐसे मजदूर जिनके आस पास राज्यो या गाँव तक ट्रेन नहीं जा रही है।
वो करे तो क्या करे क्योकि बिना राशन कार्ड के न तो उनको राशन ही मिल पा रहा है और लोक डाउन के
चलते किशी भी तरह का काम धंधा भी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनको भूखे मरने की नोबत आ गयी है ।
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम फ्री बस सेवा
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पैदल जा रहे मजदूरो का दर्द समझा है और अब मजदूरो को उनके राज्य
तक पाहुचने की पहल भी शुरू कर दी है इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है की जो मजदूर अपने घर पर ट्रेन से नहीं जा पा रहे है
उनको अब स्पेशल बस सेवा के जरिये उनके राज्य तक पाहुचाया जाएगा इसके लिए पहले भी राजस्थान सरकार ने परवासी मजदूरो से उनके जरिये पंजीकरण का अभियान चलाया जिसमे उनको राज्य की सीमा पर किशी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ई पास बनाने का काम भी किया गया
बस को दूसरे राज्यो की पर मिशन मिलने पर चलाया जाएगा
इसके जरिये प्रवाशी श्रमिक को उनके राज्य तक पहुचाया जाएगा
इसके लिए श्रमिक sso id बनाकर अपना पंजीकरण दिये गए लिंक पर क्लिक कर
अपने घर जाने का पंजीकरण कर सकते है। इसके लिये इमित्र पर भी ये फोरम भरवाया जा सकता है।
इस आर्टिकल के जरिये राजस्थान सरकार के मजदूरो को उनके घर भेजने के प्रयासो को बताया गया की
किस तरह से राजस्थान सरकार आम प्रवाशी मजदूर को उसके गृह राज्य भेजने का काम कर रही है ।
अत आपसे एक छोटा सा प्रयास है की इस आर्टिकल को हर मजदूर के पास शेयर करके उनके परेशानी को कम करे साथ ही उनके घर जाने वाली बसो मे उनका पंजीकरण करने मे मदद करे ।