आईटीआई परीक्षा | ITI EXAM |

आईटीआई परीक्षा नवम्बर 2020-ITI EXAM NOVEMBER 2020,NCVT EXAM TIME TABLE 2020,आईटीआई परीक्षा | ITI EXAM |

जैसा की हम जानते है की गत दिनो मे कितनी कितनी मुसीबतों का सामना किया जिसमे सबसे बड़ा था कोरोना का इनफेकसन का सामना । आईटीआई परीक्षा | ITI EXAM |

जिसके कारण सभी स्कूल कॉलेजो के संचालन पर रोक लगा दी गयी साथ ही लगभग छ महीने तक देश भरे के सभी राज्यो मे भी lokdown रहा। अब तक किशि भी स्कूल कॉलेजो के एक्जाम नहीं लग पाये जिसमे कुछ क्लास के छात्रों को तो बिना एक्जाम लिए ही अगली क्लास मे भेज दिया गया लेकिन आईटीआई एक तकनीकी एक्जाम है इसको बिना परीक्षा के किशी भी ट्रेनी को पास करना उचित नहीं है यह निरण्य लिया गया एक्जाम के बड़े अधिकरियों ने और एक्जाम करने का आदेश दे दिया

जैसा की देश भर मे 8 वी और 10 वी पास छात्र करते है जिसमे सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग के लिए सबसे अधिक उपयोगी तकनीकी शिक्षा है ।

आईटीआई क्या है ?

आईटीआई का पूरा का पूरा अर्थ है industerial training institute जिसको हम हिन्दी मे औधोगीक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से भी जानते है ।

जैसा की हम जानते है की आसानी से किशि भी फेक्ट्री मे भी रोजगार नहीं मिल पाता है जिसके करना आम मजदूर श्रेणी के लोगो को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है । इसलिए आईटीआई मे जो भी पास होता है उसको औधोगिक क्षेत्र के लिए सही सही काम करने वाला माना जाता है । इसलिए आईटीआई मे औधोगिक को जोड़ा गया है ।

ट्रेनिंग का अर्थ यहा पर छात्र को शिखाया गया काम है यहा पर जो भी औजारो की जानकारी दी जाती है । उसके आधार पर ही आईटीआई पास किया छात्र छात्रा अपने जीवन मे किशी भी कंपनी मे काम कर पाते है ।

आईटीआई का दायरा

आईटीआई की ट्रेनिंग लेने के लिए देश मे किशि भी कोने मे आवेदन किया जा सकता है साथ ही पास होने के बाद कोई भी देश के किशि भी कोने मे किशी कंपनी मे काम कर सकता है ।

आईटीआई की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE इसके बारे मे भी अधिक जानकारी मिल सकती है जो भी राजस्थान से आईटीआई कर रहा है उसको इस सरकारी वैबसाइट से पूरी जानकारी मिल सकती है ।

आईटीआई परीक्षा

जैसा की परीक्षा को पास करने के बाद ही किशी भी क्लास को पूरा माना जाता है जैसा की इस बार कोरोना वाइरस की महामारी

के चलते हुये सभी एक्जाम को स्थगित कर दिया गया । अब एक्जाम फोरम आईटीआई के फाइनल ईयर के भराए जाने लगे है

एनसीवीटी आईटीआई बोर्ड ज़्यादातर अपने आईटीआई केंद्र के ट्रेनियों को एक्जाम जुलाई से अगस्त के महीने मे लगाता है।

सभी छात्रों को देश मे एक समान परीक्षा देनी होती है । जिससे की तकनीकी शिक्षा का महत्व बराबर बना रहे ।

आईटीआई परीक्षा नवम्बर 2020-ITI EXAM NOVEMBER 2020
आईटीआई परीक्षा नवम्बर 2020-ITI EXAM NOVEMBER 2020

आईटीआई का परीक्षा टाइम टेबल नवम्बर 2020

अब चुकी आईटीआई मे परीक्षा का आयोजन होना है जैसा की 11 नवमबर 2020 तक आईटीआई मे एक्जाम फोरम भरे गए है ।

जिनका हाल ही मे परीक्षा टाइम टेबल जारी किया है एनसीवीटी बोर्ड ने जो इस तरह से है ।

इस परीक्षा के टाइम टेबल के अनुसार अभी केवल उन छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी जो की केवल फाइनल ईयर मे है यानि की अपनी आईटीआई के अंतिम साल मे है ।

जैसा की हाल मे जो आईटीआई एक्जाम का टाइम टेबल जारी किया गया है वो इस प्रकार से है ।

जैसा की आईटीआई एनसीवीटी बोर्ड के जरिये किशी भी समय आईटीआई एक्जाम का प्रोग्राम बदला जा सकता है । इसलिए अंतिम निर्णय आप सभी आईटीआई की सरकारी वैबसाइट पर आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल से ही जांच लेवे ।

आईटीआई एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन

जैसा की हमने पहले देखा की गत नवम्बर में आईटीआई की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे साधारण रूप से केवल इंजीनियरिंग ड्राइंग का ही पेपर लगा था

साथ ही काफी लोग कोरोना के कारन पेपर नहीं दे पाए थे जिससे उनको अब लगा की शायद उनकी साल अब ख़राब हो गया है क्योकि समय रहते आम छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। इस कारण से आईटीआई बोर्ड एक बार फिर से छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया है जिसमे आसानी से वे अपना एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे और परीक्षा दे सकेंगे। आईटीआई के आवेदन एग्जाम फॉर्म के चालू हो गये है जिसकी अंतिम दिनांक २५ जनवरी २०२१ रखी गयी है।

आईटीआई परीक्षा पेपर

जैसा की हाल ही में साल 2022 के पहली अगस्त से होने वाली परीक्षा जिसमे प्रैक्टिकल की डेट एक अगस्त से चार अगस्त तक दी है l आईटीआई परीक्षा | ITI EXAM |

इसके बाद होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में भी बड़ा बदलाव किया गया है जैसा की आईटीआई की परीक्षा जिसमे पहले थ्योरी ,वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग के पेपर होते थे

साल 20 22 में परीक्षा देने वाले छात्रो को पहले भी बड़ा लाभ मिल चूका है लोक डाउन का जिसमे उनको मात्र परीक्षा में उपस्थित होने से ही आसानी से कम नमबर आने के बाद भी पास कर दिया है l

इस तरह अब भी नाम मात्र के नमबर आने के बाद भी आसानी से पास कर दिया जायेगा जिसमे ऑनलाइन एग्जाम भी एक दिन में हो जायेगा l

Online Cbt exam

जैसा की हमने देखा है अब तक आईटीआई के होने वाले एग्जाम में cbt एग्जाम में थ्योरी और वर्कशॉप केल्कुलेशन और एम्पलोअबिलिटी का ही टेस्ट होता था

जो अब होने वाले एग्जाम में इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम भी ऑनलाइन होगा जिसमे सबसे अधिक फायदा ये हुआ है कि अब ऑफलाइन एग्जाम आईटीआई में केवल प्रैक्टिकल ही होगा

छात्र आसानी से अब आईटीआई के एग्जाम दे पायेगे ऑनलाइन होने वाली एग्जाम की प्रणाली से आसानी रहेगी आने वाले रिजल्ट में भी शीघ्रता हो पायेगी l

आईटीआई में अब स्किल ट्रेनिंग करने में भी सुविधा हो पायेगी अधिक से अधिक देश के युवा आईटीआई करके स्किल बन पायेगे l

आर्टिकल का उद्देशय

इस आईटीआई की जानकारी देने के आर्टिकल का उद्देशय सभी आईटीआई करने वाले छात्रों को सही सही एक्जाम फोरम भरने के बारे मे बताना है ।

जिससे की समय रहते सब आईटीआई करने वाले छात्रों को आईटीआई परीक्षा की जानकारी मिल जाए । जिससे की सब परीक्षा मे भाग ले सके ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *