2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा

2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा,किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा लोन बड़ी खबर

2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा

किसानो को किशी भी तरह से राहत देने के लिए सरकार ने हर प्रयास किया है जिसमे से ही पहला प्रयास है आत्म निर्भर भारत अभियान(Atamanirbhar Bharat Abhiyaan ) के तहत विशेष आर्थिक पैकेज (Economic Package ) मे किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card ) के तहत 2 लाख करोड़ का लोन देने का निर्णय लिया गया है । 2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा

जैसा की केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बताया है की अब तक कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये अब तक 11.48 लाख किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीकृत हो चुके है

  • वितमंत्री निरमला सीता रमन ने एक बड़ा आर्थिक पेकेज की घोषणा लोक डाउन मे की है ।
  • इस पेकेज मे से ही किसानो को आर्थिक सहायता 2 लाख करोड़ की दी जाएगी
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन भी दिया जाने लगा है सभी पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को
  • जिससे की किसान आसानी से अगली फसल की तैयारी कर सके ।
  • किसान को 1.60 लाख का बिना गारंटी का लोन मिल जाएगा
  • जिससे किसान खेती के लिए सभी तरह के खाद बीज ले सकेगा
  • किसान को लोन राशि की किस्त मे भी राहत दी गयी है ।
  • ये मिलने वाला लोन किसान को साल भर के लिए 3 से 4 % ब्याज पर मिलेगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश के किसानो की सबसे बड़ी योजना कही जाने वाली योजना पीएम किसान योजना मे पंजीकृत किसान ही केसीसी लाभ ले पाएगे

  • pmkisan.gov.in
  • एक सरकारी वैबसाइट है इस पर किसान आसानी से अपना पंजीकरण कर सकता है ।
  • केवल उसके पास आधार कार्ड और बैंक खाते के साथ जमीन नामित होने के डोकोमेंट होने चाहिए
  • किसान अपनी जनाकारी को ऑनलाइन दर्ज करने के बाद उस डाटा को राज्य सरकार वेरिफ़ाई करती है ।
  • जिसके बाद केंद्र सरकार किसान को लघु किसान की श्रेणी मानकर पीएम किसान सम्मान निधि का हकदार मानती है।
  • इस डाटा के आधार पर ही किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है की लाभार्थी लघु किसान है।
  • मिलने वाले लाभ राशि 6000 रुपए सालाना भी FTO के किसानो के बैंक खातो मे जमा की जाती है ।

इस लोक डाउन मे किसानो को आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत ही लोन योजानाओ मे लोन जल्द से जल्द दिया जा रहा है ताकि किसान की जो क्षति लोक डाउन के कारण हुई है उसको पूरा किया जा सके किसान और आम जन को लोन दे कर आर्थिक सहायता दी जा सके जिससे की वो बाजार की हालत को सुधारने मे अहम भूमिका निभा सके क्योकि अधिकांश उद्धोग भी कृषि पर ही आधारित है।

2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा

आर्टिकल का उद्देशय

किसानो को कैसे मिलेगा 2 लाख करोड़ का लोन सरकार ने कर दी है घोषणा जिसके अनुसार किसान अपने सिचित भूमि पर कैसे खेती करने के संबन्धित लोन ले सकता है कैसे कैसे सरकार किसानो को इस कोरोना महामारी मे भी मदद कर रही है जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास किया है

जिससे सभी सीमांत और लघु किसान इसका लाभ ले सके समय रहते इस योजानाओ मे अपना आवेदन कर लाभ ले सके की जानकारी इस आर्टिकल से दी गयी है इसको शेयर कर हर किसान तक पहुचा कर सभी किसान जिनको कोरोना के कारण हानी हुई है जानकारी देने का प्रयास करे जिससे उनके सामने आई आर्थिक समस्या को भी दूर किया जा सके ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *