ग्रामीण शोचालय सूची मे अपना नाम कैसे चेक करे -Gramin Shochay List 2020

ग्रामीण शोचालय सूची मे अपना नाम कैसे चेक करे -Gramin Shochay List 2020 online check ,Pradhan mantri swachcha bharat mission

भारत देश जैसा की गांवो का देश है जिसमे असख्य धर्म जातिया है जिसके कारण अनेकों नागरिकों के

खाने पीने रहने का अलग अलग तरीका है जैसा की हम बात करे तो हमारे देश मे खेत खलिहान मे ही ग्रामीण लोग सोच जाना अच्छा मानते है की सोच जाने से खेत की उर्वरकता बढ़ेगी और फसल अच्छी होगी जिसके कारण गांवो मे कोई भी शोचल्या निर्माण की बात तक नहीं सोची जाती है लेकिन जैसे जैसे शिक्षा का प्रसार हुआ और लोगो मे जानकारी आई की खुले मे शोच जाने से अनेकों जहरीले किटाणु हमारे खाने पीने के समान पर आ जाते है जिससे अनेकों बीमारी फैलती है।

इसलिए ही देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन को शुरू किया और जन जागरण किया जिससे सारे देश मे स्वच्छता की लहर आ गयी गली मोहल्ले बाजार मे सब जगह सफाई अभियान का ही बोल बोला नजर आया इसमे कुछ पिछलग्गू नेता अभिनेता भी अपने आप को इस अभियान मे अपने आप को हीरो बनाने के लिए पहले कचरा बिखेरा झाडु लगाते नजर आए

अभियान मे मुख्य भूमिका निभाई है शोचालया बनवाने के अभियान ने जिसमे शोचल्या बनवाने के आवेदन करने वाले को 12000 रुपए की राशि शोचलया को बनाने के लिए दिये जाते है

ग्रामीण शोचालय सूची मे अपना नाम कैसे चेक करे

इस योजाना का लाभ मिला है या नहीं इसकी लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले हमको स्वच्छ भारत अभियान की वैबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक क्लिक करेगे

अब इस पन्ने मे view पर क्लिक कर देना है जिसमे अगला ऑप्शन आ जाएगा

इस तरह से जो अगली लिस्ट आएगी उसमे वर्षवार से शोचालाया की लिस्ट आ जाएगी

स्वच्छ भारत मिशन के अनुसार जो हमको शोचालाया निर्माण की राशि जारी की गयी है उसकी जानकारी भी मिल जाएगी ।

सरकारी वैबसाइट स्वच्छ भारत मिशन की https://sbm.gov.in/sbmReport/Report/Physical/SBM_TargetVsAchievementWithout1314.aspx

प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का ये प्रोग्राम देश मे ही नहीं विदेश मे भी देश को नई पहचान दिला रहा है । जिससे भारत देश को सारे देश बड़े ही अच्छे नजरिए से देखने लगे है ।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्तिकल से जानकारी देने का प्रयास किया है की आम जन को भी स्वच्छ भारत मिशन का लाभ

कैसे मिल सकता है इसके लिए उसको कैसे अपना आवेदन ऑनलाइन करना है साथ ही कैसे आने वाली लिस्ट मे जानकारी लेनी है की उसका नाम लाभार्थियो मे आया है की नहीं

अगर पाठक पूरी जानकारी इस आर्टिकल से नहीं ले पाते है या ले पाते है तो comment बॉक्स मे भी कोई भी सवाल जवाब कर सकते है इसके साथ ही सरकार की वैबसाइट से भी आसानी से जानकारी मिल जाती है की किस तरह से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है उसके टोल फ्री नमबर से भी आम जन को जानकार मिल जाती है ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *