प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020| Pradhan Mntri Awas Yojana List (Rural +Urban) in Hindi

प्रधान मंत्री आवास योजना

देश भर मे काफी लोगो के पास पक्के मकान नही है इसलिए पीएम ऑफिस ने एक योजना बनाई

जिसके तहत आम आदमी को पक्का मकान मुहैया कराने का अभियान चलाया गया इस योजना मे शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के निवाशियों को समान तरीके से योजना का लाभ देने का प्रयास किया गया है जैसा की इस योजना के लिए पीएम ऑफिस ने एक वैबसाइट भी बनाई है जिसको pmay.gov.in नाम दिया गया है। जीवन बीमा -JIWAN BEEMA

इस योजना मे शामिल होने की शर्ते

  • पीएम आवास योजना मे शामिल होने के लिए व्यक्ति उस जगह का निवाशी होना चाहिए
  • उसकी आय इन्कम टेक्स के दायरे मे नहीं होनी चाहिए
  • उसका अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए
  • व्यक्ति को पीएम आवास योजना मे फोरम भरा जाना चाहिए
  • पॅचायत सूची या वार्ड नाम लिस्ट मे नाम भी होना चाहिए
  • किशि तरह के कानूनी अपराध मे लिप्त नहीं होना चाहिए

योजना मे आवेदन का तरीका

  • ऑनलाइन आवेदन -वैबसाइट पर सभी डोकोमेंट्स को अपलोड कर सबमिट कर पंजीकरण करके
  • ऑफलाइन आवेदन – फोरम को भर कर डोकोमेंट्स को जमा कराकर

प्रधान मंत्री आवास योजना मे नाम कैसे देखे शहरी और ग्रामीण

अब जब हमने आवेदन तो कर दिया लेकिन कैसे जाने की हमारा किया गया आवेदन सफल रहा की नहीं हमको योजना मे लाभ मिल पाया है की नहीं इसके लिए हमको पीएम आवास योजना मे अपना नाम देखना होगा की किस तरह से हम नाम देखे अपना लिस्ट मे शहरी हो या ग्रामीण

  • सबसे पहले ऑनलाइन तेयार की गयी लिस्ट मे नाम जाँचना है ।
  • इसके लिए हमको सरकारी वैबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक है HERE
  • जब इस लिंक को खोलेगे तो आए हुये खाली जगह मे हम रजिस्टेसन (RAGISTATION )नमबर डालना होगा
  • SUBMIT करने के बाद एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे हमारा नाम सामने आ जाएगा
  • यदि स्वीकार कर लिया गया है तो अस्वीकार होगे तो नाम नहीं आएगा
  • शहरी और ग्रामीण दोनों का पता इस तरह से चल जाएगा

रजिस्टेसन नमबर नहीं होने पर नाम कैसे देखे

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|
  • हमने पीएम आवास योजना मे अपना फोरम तो भरा लेकिन किशी कारण से नंबर खो गया
  • अब कैसे जाने की फोरम स्वीकार होने पर लाभ सूची मे नाम आया है की नहीं लाभ मिलेगा या नहीं
  • अब दिये गए लिंक HERE पर क्लिक करना है आए हुए पन्ने को देखना है
  • जिसमे दाये और मे Advsnce का option आएगा
  • इस पर क्लिक करना है औरे खुले हुये ऑप्शन मे मांगी गयी जानकरिया भरनी है।
  • जिसमे हमको राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,नाम और जिस योजना मे आवेदन किया है जैसे पीएम आवास योजना शहरी या ग्रामीण और साल जैसे 2019-20
  • जिसमे सब जानकारी मांगने भर जाने पर पर सुमित कर देगे तो एक लिस्ट download हो जाएगी
  • इसमे हम अपना नाम देख लेगे की हमारा नाम लाभ सूची यानि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण मे स्वीकार किया गया है की नहीं

आधार कार्ड से जाने पीएम आवास योजना मे अपना नाम जाने

जब माना की हमने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे आवेदन किया है जिसमे हमारा आवेदन स्वीकार हुआ है की नहीं जानने के लिए हमको दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|

पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट

इस योजना मे अब हम आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020| को आसानी से देख पाएगे

दोस्तो आपको हमारे जरिये दी गयी जानकारिया कैसे लगी कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और ज्यादा से ज्यादा फेस्बूक ,व्हाट्स अप से शेयर करे ताकि सबको प्रधान मंत्री आवास योजना सूची कैसे देखे की जानकारी मिल जाए

जो जानकारिया पढ़ना जरूरी है उनका लिंक भी देने जा रहे है । जो इस प्रकार है

उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना सूची

इस तरीके तरीके से हम आसानी से देख सकते है उत्तर प्रदेश की पीएम आवास योजना की शुची चाहे वो शहरी देखनी है या ग्रामीण जो भी अपना नाम देखना चाहते है उनको आसानी से मिल जाएगी अपने शहर और गाँव की पीएम आवास योजना की लिस्ट 2020

जिनको पता लग जाएगा की उनका नाम आ गया है राधन मंत्री आवास योजना मे तो वो आसानी से बैंक से भी लोन आदि की किस्तों की बात कर लेगे

पीएम आवास योजना जैसा की देश के सभी राज्यो के लिए बनाई है जिससे की हर आम आदमी को अपना पक्का मकान देने का पीएम आवास योजना का उद्देश्य पूरा हो सके।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *