प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त जानकारी – Pm Kisan Yojana 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त जानकारी – Pm Kisan Yojana 2020 ,कृषक पीएम पेन्सन की पूरी जानकारी कैसे हो

पीएम किसान योजना

जैसे जैसे किसानो को योजना बनाकर खेती के विकास की योजना बनाई गयी ज्यो ज्यो

ही बिचोलीयों ने किसानो के हक को अपना हक बनाना शुरू कर दिया था भारत देश मे किसानो की सख्या लगभग आबादी का 75 % है जिसके कारण देश के किसानो का सबसे ज्यादा योगदान होता है जिसमे किसान को देश की अर्थ व्यवस्था का आधार होती है । बिना ब्याज के लोन किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने

  • किसानो को साल मे 6000 रुपये देने की योजना को चलाया गया की किसानो सीधा लाभ दिया जा सके ।
  • किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त जानकारी – Pm Kisan Yojana 2020 भी चलाई है ।
  • जिसके कारण किसान अब खुद अपने किसान होने का पंजीकरण कर सकते है ।

प्रधान मंत्री जी के जरिये किसानो को एक तरह से सम्मान योजना के जरिये आर्थिक लाभ उस समय के लिए दिया जा रहा है जब किसानो की फसल नहीं चलती है या उसकी फसल बिक चुकी होती है और उसके पास खर्चे को किसी तरह का पैसा नहीं रह पाता है l

एक तरह से ये कह सकते है की लघु किसानो की समय समय पर मदद करने के लिए ही pm kisan योजना को चलाया जाता है जिससे की अन्नदाता को साहुकारो के चंगुल से बचाया जा सके l

pm-kisan-samman-nidhi-jqanakari

पीएम किसान पंजीकरण कैसे करे

किसानो के सामने अब तक ये समस्या थी की अपने आप को किसान बताने के लिए उनके पास कोई

साधन नहीं था ग्राम पंचायतों मे बिना पहचान के किशि का काम नहीं हो पाता था जिसके चलते किसानो को उनके हक का खेती का बीज ,खाद जो सरकार देती थी सही सही दामो मे नहीं मिल पाता था अब किसान को अपने आप को किसान बताने के लिए ही पीएम किसान पोर्टल को बनाया गया है ।

किसान हेल्पलाइन नमबर

योजनाओ का लाभ सभी सीमांत योग्य किसानो को मिल पाये इसके लिए पीएम किसान पोटल अपर जो चलते हुये चित्र केऊपर नमबर दिखते हैपीएम किसान हेल्प लिने नमबर के नाम से जाना जाता है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश के किसानो को मिलने वाली योजना जो की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना जाता है । किसको मिल सकती है योजना लाभ तो बात करते है

pm kisan samman nidhi yojana का लाभ अब लेने के लिए भी पंजीकरण आसानी से मोबाइल फ़ोन से किया जा सकता है l जिससे kisan को बड़ी सुविधा मिल है l

जिसके कारण किसान आसानी से लाभ योजना का आवेदन अपने घर से ही भर सकता है l

किसान क्रेडिट कार्ड

किसानो को फसल को बोने के लिए पैसा को उपलब्ध करने के लिए पीएम किसान योजना मे एक फोरम

भी दिया है साथ मे आदेश की इस फोरम को भरकर बैंक मे जमा करने पर किसानो को केवल 14 दिनो मे किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा । CM LOAN ONLINE 5 KARD YOJANA-मुख्यमंत्री लोन ऑनलाइन 5 करोड़ योजना -2020

किसानो को मिलने वाला क्रेडिट कार्ड का लाभ भी बता दिया है की किसान तीन लाख की रकम को केसीसी के जरिये बिना ब्याज पर ले सकते है जिसमे अगर किसान नियमानुसार अपनी किस्तों के जरिये एक साल के दोरान तीन लाख की रकम को लोटा देता है तो उसको किशि भी तरह का ब्याज और लोन की प्रोसेस करने की फीस नहीं देनी होगी ।

pm किसान योजना लेटेस्ट क़िस्त

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी के अनुसार अब गात २५ दिसम्बर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो को पं किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं क़िस्त जारी कर दी है जैसा की किसान योजना में अब तक किसानो को जो राशि उनके खातों में भेजी गयी है वो लगभग 18000 करोड़ रूपये है।

जो की एक आकलन के अनुसार ९ करोड़ किसानो के खातों में भेजे जा चुके है। जैसका की जानकारी में आया है की अब तक ये राशि किसानो के खातों में भी जमा हो चुकी है।

जिससे की जो भी किसान अनपढ़ या कम पढ़े लिखे है अब से अपनी पं किसान सम्मान निधि राशि के न मिलने की शिकायत कर सकते है। इसके लिए किसान सीधा ही 011 -24300606 पर कॉल कर सकते है इसके आलावा कृषि मंत्रालय ने किसानो की समस्या को सुनने के लिए अन्य संपर्क सूत्र भी दिए है जिसके जरिये किसान अपनी पं किसान सम्मान निधि राशि न मिलने की जानकारी भी कर सकता है।

किसान सम्मान निधि न मिलने पर कॉल करे

जैसा की हमने कई बार देखा है की कोई एक टोल फ्री नमबर किसी भी कारण से ख़राब हो जाता है जिससे किसान भाई अपनी समस्या को नहीं बता पाते है।

इस समस्या के समाधान के लिए अब किसानो की मदद के लिए कई टोल फ्री नमबर जारी किये गए है। जैसा की

इन सब नमबर पर किसान किसी भी समय अपने पं किसान सम्मान निधि राशि नहीं मिलने का कारण जान सकता है। आवेदन में पायी जाने वाली कमी को भी दूर कर सकता है जिससे की उसका समय पर निदान किया जा सके साथ ही किसान को मिलने वाली लाभ राशि से वंचित नहीं होना पड़े l

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानो को अवश्य रूप से मिले इसलिए ही उनके बैंक के खाते में ही योजना लाभ को नेफ्ट के जरिये भेजा जाता है l

जिससे किसान को किसी भी अधिकारी या बिचोलिये का सहारा न लेना पड़े l

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *