फ्री यात्रा योजना – FREE YATRA YOJANA

फ्री यात्रा योजना – FREE YATRA YOJANA ,निशुल्क यात्रा योजना ,मुफ्त यात्रा योजना ,बिन किराया यात्रा योजना ,बिन टिकट यात्रा योजना ,

यात्रा (TRAVEL)

हम आये दिन किशी न किशी काम से एक जगह से दुशरे जगह पर आते जाते है जिस कारन

से हमको कोई न कोई वाहन को काम में लेना होता है चाहे वो निजी यानि अपना हो या किशी दुशरे का खुद का है तो उशको चलाने के लिए पेट्रोल भरवाना होता है साथ ही उशकी मरम्मत में भी खर्चा करना होता है जिसमे भी पैसा खर्च होता है जो हमको चुकाना होता है इसके अलावा जब हम जाते है किशी दुशरे वाहन से एक जगह से दुशरे जगह तो हमको किराया देना होता है किराया दुरी के अनुसार घटता बढता है एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाना ही यात्रा कहलाता है जो चाहे हम अपने साधन से करे या फिर किशी दुशरे के से

पुराने समय में यात्रा

जैसा की हमने देखा या सुना है की हमारे बुजुर्गो ने पदयात्रा की जो एक शहर से दुशरे शेहर

अपने साथियों की टोली में चला करते थे जैसा की व्यापारी लोग जो एक समूह बनाकर एक शहर से दुशरे शहर जाया करते थे वो अपनी शुरक्षा को देखते हुए दिन में सफ़र करते थे साथ में अपने कुछ रक्षक भी रक्खा करते थे इसके अलावा कुछ धार्मिक यात्राये भी की जाती थी जिनका भी दल एक स्थान से दुशरे स्थान को रवाना होता था

अब बात आती है आजकल होने वाली यात्रा की तो जैसा की हम अपने काम के लिए जयादातर सरकारी रेल या बस का ही उपयोग करते है जिश्मे हमको किराया अदा करना होता है लेकिन यदि सरकार चाहे तो ये किराया माफ़ भी किया जा सकता है जैसा की दिल्ली की सरकार ने किया है जैसा की जानकारी में आया है की देनिक आने जाने मेंकाम आने वाली बसों को बिलकुल फ्री कर दिया है जिशको हम महिला फ्री बस यात्रा के नाम से जानते है

महिला फ्री बस यात्रा

दिल्ली सरकार ने आस पास शहर में जाने आने के लिए महिला विशेष से टिकट के पैसा ना लेना का योजना सभी सरकारी बसों में चला रक्खी है जिसके कारन महिलाये बिना किराया दिए ही एक जगह से दुशरी जगह पर आ सकती है चुकी महिलाओ की ज्यादातर खुद की कोई भी आमदनी नहीं होती है जिसके कारन वो अपने माता पिता से मिलने जाने या फिर अपने जरुरी कामो से जाने में किराया न होने के कारण संकोच करती थी लेकिन अब जैसा की अरविंद केजरीवाल जी ने महिला विशेष की पीड़ा का ध्यान करके महिलाओ की यात्रा को निशुल्क कर दिया जिसके कारन उनको आना जाना और गरीब असहाय माता ,बहिनों को जरुरी काम में करने को मिले

चुनावी यात्रा में फ्री यात्रा का योगदान

जैसा की आम यात्रा में महिला की किराये की समस्या का समाधान करने के कारन दिल्ली के चुनाव में होने वाली आप पार्टी की जीत का आकडा भी महिलाओ की फ्री यात्रा से लगाया जा रहा है क्योकि महिलाये वोट घर पर रहने के कारन जरुर करती है जो की केजरीवाल सरकार ने महिलाओ को फ्री यात्रा की सोगात दी

जिसके कारन महिलाओ ने सुनने में आया कि अपनी वोट केजरीवाल को ही दिया जिश्के कारन भारी चुनावी संघर्ष होने के कारन भी दिल्ली की कुल 70 सीटो में से 63 सीटो पर आप पार्टी को अपने चुनाव में जीत मिली

फ्री यात्रा योजना - FREE YATRA YOJANA
फ्री यात्रा योजना – FREE YATRA YOJANA

फ्री यात्रा कितने तरह की होती है ?

कैसे ले 3लाख का लोन क्लिक करे

अस्थिकलश यात्रा योजना

जैसा आजकल कोरोना महामारी की दूसरी लहर कारण रोजाना काफी मात्रा में मौते हो रही है साथ ही लोक डाउन के कारण अब आने जाने के सभी के सभी साधन भी बंद है जिससे आम आदमी के परिजन गुजर जाते है तो उनकी अस्थियो का गंगा जमुना में विषर्जन करना भी बड़ी चुनौती बन गया है।

इस बात को देखते हुए राजस्थान की सरकार ने राजस्थान पथ परिवहन निगम के जरिये एक बड़ी योजना को चलाया है जिससे की आम आदमी अपने परिजन की अस्थियो को निः शुल्क अस्थिकलश यात्रा योजना के जरिये गंगा जमुना हरिद्वार जहा भी जहा भी विसर्जन करना चाहे कर सकता है।

योजना का लाभ लेने के लिए ई -मित्र के जरिये अस्थिकलश यात्रा पंजीकरण करना होता है जिसके बाद अस्थि विसर्जन यात्रा का निः शुल्क टिकट को राजस्थान राज्य पथ परिवहन के जरिये जारी किया जाता है।

फ्री यात्रा परीक्षार्थी योजना

जैसा की हम जानते है आजकल कोई भी नोकरी की परीक्षा देनी हो या किसी प्रवेश परीक्षा साधारणतया दूसरे शहर मे ही परीक्षा केंद्र आता है ऐसे मे बेरोजगार आदमी को जहा अपना दाना पानी का जरूरत रहती है पैसो की ।

ऐसे मे उसको दूसरे शहर जाने के लिए भी परीक्षा देने जाना होता है जैसा की जयपुर का परीक्षार्थी कोटा अपनी नोकरी की परीक्षा देने जा रहा है ऐसे मे आम आदमी को बड़ा किराया अदा करना जिसका जुगाड़ करना उसको बड़ा भरी काम होता है ।

अब देश मे होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निः शुल्क यात्रा पास जारी किया जाता है जिसमे परीक्षार्थी अपना परीक्षा का प्रवेश पत्र यानि की एड्मिट कार्ड से निः शुल्क यात्रा का रजिस्टेशन कर सकेगा

आसानी से इस पास को बस या रेल विभाग से जारी करवाके परीक्षा मे निः शुल्क यात्रा योजना से भाग ले सकेगा । इस योजना के कारण जो भी युवा दूर दूर तक एक्जाम देने नहीं जा पाते थे अब आसानी से बिना किराया खर्च किए जा सकते है जिससे बेरोजगार युवा आर्थिक रूप से कमजोर होने पर भी अपने सभी परीक्षा के पेपरो को दे पाएगे ।

आमजन मे अब किसी एक वर्ग को फायदा न होकर सभी के सभी वर्ग के छात्रो को फायदा होगा । समान रूप से आमजन के सभी बालको को नोकरी जैसे एक्जाम देने का अवसर मिलेगा ।

सीनियर सिटिजन यात्रा योजना

जैसा की नाम से पता चल रहा है की देश में जो भी बुजुर्ग है उनका मन बड़े बड़े तीर्थ करने का होता है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजस्थान की सरकार ने आम आदमी जो की 60 साल की आयु प्राप्त कर चुका है l

योजना चलाई है जिसका नाम है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान देव स्थान विभाग की और से राज्य के वरिष्ठ नागरिको को रेल व् हवाई जहाज के जरिये निः शुल्क यात्रा कराइ जाएगी

इस तरह सेबुजुर्ग व्यक्ति को सरकार ने तीर्थ योजना का लाभ दिया है l

यात्रा योजना २०२२

हाल ही में राजस्थान की सरकार ने साल २०२२ में बीस हजार लोगो को यात्रा लाभ देने का निर्णय लिया है जिसमे दो हजार को हवाई यात्रा करायेगे और 18 हजार को रेल यात्रा करायेगे

तीर्थ यात्रा योजना का बजट भी अब 13 करोड़ से बढाकर 30 करोड़ किया है जिससे अब 10 हजार के बजाय 20 हजार वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ स्थानों की यात्रा को कराया जा सके l

इस आवेदन में दिए परिचितों को वरिष्ठ नागरिक के साथ कोई भी परेशानी होने पर सूचित करने के उद्देश्य से लिए जाते है l यात्रा योजना में नेपाल के काडमांडू के मंदिर को भी शामिल किया गया है l

तीर्थ यात्रा में आयु गणना

जैसा की राजस्थान के देव स्थान विभाग निः शुल्क तीर्थ यात्रा करवाता है इसके लिए आयु की गणना 1 अप्रैल २०२२ को आधार मानकर करते है l

आवेदक 60 साल का होना चाहिए साथ ही वह राजस्थान का निवासी भी होना चाहिए l आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 1962 से पहले का होना चाहिए

इस तरह से जिन वरिष्ठ नागरिको की आयु 60 साल से अधिक है वे ही आवेदन के पत्र है साथ ही जिन्होंने कोरोना वेक्सिन भी लगवाई है इस बात की जानकारी भी देनी होती है l साथ ही रेल या हवाई सफर में उनको की भी तरह की को परेशानी नहीं है इस बात का भी स्वय का घोषणा पत्र देना होता है आवेदन के समय l

मेडिकल सर्टिफिकेट

जैसा की देव नारायण वरिष्ठ जन तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ जन को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी देना होता है है की व् शारीरिक रूप से यात्रा करने में सक्षम है l

इस मेडिकल फॉर्म को सरकारी चिकित्सक से स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर हस्ताक्षर करके देव स्थान की website पर अपने आवेदन के साथ upload करना होता है l

तीर्थ यात्रा चयन शर्ते

बात आती है की किन व्यक्तियो का चयन किया जाता है यात्रा के लिए

सबसे पहले तो इस बात को देखा जाता है की यात्रा करने वाले ने पहले तो यात्रा नहीं की है इसके अलावा देव स्थान यात्रा योजना शर्त है की यात्रा करने वाला व्यक्ति ने अपना जीवन भिक्षा वृति में तो जीवन नहीं बिताया है l उनको भी इस यात्रा योजना में योग्य नहीं माना जाता है l

इन सभी शर्तो का पालन करने वालो को वरिष्ठ जन निः शुल्क यात्रा योजना में शामिल किया जाता है l

यात्रा वाले स्थान

जैसा की हाल ही में 10 जुलाई तक देवस्थान विभाग जो तीर्थ यात्रा के आवेदन करवाये जा रहे है उनमे एक दर्जन से अधिक देवस्थान है जहा पर वरिष्ठ जन को रेल या हवाई जहाज की जरिये यात्रा करवाई जाएगी l

की यात्रा की जा सकेगी इस यात्रा के लिए यात्रियों के अनुसार अलग अलग रूट भी बनांये गए है तीर्थ यात्रा रेल रूट जयपुर , जोधपुर ,उदयपुर ,कोटा , भरतपुर , बीकानेर व् अजमेर से बनाया जायेगा

ये कहे की तीर्थ यात्रा में चयन हो जाने पर अपने वरिष्ठ जन को अपने पास के रेल या वायुयान के रूट पर पहुचाना होता है जिसके बाद में देवस्थान यात्रा योजना के कर्मचारी वरिष्ठ जन को अपने दिशा निर्देशन में तीर्थ यात्रा करवाते है l उनको समय समय पर नास्ता भोजन आदि सभी का प्रबंध तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत किए जाता है l

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *