5100 करोड़ रुपए मिलेगे किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने ,राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,छत्तीशगढ़ किसान योजना
बजट
देश के कृषि प्रधान होने के कारण सरकारो ने किसानो को बजट मे विशेष स्थान दिया है जैसा
की किसानो को बारी बारी से मोसम की मार या बाजार की मार झेलनी पड़ती है जिसका सीधा असर उसकी आमदनी पर पड़ता है जिसके कारण किसान दिन हिन बना रहता है किसानो की आय को दुगुना करने की घोषना सरकारो ने कर दी है जिसका फायदा देने के लिए ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलायी गयी थी 5100 करोड़ रुपए मिलेगे किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे सभी सीमांत किसानो को जोड़ा गया था ।
- जिसमे 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानो को योजना मे सामील किया
- साथ ही उनको साल के 6000 रुपए की राशि दी ।
- इसके अलावा किसानो को 3 लाख का फसल बोने के लिए ऋण देने की
- केसीसी के जरिये भी घोसना कर दी गयी ।
- जिसके तहत मात्र 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देने का भी आदेश
- बैंको को दिया जा चुका है ।
- इसके अलावा भी जैसे उत्तरप्रदेश किसानो का गढ़ कहे तो कोई गलत बात नहीं होगी ।
उत्तरप्रदेश के किसान संख्या अधिक होने के कारण योजना का सबसे अधिक लाभ भी ले रहे है किसान योजना को शख्ती से लागु किया गया है इसके लिए टोल फ्री नमबर की सेवाएं भी चलाई गयी है जिसके जरिये किसान अपनी अपनी योजना में आवेदन करने की समस्या का समाधान भी ढूंढ सकते है।
जिससे की समय रहते सभी किसान योजना का लाभ ले सके सभी आवेदन कर सके।
किसानो को 5100 करोड़ की योजना
किसानो को बड़ा लाभ देने के लिए ही राज्य सरकारो ने बड़ा बजट खेती के लिए दिया है जैसा की हाल ही मे 3420 करोड़ के बजट की घोषणा राजस्थान की गहलोत सरकार ने की थी । अब चुकी किसानो के लिए बजट की बारी जब भूपेल सरकर की आई है तो छत्तीशगढ़ की भूपेल सरकार ने किसानो के लिए 5100 करोड़ के बजट की घोषना की है ।
- भूपेल सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना चलायी है ।
- जिसमे किसानो को धान के अंतर की राशि मिलेगी ।
- किसानो को अधिक लाभ देने की योजना बनाई है।
- जिसके कारण बाजार मे भाव कम रहने पर किसानो को धान अंतर की राशि दी जाएगी ।
- छत्तीशगढ़ की सरकारी वैबसाइट का लिंक है HERE
किसान योजना
किसानो को विशेष रूप से खेती को लाभ कारी बनाने के लिए बघेल सरकार 5100 करोड़ रुपए किसानो को देगी जैसा की किसानो के बजट मे घोषणा की गयी है इसके अलावा भी जनमानस की योजनाए बनाई है जैसे की

- जिसमे छत्तीश गढ़ मे मलेरिया की रोकथाम का कार्यक्रम भी मुक्त बस्तर नाम से चलाएगी ।
- साथ मे युवाओ के लिए नो पोलोटेक्निल महाविधालयों की खोलने की घोषणा की है ।
- युवा महोत्सव भी मनाया जयेगा ।
- महतारी योजना के लिए और आंगनबाड़ी योजना के लिए भी बजट मे धन दिया है
- ताकि शुशुओ की देखभाल को ठीक तरह से किया जा सके माता और शुशुओ को पोषण युक्त भोजन मिल सके ।
- सभी नागरिकों को जल्द से जल्द रासन कार्ड बनाकर दिये जाएगे ताकि
- आमजन को मिलने वाली रासन सामग्री आसानी से मिल सके ।
- बड़ी खबर किसानो को 3420 करोड़ का एलान राजस्थान बजट -2020
देश में किसानो की आर्थिक देश को सुधरने के लिए अनेको योजनाये बनाई गयी है जिससे की सभी लघु और सीमांत किसान योजना का आवेदन कर लाभ ले सके।
सभी किसानो को कर्ज से मुक्ति के लिए भी केंद्र और राज्य सरकार ने अपने अपने स्तर पर किसान कर्जमाफी योजना भी चलाई।