Advertisement

हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर 2020-HOSPITAL SLIP E-MITRA SHOP YOJANA

Advertisement

हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर 2020,अस्पताल स्लिप ई मित्रा योजना

अस्पताल योजना

हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर :जैसा अपने परिवार किशि भी सदस्य के बीमार होने पर हमको उनको

Advertisement

चेक अप करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल मे ले जाना होता है । जब हॉस्पिटल मे जाते है तो हमको लंबी लंबी कतार मे लग कर डॉक्टर को दिखाना होता है इशशे पहले भी हमको पर्ची बनवाने के लिए एक लंबी कतार मे खड़ा होना पड़ता है।

जिसके कारण मरीज परेशान हो जाते है सरकारी हॉस्पिटल मे जाने पर सबसे पहले हमको अपने मरीज को दिखाने के लिए पर्ची की विडो पर जाकर पर्ची न बनावनी पड़े इसलिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है जिसके कारण हमको अब पर्ची बनाने के लिए लंबी कतार मे न लगना पड़े इसलिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है की अब आने वाले मरीज को किशि भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार ने बड़ी पहल की है ।

ई -मित्रा पर्ची योजना

राज्य सरकार की अनुमति से खुलने वाली दुकान जिस पर इंटरनेट से जुड़े कागजी करवाही के काम किए जाते है ।

Advertisement
  • मरीज की डॉक्टर से जांच कराने के लिए बनाने वाली पर्ची अब बाहर के ई मित्रा की शॉप पर बनेगी
  • इस पर्ची के जरिये मरीज 7 दिनो तक डॉक्टर से हॉस्पिटल मे दिखाया जा सकेगा ।
  • रोगी को पर्ची किशि भी ई मित्रा की शॉप से बनवाने की छुट है
  • जिसके कारण रोगी अपने घर के पास के ई मित्रा पर भी इस रोगी पर्ची को बनवा सकता है ।
  • अब तक राजस्थान केधोलपुर पर मे इस प्रयोग को सफलता पूर्वक किया जा चुका है
  • अब अन्य जिलो मे भी इसको अपनाने की तैयारी है ।
  • इस प्रकार जो मरीज कई घंटे इलाज के इंतजार मे लाइन मे खड़े रहते है
  • अब उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा ।
  • साथ मे होस्पिटलों मे लगने वाली भीड़ से भी छुटकारा मिल जाएगा ।
  • जिसके कारण होस्पिटलों मे भी भर्ती हुये मरीजो को शोर शराबे से मुक्ति मिल सकेगी ।

नि :मुख्यमंत्री दवा योजना

जैसा की आमजन को राहत देने के लिये बड़ी बड़ी योजनाए चलायी गयी है जिनको मुख्यमंत्री या प्रधान मंत्री के जरिये जारी की जाती है इनमे से एक योजना है मुख्यमंत्री नि :शुल्क दवा योजना

  • जिनमे आम जनता को सरकारी होस्पिटलों मे रोगी को द्वा मिल जाती है ।
  • जिसके कारण असहाय जनमानस की मदद होती है जिसके कारण कितने लोगो का इलाज समय पर हो सका है ।
  • आम जन की होने वाली लेबोरिटी की जांच को भी नि :शुल्क किया गया है
  • जिसके जरिये आसानी से मरीज की बीमारी का
  • जांच जरिये पता लग जाता है और सही समय पर उसका इलाज हो जाता है ।

108 अंबुलेंश शुविधा

इस सुविधा के जरिये भी दुर्घटना मे घायलो को सही सही

समय पर अस्पताल मे लाया जा सका है जिसके कारण जाने बचाई जा सकी । पहले किशि भी जगह से दुर्घटना होने पर पीड़ित को लाने ले जाने के लिए निजी साधन करना होता था ।

Advertisement
हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर 2020-HOSPITAL SLIP E-MITRA SHOP YOJANA
हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर 2020-HOSPITAL SLIP E-MITRA SHOP YOJANA
  • जिसके कारण गरीब असहाय मरीजो को समय पर इलाज
  • समय पर मात्र 108 नमबर डायल करने पर गाड़ी सहायक चिकित्सक के साथ
  • घटना स्थल पर पहुच जाती है । जिसमे सभी उपकरण होते है
  • कृतिम ऑक्सीजन की मशीन 108 नमबर मे होने से स्वास मे परेशानी
  • परेशानी घायलो को भी उपचार मिल पाता है ।
  • कोई भी दुर्घटना हो जाए तो डायल करे 108 नमबर जीशसे समय रहते किशि की मदद कर सकते है ।
  • सरकारी नोकरी ऑनलाइन फॉर्म कब ,कहा ,अन्तिम डेट क्या है जाने

इस तरह अब आसानी से घर से ही हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आसानी स्लिप बनवा सकते है जिससे की हमको हॉस्पिटल में लगाने वाली लम्बी लाइन में खड़ा नहीं होना होगा।

ई -मित्र कियोस्क

साधारणतया हॉस्पिटल में पर्ची को कटाने के लिए अलग से स्टाफ को नियुक्त करना होता है इसलिए अब मरीजों की पर्ची कियोस्क से कटनी लगी है।

इस कारण से अब हॉस्पिटल में ही किस्योक लगाने को विचार किया जा रहा है अब हाल ही में जोधपुर के हॉस्पिटल में चार कियोस्क लगाये जा चुके है।

  • निः शुल्क पर्ची जब कियोस्क से काटी जाती है तो उसको शुल्क हॉस्पिटल के जरिये दिया जाता है।
  • जिससे हॉस्पिटल की पर्ची को मरीज अपने घर के पास के ई -मित्र कियोस्क से भी कटवाने लगे है।

अब सबको बिना किसी तरह की लम्बी लाइन में लगे ओपीडी की पर्ची ई -मित्र कियोस्क पर बनाने का काम होने लगा है। जिससे मरीज जिसकी तबियत पहले से ही ख़राब होती है अधिक परेशान नहीं होना पड़ता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *