Advertisement

स्कॉलर्शिप आक्षेपपूर्ति योजना

Advertisement

scholarship आक्षेप पूर्ति योजना,छात्रवृति कमी पूर्ति योजना

स्कॉलर्शिप

जैसा की देश मे सब के सब कमजोर वर्ग के लोगो सरकार ने एक सहायता योजना चलाई हुई है जिसके कारण गरीब और निचले वर्ग के लोगो के बच्चे को वजीफा यानि पढ़ने पर धन राशि मिल जाती है जिसके कारण कमजोर आर्थिक स्थिति के लोग भी अपने बच्चे को ऊंची शिक्षा दिला पाता है । स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

Advertisement
  • छात्रवृति यानि वजीफा का ऑनलाइन आवेदन करना होता है ।
  • जिसके बाद ही लाभ मिल पाता है ।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ डोकोमेंट की पूर्ति करनी होती है ।
  • जिसके बाद सरकारी विभाग आवेदक वजीफा पाने का हकदार है की नहीं जानकारी लेता है
  • उनके सर्वे मे जो छात्र के फोरम मे कमिया निकलती है उनको आक्षेप कहा जाता है ।
  • इन कमियो को जब आवेदक पूर्ति कर देता है तो उसको आक्षेप की पूर्ति कहते है ।
  • स्कॉलर्शिप आक्षेपपूर्ति योजना के जरिये पढने वालो को लाभ मिलेगा

जिससे स्कालरशिप योजना का लाभ मिल पायेगा आने वाली परेशानियों को दूर कर सकते है जिससे कोई भी छात्र आसानी से अपने वजीफा योजना का लाभ ले सकते है स्कॉलर्शिप आक्षेपपूर्ति योजना

आक्षेप कमी का स्कॉलर्शिप मे आना

जब भी कोई छात्र वजीफा का आवेदन करता है उसको विभन्न डोकोमेंट लगते है जैसे

  • जैसे की ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र के फोटो ,दस्वी की मार्कशीत ,आदि को लगते है ।
  • छात्र के पिता का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र के पिता का पेंन कार्ड
  • ऑनलाइन करने के लिए आधार कार्ड
  • छात्र के जाति और निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बूक ifsc के कोड़ सहित
  • भामाशाह कार्ड
  • sso id
  • सभी डोकोमेंट को सही सही स्केन करके अपलोड करना
  • वर्तमान क्लास की फीस रशीद

ये सभी डोकोमेंट को छात्र को स्कॉलर्शिप पोर्टल पर ऑनलाइन फोरम भरते समय अपलोड करना होता है । इसके साथ ही फोरम को ऑनलाइन sso id से भरना होता है ।

Advertisement

स्कॉलर्शिप फोरम मे कमी का आना

जब छात्र अपना स्कॉलर्शिप का फोरम ऑनलाइन भर देता है सबमिट कर देता है तो वह भरा हुआ फोरम छात्र के स्कूल या कॉलेज की id मे चला जाता है ।

  • जिसमे स्कूल या कॉलेज का प्रधान अपने छात्र के भरे गए फोरम को वेरीफ़ाई करता है
  • जिसमे सबसे पहले जांचा जाता है की छात्र उनके यहा का विधारथी है की नहीं
  • पढ़ने वाला छात्र उस स्कूल या कॉलेज मे कोनसी क्लास का छात्र है ।
  • उसने अपने सभी डोकोमेंट सही सही अपलोड किए है की नहीं
  • साथ ही उसने अपना नाम पता और क्लास आवेदन मे सही भरा है की नहीं
  • उसने जो फीस अदा की है उसकी रशीद आवेदन मे लगाई है या नहीं
  • कही उसने कोई फर्जी रसिद तो नही लगा दी है ।
  • सब के सब बातो को स्कूल या कॉलेज के द्वारा सत्यापित करना होता है ।
  • स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

इसके बाद स्कूल या कॉलेज के प्रधान इस छात्र के फोरम को समाज कल्याण को फॉरवर्ड कर देता है । अगर कोई कमी होती है तो संस्था प्रधान डोकोमेंट को सही बनाकर अपलोड करने की जानकारी देते हुये फोरम को objection मे डाल देता है ।

फोरम मे OBJECTION मे आना

जब छात्र अपने sso id से अपने भरे गए फोरम की स्थिति को देखते है तो छात्र को अपनी फोरम की गलती का पता चल जाता है जिसको समय रहते छात्र सही डोकोमेंट को अपलोड कर दूर कर देता है

Advertisement
  • फोरम को दुबारा सबमिट कर देने पर फोरम पुन संस्था मे चला जाता है ।
  • जिसको संस्था प्रधान चेक करके आगे समाज कल्याण मे फॉरवर्ड कर देता है ।
  • इसके बाद यदि समाज कालयान को कोई कमी नजर आती है
  • फोरम मे तो वे भी फोरम मे objection डाल देते है ।

समाज कल्याण का objection डालना

जब छात्र के स्कॉलर्शिप के फोरम मे कोई भी objection डाला जाता है तो उसको आक्षेप कहते है इसको दूर करने के लिए साल मे एक बार जरूर छात्र को समय दिया जाता है

  • जिससे छात्र का फोरम को रिजैक्ट नहीं किया जा सके
  • साथ ही समय रहते छात्र अपने फोरम को भी भी सुधार ले
  • जिससे समाज कल्याण भी छात्र विशेष की छात्रवृति को पास कर दिया जाता है ।

स्कॉलर्शिप की सरकारी वैबसाइट लिंक

योजनाये

स्कॉलर्शिप का खाते मे आना

जब स्कॉलर्शिप के फोरम मे आई हुई कोई भी कमी को दूर कर दिया जाता है तो अधिकार छात्र की स्कॉलर्शिप को सेक्शन कर देता है जिससे स्कॉलर्शिप की राशि उसके बैंक खाते मे शिफ्ट कर दी जाती है ।

SCHOLARSHIP ONLINE FORM

जैसा की हम जानते है की नए सत्र के स्कालरशिप के आवेदन भरना चालू हो गए है जिनको हमको भरना है तो अब हम समाज कलयाण की वेबसाइट पर अपनी SSO से जायेगे

जिसके बाद अपनी साडी जानकारिया भरेंगे इस आवेदन की अंतिम डेट 31 जनवरी है जो की नए साल में आएगी।

स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना
स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये समाज कल्याण के जरिये जो वजीफा दिया जाता है उसके बारे मे बताया गया किस तरह से वजीफा मे आए आक्षेप को दूर किया जाता है । स्कॉलर्शिप आक्षेप पूर्ति योजना

जिसको दूर करने पर आसानी से छात्र की छात्रवृति आ जाती है । इस आर्टिकल मे छात्र के फोरम मे कैसे और कोन कोन objection आते है उनको कैसे और कब कब दूर किया जा सकता है के बारे मे सब कुछ बताया गया है ।

Advertisement
  • जिससे छात्र की छात्रवृति आसानी से आ जाती है ।
  • छात्र का फोरम भी रिजैक्ट होने से बच जाता है ।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह उम्मीद की जाती है की छात्रों के स्कालरशिप में आने वाली समस्या का समाधान हो पायेगा

छात्र फॉर्म में की जाने वाली गलती को समझ पाएंगे की किस तरह की गलती करने पर फॉर्म में ऑब्जेक्शन आ जाता है जिसके कारण छात्रवृति नहीं ढल पाती है।

मुख्यमंत्री छात्रवृति में आक्षेप पूर्ति

जैसा की प्रतिभावान छात्रों और छात्राओं को राजस्थान के अंदर मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना में छात्रवृति दी जाती है जिसके जरिये गरीब छात्र -छात्राये आसानी से उच्च शिक्षा पा सके।

गत दिनों में कोरोना के संकट के कारण प्रतिभवान छात्र -छात्राये भी एग्जाम नहीं होने के कारण अपने स्कालरशिप के आवेदन में गत साल की मार्कशीट नहीं लगा पाए जिसके कारण उनका वजीफा पास नहीं किया गया

  • मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना में भी आक्षेप आ गयी
  • यानि की उनके फॉर्म में मार्कशीट नहीं लगाने का ऑब्जेक्शन लगा दिया गया।

जिसके कारण अब तक स्कालरशिप की राशि नहीं भेजी गयी है छात्रों के बैंक खातों में। मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप के आवेदन में ऑब्जेक्शन को हटाने के लिए यह घोषणा की गयी है की छात्र -छात्रा अपने आवेदन में गत साल की मार्कशीट को अपलोड करके आक्षेप को हटा सकते है जिसकी अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 राखी गयी है। इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों में भी विभाग के जरिये प्रकाशित की गयी है।

मुख्यमंत्री छात्रवृति की राशि

स्कॉलरशिप जिसको हम वजीफा के नाम से भी जानते है जिसके मिलने पर छात्र कई बार आर्थिक संकट में भी अपनी पढाई को पूरा कर पाता है।

हम बात करे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की तो इसके जरिये दिए जाने वाली राशि कोर्स के अनुसार अलग अलग होती है जो छात्र जिस क्लास में पढ़ता है उसके अनुसार स्कॉलरशिप दी जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना में ऐसा नहीं इसमें सभी छात्रों को समान्यता 5000 रूपये की राशि दी जाती है। जैसा की गाठ वर्षो में दी गयी है।

अब हाल में कोरोना संकट के कारण काफी समय से सरकार ने कई तरह की रियायत दी है आम नागरिको को साथ ही अब जो मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना में राशि देने की घोषणा की गयी है वह राशि पांच हजार की आंधी राशि यानि की मात्र 2500/ रूपये देने की जानकारी न्यूज़ पेपरों में प्रकाशित की गयी है।

  • सरकार ने मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप साल 2021 के आवेदन की राशि 2500/ रूपये देना तय किया है।
  • यह राशि छात्रों के अपने आवेदन में आक्षेप को दूर कर सही करने पर देने को कहा है।

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना में गत साल की मार्कशीट को अपलोड करने पर देने की घोषणा की है इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च तय किया गया है।

जनाधार कार्ड में जानकारी

हाल ही में अब जब साल में नए क्लास चालू हूँ गयी है वे अब नए साल का अपना स्कालरशिप का फॉर्म भरना चाहते है जिसके जरिये उनको वजीफा मिल सके

अब बात करते है की आजकल हमारे पास अपने आवेदन करने के लिए बहुत ही जरुरी है की हमारा जन आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे हमारे परिवार की जानकारी हो जैसा की सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की जानकारी भी दी हुई होनी चाहिए जिनमे सबसे पहले आधार कार्ड की जानकारी देने के बाद अब परिवार की सालाना की होने वाली आय को भी बताना होता है जैसा की आपके पिता और माता की सालाना आय कितनी है।

जिसमे हमको अब आय के साथ साथ जरुरी है जाति की जानकारी देना इसके आलावा निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र को भी अब हमारे जन आधार कार्ड में देना होगा उसके बाद ही अब हम अपना स्कालरशिप का आवेदन कर पायेगे ।

Advertisement

1 thought on “स्कॉलर्शिप आक्षेपपूर्ति योजना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *