
सरकारी नोकरीया -Latest Goverment Jobs 2020,Naukari ,आम आदमी को जॉब्स , इंडियन सरकारी नोकरी
सरकारी आर्मी भर्ती
नोकरी जब भी कोई बात चलती है तो सबके जब पर एक ही बात आती है की सरकारी नोकरी
कैसे मिले ,किनको मिले ,कब मिलेगी ,क्या करे इसके लिए ,जब भी हम अपने लिए कोई काम की तलाश करते है तो हमारे सामने एक बात आती है की हमारी सरकारी नोकरी लग जाए तो कितना अच्छा हो जैसा की हमारे देश मे सरकारी नोकरी को बड़े ही अच्छे नजरिये से देखा जाता है जिनमे समय समय पर काम करने वाले को वेतन मे बढ़ोतरी हो जाती है साथ ही उनको अपनी योग्यता के अनुसार आगे प्रमोसन लेने का मोका भी मिलता है
- सरकारी नोकरी के लिए क्या क्या शिक्षा होनी चाहिए
- सरकारी नोकरी कितनी आयु होने पर मिल पति है ।
- जॉब्स के लिए कोनशी परीक्षा देनी होती है ।
- LIC FD YOJANA -जमाकर्ता है जाने
- सरकारी नोकरीया -Latest Goverment Jobs 2020
निजी नोकरी
जब कोई भी व्यक्ति किशि भी ऑफिस या दुकान पर काम करता है तो उस काम को करने वाला नॉकर और किए जाने वाला काम प्राइवेट नोकरी कहलाता है निजी काम को करने वाला काम कभी भी छुट जाने का डर बना रहता है जिसके कारण प्राइवेट नोकरी को अच्छी नहीं माना जाता है ।
- प्राइवेट नोकरीकोई भी कर सकता है इसमे अधिक वेतन नहीं मिल पाता है ।
- निजी नोकरी वालों को मालिक के सारे के सारे नियम मानने पड़ते है ।
- किशि भी समय पर उनको नोकरी से हटाने का विकल्प बना रहता है।
- किशि भी प्राइवेट संस्था मे मालिक अपने मनमाने वेतन पर नोकरी करवाता है वेतन बढ़ाने की बात पर उसको नोकरी से निकाला जा सकता है ।
- SARKARI NOKARI NEWS -सरकारी नोकरिया न्यूज़
- सरकारी नोकरीया -Latest Goverment Jobs 2020
सरकारी नोकरी कैसे मिले
जैसा की हमारे देश मे सभी के सभी ऑफिस मे सभी कर्मचारी और अधिकारियों को चयनित होकर आना पड़ता है जैसे की समय समय पर हर विभाग के जरिये प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन होता रहता है जैसे की
- आर्मी मे भर्ती को ही जान ले की आर्मी की नोकरी पाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ।
- सबसे पहले भर्ती का ऑनलाइन फोरम सभी जरूरी शिक्षा के कागज लगा कर भरना होता है
- जब की व्यक्ति कम से कम 16 साल का हो जाता हैतो वो भर्ती मे भाग ले सकता है ।
- सबसे पहले उसको फिजिकल यानि शारीरिक परीक्षा मे पास होना होता है उसके बाद लिखित मे एक्जाम देना होता है ।
- जब दोनों परीक्षा मे पास हो जाता है तो उसको मेडिकल का चेक अप कराना होता है ।
- आर्मी मे भर्ती के लिए हम इस सरकारी वैबसाइट पर क्लिक कर सकते है HERE
आर्मी भर्ती के नियम
जो भी इंडियन आर्मी मे भर्ती होना चाहता है उसके लिए कुछ नियम है जो इस प्रकार है
- सबसे पहले युवक भारत का निवाशी होना चाहिए ।
- युवक कम से कम दसवी तक पढ़ा होना चाहिए ।
- कद मे लम्बाई ठीक होनों चाहिए ।
- किशि तरह का कोई रोग नहीं होना चाहिए ।
- किशि तरह का आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं होना चाहिए ।
- फिजिकल फिट होना चाहिए ।