मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा,पांच लाख का स्वास्थय बीमा योजना ,फ्री ईलाज जानकारी
भारत जैसे विशाल देश मे अनेको स्वास्थय बीमा योजना चल रही है जिनका सबका उद्देशय है की आमजन जिन्होंने कोई भी स्वाथय बीमा कंपनी में पंजीकरण कराया हो ईलाज का खर्चा उठाया जाये।
इस तरह की बीमा योजना फसल के हानि को रोकने के लिए भी चलाई गयी है जिसको हम फसल बीमा योजना कहते है। इन सभी बीमा योजना का उद्देश्य सीधे तोर पर आमजन को जन धन हानि को रोकना है।
हॉस्पिटल पर्ची बनेगी ई मित्रा पर 2020-HOSPITAL SLIP E-MITRA SHOP YOJANA
स्वास्थय बीमा
जैसा की नाम से ही पता चलता है स्वाथय से जुड़ा बीमा जिसके जरिये ईलाज सम्बन्धी सहायता दी जाती है जैसा की हम एक उदहारण से इस बीमा योजना को समझते है।
एक व्यक्ति राम जो किसी निजी कंपनी में मजदूरी करता है उसने अपने परिवार का स्वास्थय बीमा करा लिया है। माना की उसने अपनी सालाना आय के अनुसार स्वास्थय बीमा की पोलोसी ले ली।
दूसरी तरफ उसका छोटा भाई श्याम किसी दूकान पर काम करता है उसने कोई भी स्वास्थय बीमा की पोलोसी नहीं ली है।
बीमारी बीमा लाभ
जैसा की बड़े भाई ने स्वास्थय बीमा की पोलोसी ली है जिसमे उसके किसी कारण से पांच दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहने जैसा कोई भी बीमारी हो जाती है।
अब चुकी राम ने अपना स्वास्थय बीमा लिया है तो उसके लगभग स्वास्थय बीमा पोलोसी के अनुसार आने वाले हॉस्पिटल के बिल बीमा कंपनी के जरिये ही भुगतान किये जायेगे जिससे उसकी आर्थिक हालात भी ख़राब नहीं होंगे।
दूसरी और उसके भाई श्याम ने कोई भी स्वास्थय बीमा पोलोसी नहीं ले राखी है जिसके कारण किसी भी तरह की बीमारी होने पर जिसमे उसको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े पांच दिन के आस पास तो हॉस्पिटल का सारा बिल का भुगतान उसके जेब से ही किया जायेगा उसकी आर्थिक हालात भी ख़राब हो जाएगी।
जैसा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना के जरिये सभी राजस्थान निवासियों को स्वास्थय बीमा लाभ पांच लाख रूपये तक का दिया था जिससे की आमजन आसानी से अपना परिवार के सदस्य का ईलाज करा ले।
स्वास्थय बीमा योजना के लाभ खुद व् परिवार के सभी सदस्यों को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करने में सक्षम बनाती है इसमें मिलने वाले तरह से है।
रजिस्टेशन के लिए किसी तरह की कोई सिफारिस या बड़ी राशि देनी की आवश्यकता नहीं है। राज्य का निवासी होना ही स्वास्थय बीमा योजना में पंजीकरण का आधार बनाया गया है। इस योजना से लाखो लोग निःशुल्क ईलाज का फायदा ले चुके है।
जैसा की १ अप्रैल २०२१ से इस स्वास्थय बीमा योजना में राजस्थान के निवासियों का पंजीकरण होना शुरू हो चूका है। जिसमे अब तक लगभग 3500 करोड़ का प्रीमियम राज्य सरकार के जरिये वहन किया जा रहा है।
अब इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़कर 31 मई 2021 कर दिया गया है। योजना की विशेषता इस प्रकार है।