बंजर भूमि से बिजली -KUSUM YOJANA 2020,बिना डीजल पम्प योजना,किसान बिजली योजना ,सोलर ऊर्जा योजना
,मुफ्त बिजली योजना ,बिजली बैचो
बंजर भूमि से बिजली यानि की कुसुम योजना जैसा की भारत देश मे प्रकृति ने बड़ी ही अधिक विषमताए बना राखी है ।
जैसा की कई पर पहाड़ है तो कई पर नदिया है साथ ही कई जगह पर भी धरातल भी रेगिस्तान के रूप मे है जिसके कारण यहा पर अनेकों तरह की वनस्पतीया उग जाती है और मोसम भी बदलते है ऐसे मे आम आदमी को बिजली की सबसे अधिक जरूरत होती है जिसके जरिये ही खेती या उंधोग की कल्पना की जा सकती है । बिना बिजली के कैसे कोई भी उंधोग चलाया जा सकता है या मोटर को चलाकर पानी दिया जा सकता है।
- इस समस्या का समाधान के लिए क्या किया जाए ।
- जिससे की आम आदमी को सभी जगह पर बिजली मिल सके ।
- जैसे जैसे शिक्षा बढ़ती गयी बिजली की जरूरत बढ़ती गयी है ।
इस समस्या से कैसे निपटा जाए जिससे की किसानो को जीवन यापन के लिए आसानी से बिजली मिल पाये और वे अपनी खेती के लिए पानी की मोटर को चला सके । खेतो मे पम्प चलाने के लिए बिजली की मोटर चलाना होता है जिससे की किसान अपने खेत मे आसानी से फसल को पानी दे सके ।
सूरज की रोशनी
जैसा की सूरज की रोशनी का उपयोग करके बिजली बनाने का विकल्प खोजा गया । जिसकी रोशनी को यानि की ताप ऊर्जा को विधुत ऊर्जा मे बदला जाता है ।
जिससे की आसानी से बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सके इस विकल्प का सबसे अधिक फायदा किसानो को हुआ है जो किसान पहाड़ी क्षेत्रो मे रहते है और जहा पर बिजली के पोलो को लगाना संभव नहीं हो पाता है वहा पर सोर ऊर्जा का उपयोग किया गया है । इस काम को एक योजना बनाकर पूरा किया गया है इस योजना का नाम रखा गया है कुसुम योजना
- सूर्य देव तो बिना बिल के रोशनी हमको देते है।
- क्यो न उनके इस उपहारको ही हम आमदनी मे बदल ले ।
इसलिए हमारी सरकार ने एक ऐसी योजना बनायीं की किसानो को पहाड़ी बंजर भूमि के होने के बावजूद भी आसानी से बिजली अपने खेतो को सिचने के साथ साथ घरो को रोशन कर सके साथ ही आमदनी का जरिया भी बन जाये तो केंद्र सरकार ने किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (कुसुम )योजना शुरू की है ।

कुसुम योजना
इस योजना के अनुसार किसान अपनी जमींन पर सोर
ऊर्जा उपकरण और पम्प लगाकर अपने खेतो की सिचाई
कर सकते है किसान चाहे जितने सोलर यानि सूर्य से
बिजली बनाने के उपकरण जिनको पैनल कहते है को लगा
सकता है और उनसे पैदा होने वाली सोलर उर्जा जिशको बिजली
कहते है बना सकता है जिसको अधिक मात्रा में बनने पर
पुरे गाँव को सप्लाई कर सकते है जिशशे किसान की आय भी हो
सकती है

सरकार का लक्ष्य
http://64.227.176.89/5-94-लाख-किसानो-को-चोथी-क़िस्त-ज/
सरकार ने अपने योजना की रूप रेखा के अनुसार आने वाले
साल 2022 तक तीन करोड़ सिचायी पम्पो को बिजली या डीजल
की बजाये सूर्य की ऊर्जा से बनी सोलर बिजली से चलाने का सतत
प्रयास किया जा रहा है
सोलर ऊर्जा की योजना के बिन्दु
सोलर ऊर्जा से कैसे बिजली बनेगी क्या क्या योजना के मुख्य बिन्दु है की जानकारी इस प्रकार है । जिसको जानकार आसानी से कुसुम योजना का लाभ ले सकते है ।
कुसुम योजना के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है ।
- कुसुम योजना के अनुसार जो कुल खर्चा योजना में आएगा उसमे 48 हजार करोड़ केंद्र की सरकार देगी जबकि
- इतनी ही राशि का भुगतान राज्य की सरकार भी करेगी।
- इस पूरी योजना के अनुसार किसान को केवल 10 % खर्चा ही सोलर पम्प की लागत में देना होगा ।
- सोलर योजना को बैंक से मिलने वाला भुगतान की राशि 45 हजार करोड़ लोन के रूप में मिलेगा
- किसान ये मान सकता है की कुसुम योजना के अनुसार सोलर पम्प लगवाने पर माना की लागत एक लाख रूपये
- आ रही है तो उशको मात्र 10 हजार रूपये ही अदा करने होगे ।
- किसानो को कुसुम योजना की सब्सिडी उनके बैंक खातो में ही केंद्र सरकार FTO के जरिये डालेगी ।
- केवल कुसुम योजना के अनुसार बंजर भूमि पर ही सोलर पैनल लगाया जायेगा ।
- सोलर योजना उपकरण लगवाने वाले किसानो को बैंक लोन के रूप में 30 %रकम देगे ।
- किसानो को 60 %राशि सब्सिडी के रूप में तथा 30 %
- राशि बैक लोन के रूप में और 10 %राशि खुद लगानी होगी ।
इन सभी की सभी शर्तो को अपनाकर किसान आसानी से अपने बड़े बड़े खेतो पर जहा पर बिजली विभाग बिजली की लाइन नहीं पहुचा प रहा है सोर ऊर्जा के जरिये बनी बिजली से आसानी अपने खेतो मे पानी देने के लिए सोलर पम्प को चला सकते है ।
कुसुम योजना के लाभ किसानो को
किसानो को कुसुम योजना से क्या लाभ मिल सकता है कैसे किसान की आजीविका को प्रभावित किया जा सकता है किस तरह किसान इस योजना का लाभ ले सकता है की जानकारी इस आर्टिकल मे हम देने जा रहे है जैसा की किसान को सोर ऊर्जा से बनी बिजली का लाभ कैसे मिलेगा ।
http://64.227.176.89/एक-परिवार-एक-नोकरी-योजना-one-family-one/
A .किसानो मुफ्त बिजली मिलेगी इश्के साथ ही बिजली बिल के भरने या न भरने की समस्या का अन्त हमेशा के लिए हो जायेगा
B . सोलर पैनल से अधिक बिजली बनाने पर बिजली विभाग को उसको बेचा भी जा सकता है जिससे अलग कमाई हो सकती है ।
C .कुसुम योजना का उपयोग केवल बंजर भूमि पर ही होगा जिससे केवल बंजर भूमि किसानो को ही शिधा शिधा योजना का लाभ मिलेगा उनकी आमदनी बढने पर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में मदद मिलेगी ।
आर्टिकल का उद्देशय
किसान का जीवन बड़ा ही संघर्ष का होता है ऐसे मे पहाड़ी क्षेत्र जहा पर बिजली भी नहीं मिल पाती है और बढ़ जाता है अब किसान कुसुम योजना से जुड़कर बड़ा लाभ ले सकते है आसानी से बिजली के जरिये पानी के सोलर पम्प को चला सकते है ।
जिससे उनको खेती करने मे आसानी हो जाएगी साथ ही वे अधिक बिजली बन जाती है तो उस बिजली को बेच भी सकते है जिसके जरिये भी वो अपनी इन्कम को बढ़ा सकते है ।