प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान -Pmay List 2019-20
पीएम आवास योजना
देश के विशाल जनसमूह मे भी एक आमजन का समूह जिसके शिर पर छत नहीं है जिसका अर्थ हम ले सकते है की वो जुगगी झोपड़ी ,फुटपाट पर सोने वाले लोग जिंनका अपना मकान नहीं है जो घुमंतू जीवन जीते है शिर पर छत के लिए जैसा की जो किराए के मकान मे रहते है उनको कभी भी मकान मालिक मकान को खाली कर चले जाने को कह सकता है साथ ही जो रेल की पटरियो के पास बनी जुगगी झोपड़िया मे या प्लैटफ़ार्म पर रात को गुजारते है उनको भी कभी भी वो ठिकाना छोड़ने को कहा जा सकता है । इनको भी अपना आशिया मिल जाए इसलिए पीएम इन्दिरा आवास योजना को 2015 मे शुरू की गयी इसको आगे चलकर पीएम आवास योजना के नाम से जाना गया है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
जैसा की हम जानते है की जो शहरी क्षेत्र मे रहते है ।
उन्मकों शहरी पीएम आवास योजना मे शामिल किया जाता है।
जो ग्रामीण मे रहकर पीएम आवास योजना मे शामिल होते है ।
उनको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का नाम दिया गया है ।
सबसिडी का पैसा
सबसीडी का मतलब जो पीएम आवास योजना मे आवेदन करने वाले को सहायता राशि दी जाती है उसको प्रधान मंत्री आवास योजना सबसिडी के नाम से जाना जाता है ।
बात आई की शहरी प्रधान मंत्री आवास योजना मे शामिल होने पर जो पीएम आवास योजना की सहायता राशी मिलेगी 2.67 लाख रुपए दूसरा यदि गाँव का आदमी प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन करता है तो ग्रामीण को सहायता राशि मिलती है 1.20 लाख रुपए
प्रधान मंत्री आवास योजना मे आवेदन कर दिया चाहे आपने आवेदन किया किशी e-मित्रा से
चाहे किया अपने खुद के sso id से इसके अलावा भी ऑफलाइन फोरम भर दिया है ।
अब कैसे पता पड़ेगा की किस तरह से पता लगे की लाभ पाने वाली लिस्ट मे हमारा नाम आया की नहीं ।
ये जानकारी पाने के लिए हम को GOOGLE पीएम आवास योजना की वैबसाइट को खोलना होगा
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट /शुचि मे नाम कैसे देखे
क्लिक करने के बाद हमारे सामने पीएम आवास योजना नाम की वैबसाइट आ जाएगी जिसमे दायी और नीचे एक
BENEFICIARY DETAIL FOR VERIFICATION लिखा आ आयेगा
जब इस पर क्लिक करेगे तो एक नए विन्डो मे SELECTION FILTERS के नीचे खाली ऑप्शन भी आयेगे
जिसमे हमको डालना है राजस्थान राज्य जिसमे जिस जिले की पंचायत ,गाँव की लिस्त देखनी है ।
वो सारी की सारी जानकारिया भर देगे इसके बाद मे जिस साल की लिस्ट देखना है वो भी भर देगे
जैसे साल 2019-20 इसके नीचे के कॉलम मे क्लिक करने पर किस योजना की जानकारी करनी है
उसका नाम भी सिलैक्ट करना होगा
इसके बाद मे जोड़ बाकी करने के बाद जो बचेगा उसको केच्प कोड के खाने मे भरना है ।
अंत मे सबमिट करते ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हमारे सामने आ जाएगी
जिसमे हम आसानी से अपना नाम खाज लेगे साथ ही हमारे भाई बहिन जिनने आवेदन किया था उनका नाम भी देख लेगे
प्रधानमंत्री आवास योजना मे बदलाव
कुछ शहरो मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे अब बने बनाए फ्लैट भी दिये जाने लगे है जिंनका मूल्य अधिक होने के कारण बैंक लोन दिया जाता है जिसमे पीएम आवास योजना की सब्सिडी की राशि को जोड़ दिया जाता है। किस्तों को लगभग दस साल तक भरने का समय दे दिया जाता है।
प्रधान मंत्री आवास योजना मे सबको समान रूप से आवेदन करने का अधिकार है जो भी देश का नागरिक इस योजना की शर्तो को पूरा करते है ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
इस योजना के जरिये सभी राज्यो मे निवास करने वालों को पक्के मकान मकान की सबसिडी जब ही मिलती है जबकि उनके किए गए आवेदन को बिलकुल सही पाया जाए की उनके पास कोई भी पक्का मकान नहीं है।
मुख्यमंत्री आवास योजना
जिस तरह से हम देख रहे है की प्रधान मंत्री आवास योजना आमजन को आवास मिल रहे है उसी तरह से आजकल एक आवास योजना राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री ने भी चलायी है।
जिसमे भी आम जन को आवास देने का ऐसा ही प्रावधान किया गया है जैसा की पं आवास योजना में है इसके लिए भी आवेदन किये जाने लगे है जिससे उन लोगो को अब लाभ मिल पायेगा जो प्रधान मंत्री आवास योजना में कोई गलती के कारण लाभ से वंचित रह गए थे।
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये पीएम आवास योजना यानि की प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे मे बताया गया है जिससे की आम जन जो बिना आवास के रह रहे है जैसा की किराए के मकानो मे रह है ।
उन सबको देश मे प्रधान मंत्री योजना जो की सभी की सभी राज्यो के लिए है जानकारी मिल सके वे भी आवेदन करके आसानी से पा सके अपना खुद का पक्का मकान
प्रधान मंत्री आवास योजना ।
जानकारी कैसे मिलेगा पक्का मकान आम मजदूर को जानकारी ।
आमजन कैसे ले सकता है प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ l