Advertisement

पीएम किसान सहायता ऑनलाइन फोरम 2020-Pm Kisan Online Form 2020

Advertisement

पीएम किसान सहायता ऑनलाइन फोरम 2020-Pm Kisan Online Form 2020 ,पीएम योजना फोरम ऑनलाइन कैसे करे ,how apply pm kisan

किसान योजना

किसानो के हित को ध्यान मे रखकर जो भी योजना बनायी गयी उनको किसान योजना का नाम दिया है

Advertisement

जैसे अगर किशी राज्य का मुख्यमंत्री अगर योजना बनाता है तो उसका नाम सीएम किसान योजना रक्खा जाता है ।

पीएम किसान योजना

जैसे की गत वर्ष हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानो को फसल बोने के लिए 2000 रुपए देने की योजना

चलायी जिसको तीन किस्तों मे बाटा गया जिसका कुल 6000 रुपए की राशि किसानो को देना तय किया गया है ।

Advertisement

अब तक किसानो को गत वर्ष मे की गयी घोषणा के अनुसार सारी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

को दे दिया गया लेकिन अब भी कुछ किसान है जिनकी दूसरी किस्त नहीं आई और दूसरी किस्त आ गयी

तो तीसरी किस्त नहीं आई जिसमे बड़ा कारण रहा किसानो का बैंक खातो का आधार कार्ड से लिंक न

Advertisement

होने के साथ ही उनके डाटा मे गलती का होना

किसानो का डाटा गलत होने का कारण

ज़्यादातर किसान अनपढ़ है उनके जमीनी कागजो मे और आधार कार्ड मे नाम की स्पेलिंग का गलत होने के कारण

उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ही नहीं आ पायी

किसान ऑनलाइन फोरम करे तो करे कैसे

https://www.pmkisan.gov.in/

किसानो को इंटरनेट की जानकारी होने पर ही अपने फोरम को घर बैठे बताए अनुसार अगर करेक्शन कर दे तो

वो आसानी से अपने पीएम किसान सम्मान निधि के फोरम मे सुधार कर सकते है इशलिए यहा एक छोटा सा

प्रयास किया जा रहा है किसानो को घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि का फोरम भरने का

ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि फोरम

इशके लिए हमे क्या क्या डोकोमेंट की आवश्यकता पड़ेगी सबसे पहले इश्क़ी जानकारी कर लेना है जैसा की सबसे पहले

Advertisement

पहले किसान का आधार कार्ड मे नाम सही सही बैंक बचत खाता की पास बूक और जमीन के कागजो से

मिलता जुलता होना चाहिए जैसे इसको एक उदाहरण से समझ सकते है की एक गाँव मे दो किसान है

एक का नाम रामा और दूसरे का नाम है श्यामा दोनों ने पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन अपने गाँव

के अटल सेवा केंद्र से किया दोनों ने एक समय पर आवेदन किया और एक ही कम्प्युटर से एकओपेरटर से

कराया लेकिन रामा की पीएम किसान सम्मान निधि तो आ गयी लेकिन श्यामा की नहीं आई जिशके कारण

श्यामा निराश हो गया की कही रामा ने कोई बड़े बाबू को सेवा पानी की है जिसके कारण उसकी पीएम किसान

सम्मान की 2000 रुपए किस्त आ गयी और उसकी नहीं आयी । अब सयामा ने सरपंच के खास आदमी से बात

की और उसकी सेवा पानी की लेकिन उसके बाद भी उसकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आयी

अब सयामा करे तो क्या करे लेकिन सयामा का लड़का कम्प्युटर चलाना जानता था उसके बेटे ने अपने पिता से परेशान

रहने का कारण पूछा तो पूरा हाल बताया उसके बेटे मे पीएम किसान सम्मान निधि की वैबसाइट

पर अपने पिता के फोरम का स्टेटसदेखा तो पाया की उसके बैंक के ifsc कोड़ ही सही नहीं भरे है । उसने बैंक के

ifsc कोड को ठीक किया और फोरम को अपडेट कर दिया अब चुकी हम सबको पता है की जब सारे डाटा सही हो तो

पीएम किसान निधि की किस्त भी सीधे बैंक खाते मे आ जाती है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *