पीएम आवास योजना |Pm Awas Yojana |,प्रधानमंत्री आवास योजना ,Pmay

प्रधानमंत्री योजना
देश मे आमजन कोई भी योजना से जोड़ा जाता है तो वो है प्रधान मंत्री कार्यालया जिसके जरिये आम जन को बड़ी बड़ी योजनाओ का बनाकर सोपा जाता है । जैसे की आमजन को प्रधान मंत्री आवास योजना दी गयी है ।
जिसके जरिये देश के लाखो गरीब परिवार जो झुग्गी झोपड़ी मे निवास करते है वो उनको पक्का मकान मिल सके । जिससे की वो अपना जीवन सभी मोसम मे आसानी से जी सके ।
इस योजना मे सभी मजदूर लोगो को शामिल किया गया है जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं हैं वो सभी लोग इस योजना मे शामिल हो सकते है जैसे
- मजदूर जो श्रमिक विभाग मे पंजीकृत है उनको पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा ।
- नरेगा श्रमिकों को भी इस योजना का पात्र माना गया है ।
- इस योजना मे सभी के लिए घर को उद्देशय माना गया है ।
- जिसको 15/06/2015 से प्रभावी कर दिया गया है ।
- इस योजना मे कम आय वर्ग के लोगो को घर बनाने या घर खरीदने के लिए
- हाउसिंग लोन पर सबसिडी देने का विकल्प रखा गया है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना की श्रेणी
आय श्रेणी के अनुसार pmay मे लाभ लिस्ट बनाई जाती है जो इस प्रकार है ।
- योजना मे तीन तरह की श्रेणी बनाई गयी है ।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिसको EWS के रूप मे जाना जाता है ।
- मध्यम आय वर्ग जिसको MIG के रूप मे जाना जाता है घर बनाने या
- दुबारा खरीदने के लिए लोन पर सबसिडी दी जाएगी ।
- कम आय वाले वर्ग को LIG के रूप मे जाना जाता है जिनको मकान बनाने या
- खरीदने के लिए हाउसिंग लोन पर सबसिडी दी जाएगी ।
- ये सभी केटेगरी आय के हिसाब से बनाई गयी है ।



इस योजाना के जरिये सबके लिए घर का उद्देशय पूर्ति को माना गया है जिसको महातमा गांधी की 150 जयंती यानि की
31 मार्च 2022 तक पूरा करने का विकल्प रखा है जिससे की 20 मिलियन मकान का निर्माण लोगो को घर देना है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना
pmay नाम से जाने वाली इस स्कीम का फायदा सबको मिलना चाहिए इसलिए इस योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना
शहरी (अर्बन ) और प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (रुरल ) मे बाटा गया है
जिससे की सबको लाभ मिल सके सबको अपना पक्का मकान खरीदने या बनाने का अवसर मिल सके देश के सभी राज्यो मे प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ओफ लाइन दोनों विकल्प रहते है ।
- पीएम आवास योजना पंजीकरण कैसे करे -Pm Awas Yojana Panjikaran Kaise Kare
- Pm Kisan Samman Nidhi 2000 रूपये खातो मे जमा -Kisan News
- Pm Kisan 2000 रुपए किस्त की जानकारी
- Pm Kisan Yojana – लॉकडाउन के दोरान किसानो को मिली 18,253 करोड़ रुपए की मदद
- Rajasthan SSO ID Making
योजना का लाभ कैसे ले
आम जन चलने वाली योजनाओ से चूक न जाए इसके लिए सभी बैंक आदि मे प्रधान मंत्री आवास योजना के फोरम को भरा
जाता है इसके लिए समय समय पर न्यूज़ पेपरो मे विज्ञापन भी दिये जाते है ।
जन सहभागिता के लिए कई बार तो इस योजना के ऑफ लाइन फोरम भरे जाते थे जिनको प्रशानिक अधिकारी लॉटरी से भी आवंटित करते थे अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है ।
- प्रधान मंत्री आवास योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक
- इस लिंक के जरिये प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे मे जानकारी ले सकते है ।
- प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे मे अधिक जानकारी भी हम नीचे दिये गए लिंक से जाना सकते है ।
पीएम आवास योजना पंजीकरण कैसे करे -Pm Awas Yojana Panjikaran Kaise Kare
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे की सबको सही सही जानकारी मिल सके वे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले सके इस योजना के कारण कितने लोगो को आसानी से खुद का मकान मिलने का सपना साकार हो सकेगा साथ ही जो मजदूर वर्ग है जिनको जानकारी नहीं है की किस तरह से पीएम आवास योजना का फायदा मिलेगा जानकारी दी गयी है । जिससे समय रहते आसानी से सभी श्रमिक पीएम आवास योजना मे आवेदन कर सके साथ ही लिस्ट मे नाम आया है की नहीं जान सकेगे जिससे उनको अपना पक्का मकान बनाने का सपना हकीकत मे बदल सकेगा ।
आवेदन करने के लिए कोन कोन से लोग योग्य है अपनी सालाना आय के आधार पर पूरी लिस्ट को केटेगरी के अनुसार बताया
गया है जिससे की आम जन इस योजना मे आवेदन सके
- प्रधान मंत्री आवास योजना -शहरी ( Urban )
- प्रधान मंत्री आवास योजना -ग्रामीण (Rural )
पीएम आवास योजना |Pm Awas Yojana |
sudama das -s/o/radheshyam/village nemna/post-jaraha-bijpur-sonbhadra
uttar pradesh -6306283132