पीएम आवास योजना |Pm Awas Yojana |,प्रधानमंत्री आवास योजना ,Pmay
प्रधानमंत्री योजना
देश मे आमजन कोई भी योजना से जोड़ा जाता है तो वो है प्रधान मंत्री कार्यालया जिसके जरिये आम जन को बड़ी बड़ी योजनाओ का बनाकर सोपा जाता है । जैसे की आमजन को प्रधान मंत्री आवास योजना दी गयी है ।
जिसके जरिये देश के लाखो गरीब परिवार जो झुग्गी झोपड़ी मे निवास करते है वो उनको पक्का मकान मिल सके । जिससे की वो अपना जीवन सभी मोसम मे आसानी से जी सके ।
इस योजना मे सभी मजदूर लोगो को शामिल किया गया है जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं हैं वो सभी लोग इस योजना मे शामिल हो सकते है जैसे
मजदूर जो श्रमिक विभाग मे पंजीकृत है उनको पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा ।
नरेगा श्रमिकों को भी इस योजना का पात्र माना गया है ।
इस योजना मे सभी के लिए घर को उद्देशय माना गया है ।
जिसको 15/06/2015 से प्रभावी कर दिया गया है ।
इस योजना मे कम आय वर्ग के लोगो को घर बनाने या घर खरीदने के लिए
हाउसिंग लोन पर सबसिडी देने का विकल्प रखा गया है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना की श्रेणी
आय श्रेणी के अनुसार pmay मे लाभ लिस्ट बनाई जाती है जो इस प्रकार है ।
योजना मे तीन तरह की श्रेणी बनाई गयी है ।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिसको EWS के रूप मे जाना जाता है ।
मध्यम आय वर्ग जिसको MIG के रूप मे जाना जाता है घर बनाने या
दुबारा खरीदने के लिए लोन पर सबसिडी दी जाएगी ।
कम आय वाले वर्ग को LIG के रूप मे जाना जाता है जिनको मकान बनाने या
खरीदने के लिए हाउसिंग लोन पर सबसिडी दी जाएगी ।
ये सभी केटेगरी आय के हिसाब से बनाई गयी है ।
इस योजाना के जरिये सबके लिए घर का उद्देशय पूर्ति को माना गया है जिसको महातमा गांधी की 150 जयंती यानि की
31 मार्च 2022 तक पूरा करने का विकल्प रखा है जिससे की 20 मिलियन मकान का निर्माण लोगो को घर देना है ।
प्रधान मंत्री आवास योजना
pmay नाम से जाने वाली इस स्कीम का फायदा सबको मिलना चाहिए इसलिए इस योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना
शहरी (अर्बन ) और प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (रुरल ) मे बाटा गया है
जिससे की सबको लाभ मिल सके सबको अपना पक्का मकान खरीदने या बनाने का अवसर मिल सके देश के सभी राज्यो मे प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ओफ लाइन दोनों विकल्प रहते है ।
आम जन चलने वाली योजनाओ से चूक न जाए इसके लिए सभी बैंक आदि मे प्रधान मंत्री आवास योजना के फोरम को भरा
जाता है इसके लिए समय समय पर न्यूज़ पेपरो मे विज्ञापन भी दिये जाते है ।
जन सहभागिता के लिए कई बार तो इस योजना के ऑफ लाइन फोरम भरे जाते थे जिनको प्रशानिक अधिकारी लॉटरी से भी आवंटित करते थे अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है ।
इस आर्टिकल के जरिये प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे की सबको सही सही जानकारी मिल सके वे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ले सके इस योजना के कारण कितने लोगो को आसानी से खुद का मकान मिलने का सपना साकार हो सकेगा साथ ही जो मजदूर वर्ग है जिनको जानकारी नहीं है की किस तरह से पीएम आवास योजना का फायदा मिलेगा जानकारी दी गयी है । जिससे समय रहते आसानी से सभी श्रमिक पीएम आवास योजना मे आवेदन कर सके साथ ही लिस्ट मे नाम आया है की नहीं जान सकेगे जिससे उनको अपना पक्का मकान बनाने का सपना हकीकत मे बदल सकेगा ।
आवेदन करने के लिए कोन कोन से लोग योग्य है अपनी सालाना आय के आधार पर पूरी लिस्ट को केटेगरी के अनुसार बताया
Pm Awas Yojana Latest news : पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर गदगद हुए लाभार्थी
हम जानते है की सरकार की मंशा ई की आमजन के पास पक्के मकान हो इसलिए प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण ( PMAY -G ) को अब साल 2024 तक जारी रखने की अनुमति मिल गयी है l
जैसा की सरकार ने 2.95 करोड़ मकान आवंटित करने का लक्ष्य रखा है l
अब तक 2 करोड़ मकान अलोट कर दिए गये है l
लेकिन अभी भी काफी आमजन को पक्का मकान नहीं मिल पाया है l
जिसके चलते प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण को अब 2024 तक जारी रखने का ऐलान किया गया है l
इस योजना में केंद्र सरकार 143782 करोड़ रुपये है l
इसमें नाबार्ड के लोन के ब्याज भुगतान के 18676 करोड़ रूपये भी शामिल है l
सरकार pmay के जरिये पहाड़ी राज्यों को 90 फीसदी और 10 के आधार पर पेमेंट करती है l
सरकार ने तय किया है की हर आमजन को आसानी से पक्का मकान ,नल बिजली और शोचालय की सुविधा मिल सके
जैसा की आमजन को पक्का मकान की राशी आवंटित हो जाने के बाद में शोचालय के लिए भी राशी देती है l
जिसको भवन निर्माण राशी से अलग दिया जाता है l
जैसा की शोचालय के लिए 12000/- रूपये की राशी भी दी जाती है l
पीएम आवास योजना |Pm Awas Yojana | के जरिये सरकार ने आमजन को पक्का मकान ,पानी ,बिजली ,शोचालय उपलब्ध कराने की घोषणा को धरातल पर बदला जा रहा है जिसके कारण आमजन को सरकार के कामो में विशवास बढ़ता जा रहा है l
आमजन पीएम आवास योजना |Pm Awas Yojana | योजना में पक्का मकान ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से ले पा रहे है जिससे किराए के मकान में रह रहे लोगो की समस्या का समाधान हुआ है l
Pm Awas Yojana Jankari In English
Introduction
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) is a government initiative to provide affordable housing to the economically weaker sections of the society. The scheme was launched in June 2015 with the aim to provide a roof over the head of every citizen by 2022.
Eligibility Criteria
To avail the benefits of PMAY,
the applicant must be a citizen of India, be of 18 years or older, and belong to any of the following categories- economically weaker section (EWS), low-income group (LIG), middle-income group (MIG) 1 or 2.
Benefits
The PMAY scheme provides a range of benefits to the eligible beneficiaries, including-
Interest subsidy on loans for the construction or purchase of a house
Financial assistance for the construction of a house
Credit linked subsidy scheme for home improvement
In-situ upgrading of slums using a credit-linked subsidy
Loan Component
The PMAY scheme provides a subsidy on home loans to eligible beneficiaries. The interest subsidy is provided on loans up to Rs. 9 lakh for the EWS and LIG categories and up to Rs. 12 lakh for the MIG 1 category.
House Construction Component
The PMAY scheme provides financial assistance to eligible beneficiaries for the construction of a new house. The assistance is provided to the beneficiaries through the state and central government agencies.
Home Improvement Component Under the PMAY scheme, the eligible beneficiaries can avail a credit-linked subsidy for home improvement. The subsidy is provided to the beneficiaries to upgrade their existing houses and make them more livable.
In-Situ Upgrading of Slums The PMAY scheme provides financial assistance to the eligible beneficiaries for in-situ upgrading of slums. The assistance is provided through a credit-linked subsidy and is aimed at improving the living conditions of the people living in slums.
Implementation The PMAY scheme is implemented by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India. The scheme is implemented through various state and central government agencies such as National Housing Bank, Housing and Urban Development Corporation, and State Housing Boards.
Challenges
The implementation of PMAY has faced various challenges, including-
Lack of awareness among the eligible beneficiaries
Slow progress of the construction of houses
Lack of transparency in the allocation of funds
Conclusion
PMAY is a noble initiative by the government to provide affordable housing to the economically weaker sections of the society. The scheme provides a range of benefits to the eligible beneficiaries, including loan subsidies, financial assistance for house construction, and credit-linked subsidies for home improvement. The scheme is implemented by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India, and various state and central government agencies. Despite the challenges faced in its implementation, PMAY has the potential to provide a roof over the head of every citizen and improve their living conditions.
sudama das -s/o/radheshyam/village nemna/post-jaraha-bijpur-sonbhadra
uttar pradesh -6306283132