Advertisement

गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

Advertisement

राशन कैसे मिलता है ,rashan milna kab shuru hoga l rashan kaise milta hai l rashan kab se milega l free rashan kab milega l free genhu kab milega l Free chawal kab milta hai l rashan dilar se rashan kaise le l Rashan card | kaise chalu kare rashan card par genhu Latest khabar | rashan card par genhu kaise chalu kare | rashan me chawal kaise shuru kare | गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

देश भर में आमजन को राशन मिलता है यह कैसे मिलता है किनको मिलता है की जानकारी देने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा जा रहा है l गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

Advertisement

जिससे आमजन को आसानी से राशन मिल सके जो भी राष्ट्रिय खाद सुरक्षा योजना में आते है वे योजना का लाभ लेने के लिए क्या करे कैसे आवेदन करेगे योजना में लाभ लेने के लिए किनको सरकार ने लाभ देने की योजना बनाई है जिससे की आमजन को आसानी से राशन का लाभ ले सके l

इन सब की सब जानकारी के जरिये हम राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन कैसे चालू करा पाते है देखते है आर्टिकल को अंत तक पढ़कर l

राशन कार्ड

राशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिये हम भारत देश में आसानी से अपनी पहचान बता पाते है जैसा की राशन कार्ड एक पास बुक जैसा बुक होता है जिसको हमारे परिवार के मुखिया यानी की पिता के नाम से बनाया जाता है पिता के गुजर जाने के बाद माँ के नाम से बनाया जाता है l

Advertisement

जैसा की आम जन का कितना भी बड़ा परिवार हो उसके सभी के सभी सदस्य जैसा की परिवार में कितने लोगो है माता पिता उनकी संतान जिनमे कितने स्त्री है कितने पुरुष है की सारी जानकारी आसानी से राशन कार्ड से हो जाती है l

राशन कार्ड फॉर्म भरना

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे सबसे पहले रशद विभाग की website से ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट लेना होता है l
  • उसको भरकर ऑनलाइन अपलोड करना होता है l
  • लेकिन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गयी हो उनको जरुर सही तरीके से पढ़कर ही आगे भरना होगा
  • जैसा की फॉर्म में नाम पता आदि को भी भरना होता है साथ ही आवेदन पर एक फोटो भी लगाना होता है l
  • जिसके जरिये आसानी से परिवार के मुखिया की पहचान हो सके l
  • उस फॉर्म के अंत में परिवार के मुखिया को हस्ताक्षर भी करना होता है l
  • अगर अगुठा लगाता हो तो अगुठा सही तरह से लगाना होता है l
  • फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज भी लगा देना चहिये l
  • आजकल राशन कार्ड फॉर्म व् जरुरी दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड कर देना चाहिए l
  • जिसके बाद रशद विभाग सभी docoments को जाँच करेगे
  • जाँच में सभी बात व् जानकारी सही पाए जाने पर नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा l
  • गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

इस तरह से आसानी से नया राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है l जिस पर राष्ट्रिय खाद सुरक्षा योजना का लाभ मिलना भी चालू करवाया जा सकता है l

राशन कार्ड के लिए docoments

किसी राशन कार्ड को बनवाने के लिए कुछ docoments की जरूरत होती है जो इस प्रकार है l

Advertisement
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड l
  • परिवार के मुखिया का पास पोर्ट साइज़ का फोटो l
  • बैंक पास बुक की फोटो कॉपी l
  • पता की सही जानकारी के लिए बिजली का बिल या पानी का बिल जिसमे पूरा पता हो l
  • मतदाता पहचान पत्र या वोटर लिस्ट में नाम l
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी l
  • ड्राइविंग लाइसेंस l

सभी के सभी docoments को स्कैन करके आवशयकता के अनुसार साइज़ की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड किया जाता है l

राशन कार्ड कब जारी किया जाता है l

किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड जारी करने से पहले उसके जरिये दी गयी जानकारियों को जांचा जाता है जिसके बाद में आसानी से लगभग 30 दिन के अंतराल में राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है l

कुछ जगह पर भोतिक सत्यापन भी करवाया जाता है जिससे व्यक्ति विशेष के रहने या नहीं रहने की भी पहचान हो जाती है अलग अलग राज्य में राशन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया भी अलग अलग होती है lजो वहा के नियमानुसार होती है l

  • किसी भी राशन कार्ड को आजकल ऑनलाइन बनाया जा सकता है l
  • जिसकी सारी प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जाती है l
  • आमजन राशन कार्ड बनाये जाने की जानकारी ऑनलाइन ही ले लेता है l

इस तरह से देश का प्रत्येक नागरिक आसानी से राशन कार्ड बनवा सकता है l

राशन कार्ड बनाने की शर्ते

किसी भी राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए वहा की शर्तो को तो मनना होता है l

जैसा की राशन कार्ड को बनवाने के लिए सबसे बड़ी शर्त है की जिसके नाम से अप्लाई करेगे वह देश का नागरिक होना चाहिए l

  • राशन कार्ड आवेदक की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए l
  • इसके उसका एक आधार कार्ड भी बना होना चाहिए l
  • जहा एरिये के लिए राशन कार्ड अप्लाई कर रहा है वहा का निवासी भी होना चाहिए l
  • उसका अपने परिवार के किसी भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए l
  • आवेदक का किसी भी राशन कार्ड में नाम है तो उसको पहले कटवा लेना चाहिए l
  • नया आवेदन तभी सफल होगा नहीं तो नए राशन कार्ड का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा l

इन सभी शर्तो का पालन करने के बाद में राशन कार्ड आसानी से बन जाता है l

Advertisement

राशन कार्ड शुल्क

राशन कार्ड का शुल्क कितना लगता है बनवाने का सभी इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देते है तो सरकारी नियम के अनुसार राशन कार्ड बनवाते समय लगभग 50 रूपये का चालान ई -मित्र कियोस्क के जरिये जमा किया जाता है जो की रशद विभाग के लिए जारी किया जाता है l

  • इस शुल्क के साथ में ई मित्र संचालक फॉर्म सबमिट करने का भी लगभग 50 रूपये ले सकता है l
  • जो की सरकारी नियम के अनुसार मान्य है l
  • गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकता है l

इस तरह से सभी के सभी docoments के जरिये और शर्तो की पालना करते हुए आसानी से हम अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है l

गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |
गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे

अब बात आती है की राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू किया जाए

इसके लिए भी हमको रशद विभाग में ही आवेदन करना होता है l

  • जिसमे सबसे पहले जरुरी है एक रशद विभाग का आवेदन फॉर्म जिसको फोटो लगाकर भरा जाता है l
  • सरकार ने खाद सुरक्षा में आवेदन के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए है जो इस प्रकार है

इस तरह से आसानी से रशद विभाग की website पर दिए गए फॉर्म को मांगे गए docoments के साथ में अपलोड करना होता है l

जिसकी जाँच रसद विभाग के जरिये की जाती है और जाँच हो जाने के बाद में आमजन को राशन में गेंहू या चावल मिलना शुरू हो जाता है l

  • किन किन लोगो को राशन कार्ड पर गेंहू चालू हो सकता है l
  • इसकी list भी फॉर्म में दी गयी है साथ ही सभी की सभी शर्तो को भी बताया गया है l
  • जिनको पढ़कर हम जान सकते है की इस योजना का लाभ हम ले सकते है या नहीं l
  • जैसा की एक छोटा सा उदहारण है की जिनके जरिये आयकर भरा जाता है वे इस योजना का लाभ ले सकते है l
  • जैसे की श्रमिक वर्ग भी राशन कार्ड पर गेंहू योजना में लाभ ले सकता है l
  • गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |

जिसके जरिये आवेदन रसद विभाग को किया जा सकता है l

रिक्शा चालक का राशन कार्ड

जैसा की हम जानते है की किसी भी काम को किया जाता है तो उसका काम करने का प्रमाण पत्र भी बनता है जिसके जरिये उसकी काम करने की पहचान हो पाती है l

जैसा की राशन कार्ड पर गेंहू मिलना शुरू करना है तो उसके लिए भी रशद विभाग ने अपनी शर्त रखी है की किसी भी रिक्शा चालक को आसानी से राशनकार्ड पर गेंहू मिलना शुरू कर सकते है l

  • इसके लिए जरुरी है की उसके पास में सरकारी विभाग का जारी किया गया वेध प्रमाण पत्र भी हो l
  • जैसा की नगर परिषद् भी रिक्शा चालक को रिक्सा चलाने का प्रमाण पत्र जारी करती है l

राशन कार्ड पर गेंहू चालू करने के आवेदन के समय रिक्शा चालक अपने रिक्शा चलाने का प्रमाण अपलोड कर सकता है l जिससे आसानी से रशद विभाग उसके राशन कार्ड पर गेंहू चालू कर देता है l जैसा की वह मजदुर भी होता है साथ ही मजदूरी करने का प्रमाण भी उसके पास होता है और उसके जरिये आयकर भी नहीं दिया जाता है l

जो राशन कार्ड पर गेंहू देने की शर्तो में शामिल है यानी की योजना का लाभ ले सकता है l

राशन कार्ड खाद सुरक्षा योजना

जैसा की आसानी से आसन बात लगती है की राशन कार्ड पर हमारा राशन मिलना शुरू हो जाए इसके लिए देश भर में राष्ट्रिय खाद सुरक्षा योजना में हाल में भी आवेदन जारी है l

जिनके बारे ये मुख्य जानकारी इस प्रकार है l जिससे खाद सुरक्षा सूचि में भी हमारा भी नाम जुड़ सकता है l

  • हाल ही में राजस्थान की सरकार ने खाद सुरक्षा में नाम जोड़ना जारी कर रखा है l
  • जिसके अनुसार 30 अप्रैल तक नाम खाद सुरक्षा सूचि में जुडवाने का आवेदन किया जा सकेगा l
  • 10 लाख लोगो का नाम जोड़ने की घोषणा राजस्थान की सरकार ने की है l
  • 23 दिनों में 9.60 लाख आवेदन किये जा चुके है l
  • जिसमे राजस्थान में नागोर जिले में सबसे अधिक आवेदन किये गए है 65897 आवेदन l
  • सबसे कम आवेदन सिरिही जिले से 9941 फॉर्म भरे गए है l
  • अलवर से 44 हजार 122 लोगो ने आवेदन किया है l
  • अलवर जिला राजस्थान में खाद सुरक्षा सूचि में नाम जुड़वाने का आवेदन करने वाला छठे स्थान पर है l
  • शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के लोग आवेदन कर रहे है l

जिससे की सभी जगह के रहने वाले निर्धन मजदुर परिवारों को राष्ट्रिय खाद सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके

खाध्य सुरक्षा सूची में नाम

जैसा की हाल ही में राजस्थान में खाद सुरक्षा में गेंहू मिलने के लिए आवेदन किये जा रहे है जिसके बाद भर गए सभी आवेदनों की जाँच sdm lewal पर की जाती है l

जैसा की हम जानते है की खाद सुरक्षा का लाभ एक निश्चित आय वाले लोगो को ही दिया जाता है जिनमे सबसे अधिक मात्रा में मजदुर श्रेणी के लोग होते है जिनकी आर्थिक दशा भी दयनीय होती है l

  • 30 अप्रैल के बाद जाँच में गलत पाए जाने वाले लोगो का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा l
  • जिन लोगो का आवेदन सही पाया जायेगा
  • उनका नाम राशन कार्ड में खाद सुरक्षा में जुड जाएगा l
  • जिससे ऐसे राशन कार्ड धारको को अपने यहाँ स्थित राशन डीलर राशन देने लग जाता है l

साथ ही रशद विभाग की website पर भी राशन में क्या क्या दिया जा रहा है ऑनलाइन अपडेट कर दी जाती है l जिससे कोई भी तरह की गड़बड़ नहीं हो पाती है l

नाम जोड़ने की अंतिम तिथि

जैसा की हमने अब तक सुना था की खाध्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड को जोड़ने की अंतिम तिथि को बढा दी है जिसको अब 28 मई 2022 तक कर दिया गया है l

जिसके अनुसार जिनके राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए अभी तक docoments नहीं बन पाया था अब उन सबकी परेशानी को देखते हुए राशन कार्ड में खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाया गया है l

  • राशन कार्ड योजना में कैसे नाम जोड़ जाता है l
  • राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे आर्टिकल में सारी जानकारी दी गयी है l
  • जनाधार कार्ड में भी परिवार के सभी के सभी सदस्यों का नाम भी जुडा होना चाहिए l
  • जनाधार कार्ड में किसी भी सदस्य को जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत होती है l

राजस्थान सरकार ने आमजन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब अंतिम तिथि 28 मई कर दिया है जिसका आवेदन किसी ई – मित्र के जरिये किया जा सकता है l

पन्द्रह लाख लोगो को राशन

अब बड़ी खबर आ रही है की जहा की खाद्य सुरक्षा योजना में आमजन जिनके आवेदन करवाए गए थे जिसमे राज्य सरकार ने दस लाख लोगो को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने का कहा गया था

लेकिन अब राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेकर पंद्रह लाख लोगो को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने का फैसला लिया है जिसके कारण ही आमजन से आवेदन करवाया गया था इस फैसले का बड़ा कारण है की दो साल से बंद पड़े पोर्टल को जब दस लाख लोगो को जोड़ने के लिए खोला गया तो आवेदनों की सख्या 19 लाख से भी ज्यादा पाई गयी थी l

  • इसलिए खाद्य विभाग सभी लोगो को गेंहू देने की तैयारी कर रहा है l
  • खाद्य विभाग आवेदनों की छटनी भी करेगा जिससे उन लोगो को योजना से हटाया जायेगा l
  • जो अपने राशन को लेने ही नहीं आते है या खाद्य योजना के पात्र ही नहीं है l
  • अब तक 4.46 करोड़ लोगो को राशन में गेंहू मिल रहा है l
  • खाद्य सुरक्षा योजना में शहरी राशन लेने वालो की संख्या 60 लाख है l
  • इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 3.75 करोड़ लोग भी शामिल है l

अब तक सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के 85 % से अधिक आवेदन आये है इस योजना में राशन में गेंहू लेने के लिए 32 श्रेणिया निर्धारित की गयी है l

ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा आवेदक लघु श्रेणी के कृषक है और शहरी क्षेत्र में श्रमिक वर्ग के लोगो ने राशन का गेंहू लेने के लिए आवेदन किया है l जिससे ही राज्य सरकार ने अब दस लाख के बजाय पंद्रह लाख लोगो को राशन में गेंहू देने की योजना पर अमल किया है l

Advertisement

1 thought on “गेंहू कैसे चालू करे राशन कार्ड पर | Rashan Card |”

  1. Pingback: Airdrops 175 True Wireless Earbuds with Quad Mics ENx™

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *