खेलो मे जीतो 3 करोड़ योजना 2020-CM KHEL 3 KAROD YOJANA ,मूख्यमंत्री खेल योजना 2020,राजस्थान खेल योजना
खेल योजना
खेलो मे जीतो 3 करोड़ योजना 2020: भारत देश मे कितने ही अनमोल हीरे छिपे है जैसा की हमने की हमारे देश के खिलाड़ियों का लोहा विदेशी भी मानते है हमारे मे ही करनल ध्यान चंद जैसे हॉकी के जादूगर कहलाने वाले खिलाड़ी हुये है जिनके खेलने पर अंग्रेज़ भी शर्म से अपना सिर झुका लेते थे जिनके हॉकी तक को भी तोड़ कर देखा गया की कही हॉकी के अंदर चुंबक तो नहीं छिपाया है जिसके कारण हॉकी से बोल लगाने के बाद शिधा गोल मेही बोल जाकर गिरती है बीच मे कही भी बोल नहीं गिरती है ।
इशी तरह दुनिया मे पहलवानी का लोहा मनवाने वालों मे देश के दारा सिंह का नाम पहले नमबर पर आता है साथ ही हमारी बेटियाँ भी खेलो मे परचम फहराने मे पीछे नहीं रही है जैसे की हमारी बेटी पीटी उषा को देश मे एक अलग ही नाम दे दिया जिसको उड़नपरी कहा गया तो क्रिकेट मे भी देश के नोजवानो ने विदेशो मे अपने देश के तिरंगे को फहराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बात को देखते हुये हमारी सरकार ने कई घोषणा की है । जिसमे पहले घोषणा करने राज्य है । राजस्थान ही एक राज्य है जिसने खिलाड़ियो के लिए इतनी बड़ी घोसना की है ।
- विश्व स्तरीय खेलो मे खेल मे रजत पदक जीतने वालों को दो करोड़ रुपए देने की घोषाना की है।
- इशी तरह से कास्य पदक जीतने वालों को 1 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है ।
- खेलो मे जीतो 3 करोड़ योजना 2020
- जो खिलाड़ी ओलपिक मे सवर्ण पदक लाने वाले को तीन करोड़ की राशि देने का एलान किया है।
इन चलने वाली योजनाओ के कारण आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी आसानी में भाग ले सकते है खेल जाने वाले खेलो में।
- जैसा की हम देख रहे है की राजस्थान का हल ही मे बजट 2020 पारित किया है
- जिसमे मुख्य रूप से जिनका विकास का प्रावधान रक्खा है
- वो इस प्रकार है जिसमे राज्य मे 167 ब्लॉक मे अँग्रेजी माध्यम के गांधी विधालय
- जिनमे RTE के तहत काम करने वाले 8 वी से 12 तक के स्कूल खोले जाएगे
- इसके अलावा 500 स्कूल मे अन्य संकायो के लिए 500 करोड़ की घोषणा की है
- ताकि सभी छात्रों को सही सही अवसर मिल सके
- साथ ही 66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालयों की स्थापना होगी ।
आईटीआई को विशेष महत्व
जैसा की आईटीआई को हमारे पीएम ने आईआईटी से बड्कर बताया था और कहा था की देश मे अगर जीतने ज्यादा आईटीआई करने वाले होगे उतने जायदा देश की तरक्की हो सकेगी जिसमे राजस्थान के बजट 2020 मे ईश बात को कर दिखाया है की आईटीआई से देश का विकास होगा इसलिए राज्य की 229 आईटीआई मे ई -क्लास रूम का प्रस्ताव दिया है । इसके अलावा 11 वी क्लास के छात्रों को को मुख्यमंत्री कोशल मार्ग दर्शन योजना भी बनाई गयी है।
इसके अलावा छात्रों के विकास के लिए भी शाभी नगर निकायो मे ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम लगाया जाएगा साथ मे राजीव गांधी ग्रामीण आईटी हब -राजग्राह की स्थापना की जाएगी । सम्पूर्ण कार्य प्रणाली आमजन के विकास मे प्रयोग करने की चेष्टा की गयी है ।
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की किस तरह से आम छात्र खेलो मे अपना परचम दिखा कर अधिक से अधिक पैसा जीत सकता है जिसके कारण छात्र को अपना पैसा तो मिलेगा ही साथ ही उसको सरकारी नोकरी देने का भी विकल्प सरकार देने जा रही है
जिस कारण देश की खेल प्रतिभा का विकास होगा और देश बड़े बड़े खेलो मे अपना नाम मेडल जीतने वालों मे लिखा पाएगा ।
सभी की सभी प्रतिभा को अवसर मिल सकेगा राशि को पाने का जिससे गरीब वर्ग के लोगो को भी खेल जगत में आगे बढ़ने का मौका मिल पायेगा।