कोरोना हेल्पलाइन जानकारी

कोरोना हेल्पलाइन जानकारी,corona helpline

आजकल सभी जगह चाहे देश हो या विदेश जहा पर भी देख रहे है एक ही जानकारी सामने आ रही है जैसा की आमजन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो को जरूरत है।

मदद की चाहे उनको खाने के लिए जरुरत हो या दवाई मंगवाने के लिए सबको किसी न किसी तरह से कोई न कोई मदद करने वाले की जरूरत है। जैसा की अब हमारे जनसेवक भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे है जैसा सबसे पहले जरुरत है आमजन को कोरोना वेक्सीन लगवाने की जिसकी जानकारी देने के लिए आप पढ़ सकते है www.dkhindinews.com पर एक लेख जिसमे हमने बताया है की आमजन को नहीं पता है की उसको कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिये कहा जाना है कैसे जाना है कब जाना है जिससे की उनको भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता मिल सके।

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन

फ्री खाना लेना है तो हम किससे संपर्क करे कैसे मदद मिल पायेगी घर पर ही डिलीवरी मिल जाये खाने की अगर हम संक्रमित हो गए है तो इसके लिए समाज की काफी संस्थाओं ने बीड़ा उठाया

जिसमे आमजन को बिना कोई शुल्क दिए खाना दिया जा रहा है जैसा की हम सबसे पहले बात कर रहे है अलवर शहर राजस्थान में सामने आ रहा है

ये सभी नमबर आमजन जो भी कोरोना वायरस से पीड़ित है भोजन को उपलब्ध कराने के उद्देशय से दिए गए है साथ ही ये 19 मई 2021 के अलवर भास्कर के न्यूज़ पेपर में भी प्रकाशित किये गए है जिससे की आमजन को होमडिलिवरी के रूप में खाना मिल पाए और उनको घर से बहार न आना जाना पड़े जिससे की अन्य लोगो को उनके कारण इन्फ़ेक्सन होने का खतरा भी न हो पाए।

ऑक्सीजन कन्सट्रेटर हेल्पलाइन

जैसा की हम सबको आसानी से अपने पीड़ित मरीज को ऑक्सीजन मिल सके किसी तरह से कोई भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना से संक्रमित लोगो की मृत्यु इसके लिए भी बड़े स्तर पर मदद करने वाले सामने आ रहे है जैसा की एक छोटा सा उदहारण है।

जिसको हम रहे है या ये कहे की अलवर शहर में हम आपको मदद करने वालो के हेल्पलाइन नमबर देने जा रहे है। जो इस प्रकार है।

इन सब संस्थाओ ने एक सामूहिक प्रयास किया है कि किसी भी आमजन को कोई भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी होने पर परेशां नहीं होना पड़ेगा इसलिए ये ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे है।

फ्री राशन किट

जैसा की आमजन का अब कोरोना महामारी में घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो गया है जिसके कारण उनके खाने के राशन की समस्या भी पैदा हो गयी है।

जहा एक और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अब राशन मिलने के आदेश जारी कर दिए गए है तो कुछ समाज विशेष के लिए उनकी महासभा के जरिये राशन किट अलवर शहर में दिए जा रहे है। जैसा की जो जो समाज विशेष को फ्री राशन किट दे रहे है उनकी जानकारी इस प्रकार है।

ये सभी हेल्पलाइन नमबर अलवर राजस्थान में ही उपयोग में आ रहे है अतः समाज विशेष के लोग ही सम्पर्क करे जिससे की हेल्पलाइन में नमबर देने वालो का अतिरिक्त समय ख़राब न हो।

कोरोना हेल्पलाइन जानकारी
कोरोना हेल्पलाइन जानकारी

फ्री निवास कोविड मरीज को

जैसा की पहले भी बताया जा चुका है समाज विशेष के लोगो ने अपने समाज के लोगो को अपने स्तर पर ही मदद देने की पहल शुरू की है जिसमे सबसे पहले है अग्रवाल समाज जो कोरोना के संक्रमण के कारण पीड़ित लोगो को रहने के लिए निवास स्थान भी उपलब्ध करा रहा है।

इसके हेल्पलाइन नम्बर 8949442358 ,8058077003 इस नम्बर से हेल्प के लिए निवास मिल सकता है जिसमे कोरोना पीड़ित व्यक्ति को रखा जा सकता है।

निःशुल्क अंतिम संस्कार योजना

जब भी आम आदमी हो या विशेष कोरोना के मृत्यु हो रही है तो कोरोना का इन्फ़ेक्सन अन्य लोगो को नहीं हो जाये इसके लिए विशेष रूप से अंतिम संस्कार की योजना को चलाया गया है।

जिसमे अगर किसी भी व्यक्ति की कोरोना के इन्फ़ेक्सन से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इन्फ़ेक्सन से बचाने के लिए नगर परिषद् के जरिये पूरी की पूरी व्यवस्था को किया गया है जो बिलकुल निःशुल्क राखी गयी है परिवार वालो से कोई भी अंतिम संस्कार का भुगतान नहीं लिया जाता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *