Advertisement

किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर

Advertisement

किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर,एसबीआई किसान लोन मेला योजना ,किसान लोन मेला योजना , किसान लेटैस्ट लोन मेला न्यूज़

देश मे अन्नदाता के नाम से किसान को जाना जाता है किसान पशु पक्षी मानव सबके लिए अन्न उगाता है उगाये गए अन्न को नाम मात्र के धन के बदले सब जन को खाना मिल पाता है । किसान के इस परोपकार के बदले अब सब क्षेत्रो मे किसानो की अधिक से अधिक लाभ देने का मानस बनाया है जिससे की किसान का आर्थिक स्तर को शुधारा जा सके । किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर

Advertisement
  • किसान को ऋण देने की अनेकों योजना चली है ।
  • जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानो लोन दिया जाता है खेती के लिए
  • पशु क्रेडिट कार्ड के जरिये भी किसानो को पशु पालन के लिए लोन दिया जाता है ।
  • इसके अलावा कृषि भूमि परीक्षण की प्रयोगशाला खोलने को भी लोन दिया जाता है ।
  • गांवो मे लघु कृषि उद्धोग के लिए भी लोन दिया जाता है ।
  • साथ किसान को कृषि के लिए भूमि खरीदने के लिए भी लोन दिया जाता है ।

किसान लोन योजना

किसान को सबसे पहले खेती के लिए लोन दिया जाने लगा जिससे की किसान आसानी से अधिक अच्छे खाद बीज को खरीद कर अधिक अच्छी फसल को उगा सके । किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर

  • पीएम किसान लोन योजना जिसको अब हम पीएम किसान पोर्टल के जरिये ऋण ले सकते है ।
  • जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए अब लघु किसानो को पीएम किसान पोर्टल पर ही सुविधा दे राखी है ।
  • किसान अपना केसीसी बनवाने के लिए अब आसानी से आवेदन कर सकते है ।
  • केसीसी लोन योजना मे 1 लाख 60 हजार तक का लोन आसानी से मिल जाता है ।
  • जिससे किसान उगाई जाने वाली फसल के लिए आसानी से बढ़िया बीज ले सकते है ।
  • किसान को कम ब्याज पर लोन मिल पाता है केसीसी योजना मे
  • जैसा की एक मोटे तोर पर देखे तो किसान को लगभग लोन पर ब्याज 4 % पड़ता है सबसिडी के मिल जाने पर ।
  • लोन योजना के कारण साहूकारों के यहा किसान को अपनी जमीन गिरवी नहीं रखनी पड़ती है ।

किसान पशु पालनऋण योजना

किसान को जिस तरह से खेती के लिए आसान किस्तों और ब्याज पर लोन दिया जाता है उशी तरह से किसानो को पशु पालन के लिए पशु क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है ।

  • इस योजना मे किसान आसानी से भेड बकरी पालन के लिए लोन ले सकते है ।
  • मुर्गी पालन के लिए भी लोन ले सकते है ।
  • अपने खेत मे मछली पालन के लिए भी लोन ले सकते है ।
  • गाय भेस पालन के लिए भी आसानी से लोन ले सकते है ।
  • पशुपालन के लिए भी किसान 40 हजार 60 हजार तक का लोन दिया है।

किसान भूमि लोन योजना

किसान भूमि लोन योजना के जरिये किसानो को खेती के लिए भूमि खरीदने के लिए भी एसबीआई के जरिये लोन दिया जाता है ।

Advertisement
  • भूमि खरीदने का लोन भी दिया जाता है ।
  • कृषक को लोन दिया जाता है एसबीआई के जरिये
  • इसके लिए किसानो को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है ।
  • आजकल भी किसानो को मेला लगाकर लोन दिया जाता है ।
  • अधिकांश लोन भी किसानो को केसीसी का दिया जाता है ।
  • एसबीआई ने किसानो के स्वय सहायता समूह को लोन दिया गया ।
  • किसानो को पशु लोन भी एसबीआई के जरिये दिया जा रहा है ।
  • जैसा की अधिकांश किसानो ने लोन मेले मे 360 आवेदन किए थे लोन के लिए
  • लेकिन मेले मे 102 लोगो को लोन दिया गया है ।

पीएम किसान लोन योजना के जरिये ही सब किसानो को लोन दिया जाता है ।

किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर
किसान ऋण मेले का आयोजन-किसान है तो जाने बड़ी खबर

आर्टिकल का उद्देशय

किसानो को कितने तरह का लोन दिया जा सकता है की जानकारी दी गयी है जिससे की किसान आसानी से लोन मिल सके इस आर्टिकल की जानकारी से किसान को कैसे और कहा से लोन किया जा सकता है की जानकारी दी गयी है ।

  • किसान को किसान क्रेडिट कार्ड से लोन दिया जाता है ।
  • पशु क्रेडिट कार्ड का लोन भी किसानो को दिया जाता है ।
  • सिचित भूमि लोन मेला भी आयोजित किया जा सकता है ।

pm kisan की सरकारी वैबसाइट लिंक

Advertisement

6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Milegi News

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *