किसानो को बड़ी कर्जमाफ़ी योजना ,ई लाख करोड़ माफ का प्लान :Kisan Karj Mafi,किसान कर्ज माफी लिस्ट कब जारी होगी , Kisan Karj Mafi Plan,Krushak Loan Maf 2020

कोरोना की महामारी ने आम जन के साथ उनके काम धंधो की कमर भी तोड़ दी है जिसको
किसान भी इस ऋण माफी योजना की उम्मीद मे है की उसकी जो फसल लोक डाउन के कारण
पटरी पर लाने के लिए देश मे 20 लाख करोड़ का ऋण योजनाओ व छुट की घोषणा की है ।
खेत मे ही सुख गयी है जिसका किसान क्रेडिट कार्ड का लोन भी चुकता नहीं किया उनका
लोन किस्त भी किसान से जमा नहीं हो पा रही है । Kisan Karj Mafi
- किसान को कोरोना के कारण लोकडाउन से हानी हुई है ।
- जिसकी क्षति पूर्ति बीमा योजना के जरिये भी नहीं की जा सकती है ।
- क्योकि फसल को किशी बारिश या औलों से कोई भी नुकसान नहीं हुआ
- फसल खराबी का कारण उसको सही सही समय पर नहीं काटा जाना है।
फसल पर टिड्डी दल का हमला
किसानो के लिए जहा कोरोना ने फसल कोखराब किया है तो बची हुई फसल को भी पाकिस्तान
से आया टिड्डी दल स्वाहा कर रहा है रोजाना असख्य संख्या मे टिड्डी आ रही है और फसल जो किसान ने लगाई थी चाहे वो सब्जी की थी चारे की सबको टिड्डी दल चट कर जा रहा है जिसके कारण तो किसान के साथ ऐसा लग रहा है की कोरोना ने किसान को कुए मे डाला है तो टिड्डी दल खाई मे डालने का काम भी कर दिया है ।
- किसान के पास अब सरकार से कर्ज माफी की अपेक्षा ही एक अंतिम सहारा है ।
- किसान क्रेडिट कार्ड का लोन माफी ही किसान को संजीवनी देने का काम कर सकता है।
कर्जमाफ़ी योजना
किसान कर्ज माफी योजना की अटकले लगाई जा रही है किसानो को 25000 करोड़ रुपए की
कर्ज माफी का ऐलान किया जा सकता है क्योकि कोरोना महामारी ने किसानो को पूरी तरह आर्थिक नुकसान दिया है । Kisan Karj Mafi
टिड्डी दल का आना
साथ ही टिड्डी दल ने किसान की बची कूची आशा पर पनि फेर दिया है ।
- किसानो की तैयार फसल को आने वाले पाकिस्तानी टिड्डी दल ने खराब कर दिया
- जिसकी हानी की पूर्ति के लिए भी सरकार ने घोषणा की है ।
covid-19 के कारण किसान की बोई गई सब्जिया खेतो मे ही सुख गयी
फसल खराबी
क्योकि दूसरे राज्य मे जाने पर रोक लग गयी जैसा की किसान ऊंचा भाव लेने के लिए महंगे हाइब्रिड बीज और खाद अपने ग्रीन हाउस मे उपयोग करता है।
- फसल खराब होने के कारण किसान की आर्थिक परेशानी भी बढ़ गयी
- क्योकि कोरना काल मे जो फसल की खराबी हुई है उसकी हानी पूर्ति फसल बीमा भी नहीं करेगी
लेकिन लोक डाउन मे सीमा का सील किया जाना ही किसानो की बरबादी का कारण बन गया किसान मंडी तक नहीं पहुच पाया जिसका पता सब सरकारो को भी किस तरह से सब्जी की फसल खेतो मे ही सड गल गयी ।
किसानो को बड़ी कर्जमाफ़ी योजना ,एक लाख करोड़ माफ का प्लान :Kisan Karj Mafi
किसान को कर्ज माफी से जुड़ी कबर जल्द ही मिल सकती है जैसा की किसान को राहत देने और उसकी आय को 2022 तक
दुगुना करने की योजना भी नरेंद्र मोदी सरकार की है ।
आर्टिकल का उद्देशय
किसानो को कहा व कब कर्जमाफ़ी हुई है की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिसके कारण किसान भी इन योजना को जानकर अपने यहा हो रही किसान कर्जमाफ़ी मे भाग ले सके ।
- किसानो को होने वाली कर्ज माफी की जानकारी देना
- कब कब सहायता दी गयी है की जानकारी देना
- कैसे और कब कर्जमाफ़ी हो सकती है ।
- Kisan Karj Mafi
पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर जाने का लिंक