एक परिवार एक नोकरी योजना -ONE FAMILY ONE NOKARI 2020 ,एक नोकरी
योजना ,एक सरकारी नोकरी योजना ,एक गवर्मेंट नोकरी परिवार योजना
सरकारी नोकरी योजना
जैसा की हम सबको पता है की भारत देश विभन्न समुदायों का देश है करोडो देवी देवता पूजे
जाने वाले देश में भोगोलिक पारिस्थिकी भी अलग अलग है जो अनेकता में एकता का दर्शन
कराती है कश्मीर से कन्या कुमारी तक देश की सीमाए फैली है
सब जन को सामान शुख शुविधा मिले और सबका समान विकास हो इशलिये सब परिवारों के जनसख्या डाटा को समय समय पर सरकारों ने एकत्र कराया और जनमानस को अधिक से
अधिक समानता का लाभ दिया ताकि उनका सामान विकास हो सके यहाँ तक की कमजोर
दलित वर्गो को समानता की धारा में लाने के लिए स्पेशियल योजना चलायी जिनको स्कॉलर
शिप योजना कहा गया यहाँ तक की किशी भी देश में दलितों के सरकारी कोटे में नोकरी पाने
के अधिकार नहीं है ।

दलित विशेष कोटा योजना
लेकिन भारत देश में sc ,st .OBc ,BPL obC जैसी विशेष ही केटेगरी बनाकर उनको जल्द
से जल्द सरकारी नोकरी देने की बात को सविधान की मुख्य धारा में जोड़ा गया ताकि कोई
भी सरकार आये जाये तब भी उनको दिया गया आरक्षण का कोटा मिलता रहे
समनाता का अर्थ
अब चुकी देश 15 अगस्त 19 47 को आजाद हुआ और अब सन 2020 आ गया है काफी लोगो
के जीवन स्तर में समानता आ गयी है और दलित वर्ग भी कंधे से कन्धा मिलाकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ गया है जिशसे अनारक्षित वर्ग जो कमजोर और गरीब है उनको भी लाभ दी
जाने की मंशा सरकार ने बनायीं है ताकि अब समाजवाद को पूरी तरह से लाया जा सके और
जन जन को आजादी का लाभ मिल सके सबको सामान अधिकारों को लाभ हो और तो और
दिन हिन् दुर्बलता जैसे सब्द भारतीय नागरिको पर से सदा सदा के लिए हटा दिए जाये
सरकार का समाजवाद को बड़ावा योजना
इश्के लिए सरकारों के पास जनगणना के जरिये और मिलने वाले टैक्स के जरिये जो आकडे
आये उनका सही क्रियांवय जब किया जाये जब सब घर में एक सरकारी नोकरी हो
अब सरकार का उद्देश्य बन गया है की हर घर के एक सदस्य को सरकारी नोकरी ताकि
सबका समान विकास हो सके
योग्य जन योजना
अब बात आती है की कैसे हो आकलन की कोन गरीब है कोन अमीर है जिससे की उस
योग्य परिवार को सरकारी नोकरी दी जा सके तो इसके लिए जनमानस को राशन कार्ड गैस
सब्सिडी योजना से जोड़कर पता लगाया जा रहा है साथ ही विभिन्न बीमा योजनाओ में
नामित लोगो को भी शामिल किया जाना है जिससे की वास्तविक लोगो को ही लाभ मिल सके
इश योजना में शामिल होने के लिए आम आदमी को एक ऐसी शर्तो का पालन होना आवश्यक है जो राज्य सरकार मांगे और उसी को लाभ दिया जा सके।
रोजगार कार्यालया मे पंजीकरण क्लिक लिंक
अपने जिले के रोजगार ऑफिस मे व्यक्ति की शेक्षणिक योगयता का भी पूरा ब्योरा दिया
जाना चाहिये ताकि लोगो को आसानी से पहचाना जा सके साथ ही उस जिले या राज्य का
निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए आधार कार्ड मे नाम सही व समान होना चाहिए चरित्र प्रमाण
पत्र भी होना चाहिए जो उसके अच्छे चाल चलन का ब्योरा दे ।
एक नोकरी एक परिवार योजना 2020 https://sikkim.gov.in/
जैसा की अब तक बात की गयी की एक परिवार का एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए
तो आने वाले समय मे ईश योजना का फायदा सब राज्य के निवाशियों को होगा अभी इशका संचालन कुछ राज्यो मे किया जा रहा है ।

योजना से जुड़ी हुई मूलभूत शर्ते।
- इस योजना मे सरकारी पद देने की प्राथमिकता महिला अभ्यर्थी को रहेगी
- अभ्यर्थी की आयु 18 से 55 साल के बीच मे होनी चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र दोनों होने चाहिए
- सेक्षणिक योग्यता भी पद के अनुसार होनी चाहिए
- साथ ही जाति प्रमाण पत्र आदि भी मान्य होना चाहिए
- चयनित होने वाले व्यक्ति के परिवार मे कोई सरकारी नोकरी मे न हो
- परिवार आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए
- परिवार को रसद विभाग से गेहु मिलता हुई योजना मे शामिल यानि पंजीकृत होना चाहिए
इस तरह से किसी भी परिवार के लिए योजना बड़ी ही हितकारी है जिससे की आमजन को आसानी से लाभ मिल सकता है।
किसी भी गरीब परिवार को सरकारी नौकरी मिल जाने से उसकी आर्थिक दशा भी सुधर सकती है जिससे देश के विकास को भी बल मिलता है। जनजीवन के लिए नए नए विकास विकल्प को भी बढ़ावा मिलता है।