Advertisement

अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |

Advertisement

अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |,प्राईवेट स्कूल कैसे खोले ,अपने स्कूल का पंजीकरण कैसे कराये

स्कूल

जैसा की हम सभी स्कूल गए है बचपन मे सबको पता है की कैसे हमने पहली क्लास मे एड्मिशन लिया और आगे की क्लास को मेहनत करके परीक्षा पास की अब चुकी हम अपना एक स्कूल खोलना चाहते है तो उसके लिए हमको क्या क्या करना पड़ेगा किस ऑफिस मे जाकर पंजीकरण करना है किस ऑफिस से मान्यता के लिए दस्तावेज़ तैयार करने की जानकारी लेनी है आदि सभी बातो के लिए हमको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ।

Advertisement
  • जैसा की हमारा सबसे पहला सवाल है की हमको अपने निजी स्कूल को पंजीकरण कहा से करना होगा
  • स्कूल के पंजीकरण के लिए कोनशे दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ।
  • कितना पैसा लगेगा मान्यता लेने के लिए
  • किनके नाम से डिमांड ड्राफ्ट लगेगा
  • फिक्स डिपॉजिट कितना करना होगा
  • कैसे भवन की शूरक्षा संबन्धित जांच बनावनी होगी
  • विधलया की समिति के क्या क्या दस्तावेज़ लगाने होगे
  • कितनी फोटो लगानी होगी सरकारी ऑफिस मे जमा करते समय
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कोणशी वैबसाइट पर जाना होगा ।
  • अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |

प्राथमिक स्तर की स्कूल किनको कहते है ?

जैसा की हमने भी शिखा ली है जब हम पहली से पाँचवी क्लास तक की स्कूल मे पढ़ते थे तो हमने अपनी स्कूल पर प्राथमिक शिक्षा नामक बोर्ड लगा देखा था यानि की ये कहे की जब पहली से पाँचवी क्लास तक की स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन करना होता है तो उसको प्राथमिक शिक्षा की अनुमति लेना कहा जाता है ।

इशी तरह से अगर जब अनुमती पहली क्लास से आठवि क्लास तक ली जाती है तो इस तरह की अनुमति लेने को उच्च प्राथमिक शिक्षा की अनुमति लेना कहा जाता है।

  • इन दोनों तरह की अनुमति को ऑनलाइन आवेदन से ही ले सकते है ।
  • जैसा की आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्कूल की समिति या ट्रस्ट का पंजीकरण रजिस्टार के ऑफिस मे करना होता है ।
  • इस पंजीकरण प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होता है ।
  • समिति का पंजीकरण अपने जिले के रजिसटार के ऑफिस से करना होता है ।
  • इसके लिए 50 रुपए के स्टाम्प पर नोटेरी कराते हुये विधलया की जान कारिया देनी होती है ।
  • जिसको शपथ पत्र के नाम से जाना जाता है ।
  • अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |

किशी भी विधलया को खोलेने मे आने वाले खर्च को हम इस तरह से आकलन कर सकते है

Advertisement

विधलया शुरू करने मे आने वाला खर्च

सबसे पहले स्कूल खोलने के लिए हमको एक 2000 रुपए की राशि का बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा जो समबन्धित शिक्षा अधिकारी जो भी लगता है प्रथम या द्वितीय के नाम से बनवाना होगा

  • 5000 रुपए की राशि मान्यता आवेदन शुल्क के रूप मे लगेगी
  • इसके साथ ही दस हजार रुपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट सचिव बालिका फ़ाउंडेशन जयपुर के नाम से बनवाना होगा ।
  • साथ ही 50000 रुपए की राशि भी फिक्स डिपॉजिट के रूप मे भी जमा करना होगा

उच्च प्राथमिक विधालया के लिए

जिस तरह से प्राथमिक स्कूल की मान्यता के लिए 2000 रुपए का डिमाण्ड ड्राफ्ट बनाया उशी तरह इसके लिए भी बनवाना होगा आगे आवेदन शुल्क भी देना है और दस हजार का सचिब के नाम से डिमाण्ड ड्राफ्ट भी बनवाना है

  • इसमे अंतर ये आता है की अब चुकी उच्च प्राथमिक की मान्यता का आवेदन कर रहे है ।
  • जिसमे फिक्स डिपॉजिट की राशि एक लाख रुपए जमा करने होगे ।
  • इसके बाद ही हम ऑनलाइन आवेदन कर पाएगे
  • साथ मे स्कूल की मांगी गयी रंगीन फोटो भी बताए गए साइज़ मे बनवानी होगी ।
  • अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

जैसा की ऑनलाइन आवेदन के लिए हमारे पास अब मांगे गए सभी दस्तावेज़ तैयार हो चुके है जिनके जरिये हम अपनी प्राइवेट स्कूल के पंजीकरण यानि की रजिस्टेशन के लिए आवेदन करना होता है । जो इस प्रकार होगे

Advertisement
  • सबसे पहले सोसाइटी के पंजीकरण की सत्यापित प्रति ।
  • सोसाइटी के सविधान का उल्लेख करने वाली सभी सत्यापित प्रतीया ।
  • इसमे उद्देशय का उल्लेख जरूर किया जाना चाहिए ।
  • विधलया भवन का सक्षम अधिकारी के जरिये जारी सुरक्षा प्रमाण पत्र ।
  • स्कूल के भवन की मांगी गयी साइज़ की पाँच रंगीन फोटो ।
  • 50 रुपए के स्टाम्प पर मांगा गया शपथ पत्र ।

आवेदन के समय दस्तावेज़ को कब कहा देना है जैसा की अब तक बनाए गए सभी दस्तावेज़ जिनमे डिमाण्ड ड्राफ्ट भी शामिल है ।

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

सबसे पहले जैसा की आवेदन शुल्क की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट संबन्धित जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम या द्व्तिया के नाम से बना है आरक्षित कोश की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट सचिव बालिका शिक्षा फ़ाउंडेशन के नाम से बना है

  • मान्यता आवेदन शुल्क की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ मे देना होगा
  • इसके अलावा आरक्षित कोश की राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट और फिक्स डिपॉजिट की गयी
  • राशि का विवरण आवेदन पत्र की जांच एव भोतिक सत्यापन के बाद
  • संस्था के मान्यता योग्य पाये जाने की स्थिति मे ही देना होगा ।

आवेदन का दूसरा पद

स्कूल का आवेदन करने के बाद मे संबन्धित शिक्षा अधिकारी आवेदन करने वाले को सूचित करता है । समस्त मांगे गए डिमाण्ड ड्राफ्ट की स्कूल के जरिये पूर्ति किए जाने पर ही मान्यता जारी की जाती है ।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान की वैबसाइट पर जाना होता है।
  • इस पर पहुच कर सबसे पहले स्कूल का रजिस्टेशन करना होता है
  • जिसके बाद दिये गए मोबाइल मे पीएसपी कोड और पासवोर्ड आता है ।
  • जो की स्कूल का रजिस्टेशन होने के बाद मे मिलता है ।
  • इस पीएसपी कोड और पास वर्ड के जरिये वैबसाइट मे लॉगिन होते है ।
  • जिसके बाद एक स्कूल की जानकारी से जुड़ा फोरम खुल जाता है।
  • इस खुले हुये फोरम को आसानी से सभी जानकारिया देकर भर देते है।
  • साथ ही इसमे विभिन्न मांगे गए द्सातवेज को भी अपलोड करना होता है।
  • इसके बाद पूरे फोरम की जानकारियों को सही चेक कर फोरम को लोक करना होता है ।

इस लोक किए गए फोरम का प्रिंट आउट लेना होता है और इस प्रिंट आउट पर विधालया संचालन समिति के सचिव का हस्ताक्षर और मोहर लगवानी होती है

जिसको अंत मे आवेदन के साथ लगाकर समस्त दस्तावेजो की सत्यापित प्रतियो और पाँच रंगीन फोटो को लगाकर संबन्धित शिक्षा अधिकारी को जमा करना होता है ।

जिसके बाद शिक्षा अधिकारी सभी दस्तावेजो की हार्ड कॉपी को जांच कर स्कूल की मान्यता जारी कर देता है जिसके बाद स्कूल का नाम भी ऑनलाइन पोर्टल मे जोड़ दिया जाता है तथा स्कूल को नए शेषन मे प्रवेश लेने की अनुमति भी दे दी जाती है ।

फ्री स्कूल योजना 2020- RTE SCHEM 2020

इस योजना के जरिये राजस्थान की सरकार ने एक ऐसा प्रतिभाशाली कदम उठाया है जिसके जरिये गरीब मध्यम वर्ग के बच्चे जो की अधिक फीस वाली स्कूल मे प्रवेश नहीं ले पाते थे अब ले पाते है ।

Advertisement

जैसा की सभी निजी स्कूल को अब हर साल अपने प्रवेश की सीटो पर 25 % बच्चो का प्रवेश लेना होगा जिसका फीस का भुगतान राज्य सरकार करेगी ।

  • RTE शिक्षा योजना मे अभिभावक को फीस देने की जरूरत नहीं है ।
अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |
अपना निजी स्कूल कैसे खोले |Apana Niji School Kaise Khole |

आर्टिकल का उद्देशय

आर्टिकल के जरिये निजी स्कूल को खोलने की जानकारी दी गयी है जिसके जरिये आम आदमी बिना किशि परेशानी के अपना प्राथमिक या उच्च प्राथमिक स्कूल को खोल सके

स्कूल को खोलने मे क्या क्या पंजीकरण करना होगा कितना पैसा लगेगा और किनके नाम से डिमाण्ड ड्राफ्ट लगेगा की जानकारी भी दी गयी है । जिससे की आम आदमी लोन लेकर भी अपने स्कूल के लिए आवेदन कर सकता है । इस जानकारी से पढे लिखे युवा भी अपना एक प्राइवेट स्कूल का आवेदन कर सकते है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *