Advertisement

एक लाख कर्जा माफ किसानो को -किसान है तो जरूर देखे

Advertisement

एक लाख कर्जा माफ किसानो को -किसान है तो जरूर देखे ,कर्जा माफी किसान योजना 2020 ,खेती योजना

किसान

एक लाख कर्जा माफ किसानो को -किसान है तो जरूर देखे क्या है पूरी खबर यही आपको

Advertisement

जानना चाहते है क्योकि सब किसानो ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर फसल के लिए छोटा या बड़ा कोई न कोई करजा ले रक्खा है जैसे की हम बात करते है एक योजना जिसमे किसानो को एक लाख जैसी बड़ी रकम का कर्जा माफ किया गया है अब हमारे सामने बात आती है की पीएम किसान योजना मे तो सब किसानो को पंजिकृत किया गया है जिसका सबसे बड़ा फायदा सब किसानो को मिल रहा है क्योकि किसानो का डाटा जब तक एक साथ उपलब्ध नहीं हो पता था जिसके कारण पंचायत समिति किसानो को सही तरह से पहचान नहीं पति थी या कुछ लोग उचित किसानो को उनका हक नहीं दे पाते थे जिसके कारण किसान रह जाते थे और बिना हकदार योजनाओ का फायदा उठाते थे ।

किसान ऋण मोचन योजना

किसानो को एक लाख का खेती का कर्जा माफ करने के लिए किसान ऋण मोचन योजना चलायी गयी जिसमे किसानो को खेती ऋण माफी की घोषणा की गयी थी कई बार देश के किसानो को ऋण माफी का फाइदा मिल चुका है इसलिए अब सीमांत किसानो की पहचान की गयी है जिसके कारण अब किसानो को सीधा शिधा एक लाख की कर्ज माफी का फायदा मिलेगा ।

  • जो किसान सीमांत है ।
  • जो किसान उत्तरप्रदेश की पंचायत समितियों मे पंजीकृत है ।
  • जिनका किशि तरह का इंकम टैक्स जमा नहीं किया गया है ।
  • जिन किसानो ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसते ली है ।

कर्जा माफ योजना

जैसा की किसानो को कर्जा माफी योजना के अनुसार उत्तरप्रदेश की सरकार ने सभी सीमांत किसानो को

Advertisement

एक लाख के कर्जे की माफ करने की घोषणा की जो की किसानो के लिए अच्छी बात है सीमांत किसानो को किशि भी तरह से लाभ देने की मंशा पर ही योगी सरकार काम कर रही है ।

किसानो को एक लाख माफ योजना

अब किसानो को एक लाख कृषि ऋण माफ किया जा रहा है जैसा की किसान ऋण मोचन मे साफ साफ

देख सकते है अपने ऋण माफी को जिसमे दिये गए किसान ऋण मोचन की वेबसाइट पर जाना है है और ऋण माफी मे अपना नाम देखना है की किशि तरह का केसीसी का लोन बकाया है तो अलग अलग योजना मे किसान अपना नाम देख सकता है जिसमे किसान को अपना नाम जिला आदि जानकारी देनी है जिससे उसका कर्जा माफ का लिस्ट मे नाम है की नहीं पूरी जानकारी सामने आ जाएगी ।

Advertisement
  • ऋण मोचन योजना की वैबसाइट लिंक है https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/
  • जैसे ही हम वैबसाइट का लिंक खोलेगे तो किसान ऋण मोचन योजना का पन्ना खुलेगा ।
  • अपने ऋण मोचन की जानकारी पर क्लिक करेगे तो ऋण मोचन का फोरम खुल जाएगा ।
  • यदि हमने पिछला केसीसी का लोन नहीं चुकाया है तो non npa को क्लिक करेगे और जानकारी भरेगे ।
  • जब हमे केसीसी का लोन चुकता कर दिया तो npa का फोरम मे जानकारी
  • जैसे की जिला गाँव ,नाम , भूमि आदि की जानकारी भरेगे ।
  • जिसमे मिलने वाली किसान कर्ज माफी की लिस्ट मे हमारा नाम है की नहीं देखेगे
  • यदि नहीं है तो complain भी डाल सकते है ।

Pm Kisan Update News

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को मिलने वाले लोन के बारे मे जानकारी दी गयी है जिससे की आम किसान आसानी से सरकारी बैंक से लोन ले

अपने खेत मे अधिक महंगी फसल को भी बो सके और अधिक लाभ की फसल को उगा सके आसानी से किसान भी अधिक महंगी फसल को लेने लिए प्रयास कर सकते है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *