Advertisement

Pm Kisan -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

Advertisement

Pm Kisan -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana,पीएम किसान -प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना सालाना 6000 रुपए पंजीकरण के बाद

देश मे किसान लाभ योजना का जिक्र करे तो सबसे पहले प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नाम आता है इस योजना को प्रधान मंत्री ने एक चुनावी सभा मे दिसमबर 2018 मे जारी किया था

Advertisement
योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm-kisan )
लाभ राशि 6000 रुपए
योजना लाभार्थी लघु किसान /सीमांत किसान

योजना – पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi )

इस योजना मे पंजीकरण (ragistation ) के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना होता है जिसका लिंक है https://pmkisan.gov.in/

  • किसान को इस वैबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले Farmer Corner पर जाना होगा
  • इस पर क्लिक करने पर New Farmer Registration का ऑप्शन आ जाएगा
  • जिस पर क्लिक करेगे तो अगला जो पन्ना खुलेगा उसमे किसान को अपना आधार नमबर डालना होगा
  • पीएम किसान लिस्ट कैसे चेक करे-Pm Kisan Samman Nidhi list 2020
Pm Kisan -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
  • किसान को एक मोबाइल नमबर भी भरना होगा जिसमे पंजीकरण का message आ जाएगा ।
  • आधार नमबर के भर देने के बाद जो नीचे text दिखेगा उसको भी भर देगे
  • इसके बाद क्लिक continue आ जाएगा
  • किसान किस राज्य जिले ब्लॉक गाँव का है जानकारी भरनी होती है ।
  • किसान को अपने आई डी नमबर देने होते है किसान को अपना टाइप भी बताना होता है ।
  • IFSC कोड देने होते है । बैंक खाते के पास बूक के पूरे अंक भरने होते है ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद किसान को अपना अपना बैंक खाते की जानकारी और जमीन के खसरा नमबर भरने होगे l
  • इसमे किसान ये सपथ भी देता है की जो भी जानकारी दी है वो एकदम सही है यानि सेल्फ डिक्लेयरेशन देना होता है।
  • आगे का प्रोसेस कर पता आदि भी भर दी जाएगी जिसके बाद किसान के पंजीकरण सख्या आ जाएगी l
  • इस आई पंजीकरण यानि की रजिस्टेसन संख्या को समभाल कर रखना है l
  • लोन क्या है कैसे लेते है ?-WHAT IS LOAN
Pm Kisan -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

kisan verification हो जाने के बाद ही किसान को योजना मे जोड़ा जाता है जैसे की किसान लघु किसान है की नहीं उसकी इंकम कम है या नहीं कही उसको कोई भी जरिया दस हजार से ज्यादा का नहीं है ।

किसान जो लाभ लेने के लिए पंजीकृत हुआ है उसकी कोई भी सरकारी नोकरी नहीं है जैसा की वकील, डॉक्टर, टीचर आदि की

Advertisement

योजना मे जुडने के लिए दस्तावेज़

किसान को योजना मे जुडने के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरूरत होगी

  • आधार कार्ड
  • रंगीन फोटो
  • बैंक बचत खाता
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान का लाभ

इस योजना से किसान को हर चार महीने मे 2000-2000 रुपए की किस्त दी जाती है जिसमे किसान को साल के 6000 रुपए डाइरैक्ट ट्रान्सफर के जरिये भेजे जाते है ।

आर्थिक रूप से पिछड़े किसानो को साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने और अधिक कमाई करने के उद्देशय से इस योजना से किसान को जोड़ा जाता है ।

Advertisement

क्योकि किसान को फसल लगाने और काटते समय पैसो की जरूरत पड़ती है इसलिए पीएम किसान योजना मे साल के 6000 रुपए मिलना और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये भी बैंक से पैसा मिल जाता है जिससे किसान को खेती करने का प्रोत्साहन मिलता है।

Pm Kisan -Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये जो भी बताया गया है उसमे ये प्रयास किया गया है की किस किस तरह से किसान योजना के जरिये आम किसान यानि लघु जोत वाले किसानो को लाभ दिया गया है शर्ते ये है की किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो साथ ही किसान आसानी से अपना पंजीकरण किस तरह से करा सकता है ।

सब बातो की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे की किसान को आसानी से लाभ मिल सके पीएम किसान योजना के सभी फायदे मिल सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *