Advertisement

Kisan Credit card-Kcc फॉर्म कैसे भरे

Advertisement

Kisan Credit card-Kcc फॉर्म कैसे भरे,किसान क्रेडिट कार्ड 2020 कैसे बनवाए ,किन दस्तावेजो की होगी जरूरत

किसानो को आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाए बनाई जिसमे सबसे पहल की गयी

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसानो को 6000 रुपए की राशि साल मे दी गयी

जिसमे पंजीकृत किसानो को लाभ दिया गया जैसा की लगभग 8 करोड़ किसानो को योजना का लाभ दिया जाना है चुकी किसान पीएम किसान सममान्न निधि के जरिये प्ंजिकृत हो चुके अब कोई अन्य व्यक्ति इसका अनुचित लाभ नहीं ले सकता है साथ की किसानो को साहूकारों के चंगुल से बचाने मे कुछ हद तक सफलता भी मिली है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इस योजना मे सभी लघु और सीमांत किसानो को समाइल कियाया गया है।

Advertisement
  • जो किशि तरह की सरकारी नोकरिओ मे नहीं है अर्थात जिनकी वेतन आयकर के दायरे मे नहीं आता है
  • जो किशी एमएलए ,एमपी ,मेयर के पद पर नहीं है।
  • किसान की रिटायरमेंट के बाद पेन्सन 10000 रुपए नहीं है।
  • उनको 2000-2000 रुपए की तीन किस्त साल मे दी गयी है।
  • जैसा की जानकारी मे आया है की अब किसान जो अपने डोकोमेंट upload कर चुके है।
  • जिनको एक साथ 10000 रुपए के रूप मे सारी किस्त मिलेगी
  • पीएम किसान सम्मान निधि मे किसान क्रेडिट कार्ड (kcc ) का बनवाया जाना

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है (Kcc Means)

किसानो को बैंक के जरिये फसल बोने के लिए पैसे कम ब्याज पर भारत सरकार की योजना के अनुसार उधार दिये जाते है।जिसके लिए एक कार्ड बनाया जाता है जो हमारे ATM CARD के जैसा होता है जो केवल किसानो को लोन यानि कर्ज देने के काम आता है।

Kisan Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़

किसान को अपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए कुछ दस्तावेज़ को फोरम के साथ जमा करना होता है।

Advertisement
पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करे - PM KISAN YOJANA LIST 2020
पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करे – PM KISAN YOJANA LIST 2020
  • किसान का अपना आधार कार्ड और उसके अनुसार ही बैंक मे बचत खाता खुला हो
  • जो भी आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए
  • किसान की पासपोर्ट साइज़ की कलर फोटो होनी चाहिए
  • किसान को किशि बैंक से कोई लोन बकाया नहीं है का नो डुज
  • निवास प्रमाण पत्र

किसान को सभी दस्तावेज की ओरिजनल कॉपी व् फोटोकॉपी भी रखना चाहिए। जिससे की आवश्यकता के अनुसार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (Kcc )

किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे बड़ी सुवधा पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक क्लिक कर किसान क्रेडिट कार्ड का फोरम को download कर ले

जिसका प्रिंट ले लेने के बाद किसान को अपना नाम पता भर कर अपने जमीन का ब्योरा भर कर लेखपाल से वेरिफ़ाई कर

उस फोरम को जरूरी दस्तावेज़ के साथ बैंक मे जमा करना होता है।

जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो को 3 लाख तक का लोन देने को कहा है।

साथ मे किसान क्रेडिट कार्ड यानि केसीसी कार्ड को बैंक को 14 दिन के अंदर बनाने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का उद्देश्य

जैसा की गांवो मे किसानो को अपनी फसल को बोने के लिए अपनी जमीन को जमीदारों साहूकारों के पास गिरवी रखनी पड़ती थी

जिसका ब्याज भी ज्यादा होता था चुकी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसान को 1.60 लाख तक का लोन देने का नियम बनाया है इस लोन पर सरकार सबसिडी भी देती है जिसके कारण किसान को लगभग 7%की दर से लगाने वाला ब्याज मात्र 4% की दर से ही लगता है।

सरकारी योजनये जिनको क्लिक कर जन सकते है।

दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड को बनावाने की जानकारी दी गयी है जिसमे होने वाले नियम शर्तो के परिवर्तन की जानकारी

आप पीएम किसान सम्मान निधि की अपडेट वैबसाइट से भी लेकर केसीसी को अप्लाई कर सकते है इस योजना से कितने किसानो को आपने बताकर लोन दिलवाने की पहल की है की जानकारी देने का कष्ट करे

Advertisement

1 thought on “Kisan Credit card-Kcc फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *