Advertisement

Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन

Advertisement

Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन ,किसान लोन, किसान बीएचयूएमआई लोन ,खेती लोन ,खेती जमीन लोन ,किसान बैंक लोन ,किसान फसल

किसानो क्रेडिट कार्ड से संबन्धित पूरी जानकारिया क्या है ?

Advertisement

कृषक क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? क्या काम आता है जैसा की जो किसान भाई KCC लोन लेते है उसको ही बैंक मे केसीसी पास बुक या केसीसी कार्ड का नाम दिया है एटीएम जैसा कार्ड और

पास बुक बैंक के द्वारा दिया जाता है । अब बात करते है की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे

कैसे बनवाया जाता है इसके लिए क्या क्या डोकोमेंट की जरूरत होती है कोन अधिकारी

Advertisement

या कर्मचारी केसीसी कार्ड को बनाने मे महत्व पूरन भूमिका निभाता है । Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन

KCC CARD के लिए दस्तावेज़

इन सभी के सभी दस्तावेजो के जरिये आसानी से Kcc Card के लिए अप्लाई किया जा सकता है l

बैंक अधिकारी का रोल

Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन
Kcc LOAN-किसान क्रेडिट कार्ड लोन

सभी ऊपर बताये डोकोमेंट के साथ बैंक अधिकारी के पास जाना होगा जब अधिकारी कुछ फोरम किसान के हस्ताक्षर कर फोटो चिपका लेता है तो ठीक है और आना कानी करे तो किसान को

Advertisement

टोल फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए और अपनी शिकायत दर्ज करा देनी चाहिये

और बैंक मे सब डोकोमेंट लेने के बाद बैक से एक 61 नम्बर का फार्म दिया जाता है जिसको भरकर ही बैंक कर्मचारी किसान को देते है जिसे तहशील मे जाकर कृषि अधिकारी से प्रमाणित कराकर वापस ही बैंक मे जमा कराने होते है । कुछ समय पहले किसानो को कई बैंको के

चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब किसानो को

गाँव के बैक मे ही लगभग 15 दिन बाद KCC CARD बनाकर दे दिया जाता है ।

किसान टोल फ्री नम्बर 18001801551

इस लिंक पर क्लिक करके खेती से जुड़ी जानकारिया ले सकते है ।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर राहत -Kisan Credite Card Loan News
किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर राहत -Kisan Credite Card Loan News

किसान कॉल सेंटर क्या है ये किसानो की कैसे मदद करता है इशके लिए ही हमने कुछ

Advertisement

जनकारिया जुटायी है जो ईश प्रकार है ।किसानो को खेती बाड़ी की जानकारी देने के लिए 21 जनवरी 2004 कों KCCS का सुभ आरम्भ किया गया इसका मुख्य उद्देशय किसानो को फोन

पर सवालो के जवाब देना है । ये कॉल

सेंटर राज्यो और केंद्र शाषित प्रदेशों के 14 स्थानो पर कार्यरत है देश मे किसान टोल फ्री

नम्बर 18001801551 सबके लिये आवंटित किया गया है । इस किसान कॉल सेंटर मे 22 स्थानीय भाषाओ मे दिये जाते है ताकि सब भाषा के किसानो को आसानी से फसल के पैदावार

का तरीका समझाया बताया जा सके ।

पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट लिंक

kisan yojana

किसानो को कॉल सेंटर सेवा सातों के सातों दिनों सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहता है । किसान कॉल सेंटर अजेंट रूप मे कार्यरत रहते जो स्थानीय भाषा मे अच्छी पकड़ रखते है l

साथ ही अपने सब्जेक्ट मे अच्छी डिग्री वाले डॉक्टर होते है जो देहाती भाषा मे किसानो को

उन्नत तरीके से खेती करना बताते है ताकि किसानो का फायदा दुगुना कर सके l

किसान कॉल सेंटर किसानो को खेती के अलावा पशुपालन ,मुर्गी पालन,मधुमक्खी पालन ,मछली पालन ,बागवानी करने के तरीको की भी जानकारी डीईटीए है ताकि किसानो की आय को

जल्द से जल्द दोगुना किया जा सके ।

Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega

किसान योजना

किसान योजना का लाभ देने के लिए सभी सरकारों ने किसानो को काम ब्याज पर लोन दिया है जिससे की किसानो को आसानी फसल को बोने के लिए पैसा मिल सके।

किसी गांव के साहूकार के पास उनको अपनी जमींन को गिरवी नहीं रखना पड़े किसान का किसी तरह से शोषण नहीं हो पाए जिससे की उसका आर्थिक विकास भी हो सके।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *