Advertisement

आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

Advertisement

आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

आईटीआई की परीक्षा 2021 की जानकारी देने के लिए हम आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है की जो आईटीआई के ट्रेनी गत साल परीक्षा मे पास नहीं हो पाये थे ।

अब उनका परीक्षा फोरम जो अंतिम तिथि october 2021 तक भरा गया है उनकी परीक्षा का टाइम टेबल आईटीआई के बोर्ड ने जारी कर दिया है । जिसमे उन्होने सीधा सीधा बताया है की आईटीआई की परीक्षा अब 13 december से शुरू हो जाएगी जिसमे परीक्षा ड्राविंग की होगी ।

Advertisement

इसके बाद अगली पारी मे परीक्षा होगी जो प्रकटिकल की होगी इसके बाद अन्य परीक्षा जैसा की ट्रेड थेओरी और वर्क शॉप केलकुलेशन की और एम्प्लोयमेंट स्किल की करवायी जाएगी जिसका भी टाइम टेबल आईटीआई के बोर्ड के जरिये जारी कर दिया जाएगा ।

आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

कब शुरू होगे एक्जाम और कब समाप्त होगे ईश बात को बताने और समझाने का

Advertisement

प्रयाश किया है जैसा की एनसीविति एक्जाम आईटीआई जनवरी 2020 का टाइम टेबल आम स्टूडेंट्स को टाइम टेबल को समझने मे दिक्कत आती है कुछ को ये भी नहीं पता पड़ पाता उनका एक्जाम फोरम कब भरा गया है या नहीं भरा गया है इन बातों की सही जानकारी न मिलने के कारण कई स्टूडेंट्स का एक्जाम फोरम नहीं भर पाता है । iti ncvt examtime time table janvari 2020 -आईटीआई एनसीविटि एक्जाम टाइम टेबल जनवरी 2020

आईटीआई एक्जाम फोरम फिल्लिंग ट्रिक

  1. emitra के जरिये एनरोल्लमेंट नंबर लगाकर
  2. एनसीवीटी ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये
  • अब मे बताने जा रहा हु की एन सी वी टी आईटीआई का जनवरी मे होने वाले
  • एक्जाम का फोरम साधारणतया नवम्बर से दिसम्बर महीने के बीच मे भरा जाता है
  • और इशकों भरने के लिए ई मित्रा की मदद लेनी होती है।
  • क्योकि आईटीआई बोर्ड फीस जो लेता है उशका चालान बोर्ड के खातो मे जमा होना होता है ।
  • जैसा की ई मित्रा की वैबसाइट बोर्ड सेलिंक होती है । बोर्ड की वैबसाइट ईश लिंक
  • इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंग ड्राइंग निमी बुक प्रथम वर्ष ऑनलाइन
  • आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी
  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 2nd year online test

https://ncvtmis.gov.in/Pages/marksheet/validate.aspx

पर क्लिक करके खोल सकते है ।

  • और आप फोरम भरने से पहले अपना सेमेस्टर का रिज़ल्ट देख सकते है ।
  • जिशमे आप को अपने रोल नंबर जो परिक्षा के समय मिले डालने होते है ।
  • सेमेस्टर और रोल नंबर डालने के बाद मे सबमिट के बटन को दबाना होता है ।
  • जैसे ही हम सबमिट करेगे हमारा परीक्षा की पूरी जानकारी मरशीट के रूप मे सामने आ जाएगी
  • इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंग ड्राइंग निमी बुक 2nd year
iti ncvt examtime time table janvari 2020 -आईटीआई  एनसीविटि एक्जाम टाइम टेबल जनवरी 2020
https://ncvtmis.gov.in/Pages/marksheet/validate.aspx

अब आईटीआई परीक्षा फोरम को कैसे भरे

जैसा की आईटीआई मे जनवरी 2020 के एक्जाम फोरम भरे जाने है जिनकी अभी तक कोई डेट नहीं आई है ।

Advertisement
  • इशलिए हमको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए की फोरम कब भरे सकेगे
  • तो जैसा की ईमित्र की शॉप से भी जानकारी ले सकते है ।
  • जैसे ही emitra की utility servics के कोलम मे हम आईटीआई लिखते है तो नीचे
  • की बार यानि एक लाइन मे लिखा आ जाएगा की आईटीआई ऑनलाइन एक्जाम फोरम iti online exam form .
  • जब ईश लिंक पर क्लिक करते है तो हमे ncvt iti board की वैबसाइट के उस पन्ने पर पहुच जाते है ।
  • जहा पर हमे अपना आईटीआई एड्मिशन के समय मिला एनरोलमेंट नंबर भरना

होता है और जैसे ही हम अपना एनरोलमेंट नंबर डालते है

  • तो हुमे अपना नाम पिता का नाम आईटीआई की ट्रेड साफ साफ नजर आने लग जाती है ।
  • साथ मे हमारे सेमेस्टर या ईयरली एक्जाम का रिज़ल्ट यानि जिसमे हम फ़ेल हुये है दिखने लग जाता है ।
  • जैसा की पिछले एक्जाम फोरम भरने पर 510 रुपए का चालान कटा था
  • तो अब बोर्ड जो परीक्षा फीश तय करेगा उशका चालान भी आप को साफ साफ रुपयो मे दिखाई देने लग जाएगा
  • अब जितने सेमेस्टर मे फ़ेल हो उतने सेमेस्टर का चालान आप ईमित्र से कटा कर
  • अपने आईटीआई परीक्षा का एक्जाम फोरम भर सकते हो
  • उसी के अनुसार आपके एक्जाम लगते है
  • iti ncvt examtime time table 2020 -आईटीआई एनसीविटि एक्जाम टाइम टेबल 2020
  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ऑनलाइन टेस्ट

सालाना परीक्षा फोरम 2020 कैसे भरेगा

  • जैसा की मैंने आपको सेमेस्टर का ऑनलाइन एक्जाम फोरम भरना बताया है।
  • उशी तरह हमको सबसे पहले emitra की मदद से अप्लाई करना होगा
  • जिशमे utility bar मे जाकर आईटीआई लिखना होगा और
  • जिससे हम सीधा आईटीआई बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाइन एक्जाम फोरम की लिंक पर पाहुच जाए

MIS NCVT WEBSITE FOR ITI

  • जिश्शे हमको अपना परीक्षा फीश का चालान अप्लाई करना होता है ।
  • सबमिट का बटन दबाने पर हमारे सामने फी पे नाम का ऑप्शन आ जाता है और जैसे ही
  • हम उष पर क्लिक ओके कर देते है हमारा सालाना आईटीआई का परीक्षा फोरम भर जाता है ।

आईटीआई जनवरी 2020 मे परीक्षा

  • जैसा की अब तक बात की हमने कुल सेमेस्टर और सालाना परीक्षा फोरम भरने की
  • तो परीक्षा कब होगी और कोन कोन शी होगी के बारे मे भी जान लेते है ।
  • सबसे पहले हमारी प्रकटिकल परीक्षा होती है जिशमे स्टूडेंट्स जि
  • नको आईटीआई मे ट्रेनी नाम से जाना जाता है को प्रकटिकल के डोरान शिखे
  • हुये कोशल की परीक्षा देकर यह बताना तोता है की आप ने क्या क्या औजारो को चलाने का हुनर शिखा है ।
  • और क्या क्या जानकारिया ली है । अब ईश आने वाली परीक्षा मे
  • 3 जनवरी 2020 को आईटीआई के सेमेस्टर औरसालाना परीक्षार्थियों की प्रकटिकल परीक्षा होगी
  • जो 3 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी 2020 तक चलेगी और साथ ही इशके बाद ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो जाएगी
  • जिशमे 8 जनवरी 2020 को इंजीन्यरिंग ड्राविंग की परीक्षा होगी जो सालाना और सेमेस्टर सिस्टम दोनों की होगी
  • आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

आईटीआई

कुछ ट्रेड़ों का एक्जाम 9 जनवरी को भी होगों एक्जाम सुबह दश बजे होगा जिनकी दो साल की ट्रेनिंग है और जिनकी एक साल की ट्रेनिंग है वो 2 बजे एक्जाम देगे इशके बाद जो परीक्षा होगी वो सारी की सारी जैसे ट्रेड थेओरी और इम्प्लॉइमेंट एबिलिटि तथा वर्क शॉप कैलक्युलेशन जिशकों हम wc नाम से भी बोलते है सब की सब ऑनलाइन कम्प्युटर पर होगी 10 जनवरी से 13 जनवरी 2020 तक ये सारी की सारी परीक्षा चलेगी

अब क्योकी ऑनलाइन परीक्षा होगी जो कम्प्युटर पर होगी तो आप सबको पूरी जानकारी होनी चाहिए कम्प्युटर चलाने की जैसे की माउस को कीश तरह से पकड़ते है उषके जरिये कैसे राइट क्लिक किया जाताहै और कैसे लेफ्ट क्लिक किया जाता है और जब हम क्वेस्चन का आन्सर सिलैक्ट करते है तो कीश तरह का मार्क बनता है जैसे जैसे हम कम्प्युटर की ये सारी जान कारी जुटा लेते है शिख लेते है वेशे वेशे हम ऑनलाइन एक्जाम देने के लिए एक्सपेर्ट हो जाते है ।

आईटीआई एक्जाम एनसीवीटी अप्रैल 2020

जैसा की अब तक हम इंतजार कर रहे थे की हमारे एक्जाम जनवरी फरवरी मे नहीं हुये है इसलिए एनसीवीटी बोर्ड ने अब हाल ही मे एक नया एक्जाम टाइम टेबल जारी किया है जो इस प्रकार है जिसमे हमारा एक्जाम का क्रम है iti ncvt examtime time table janvari 2020 -आईटीआई एनसीविटि एक्जाम टाइम टेबल जनवरी 2020

  • 8 अप्रैल 2020 को 9 बजकर 30 मिनट को बुधवार को ट्रेड प्रकटिकल परीक्षा
  • 9 अप्रैल 2020 को भी आईटीआई की प्रकटिकल की परीक्षा ही होगी ।
  • आईटीआई के कम्प्युटर बेस और omr शीट बेस दोनों का एक्जाम टाइम टेबल है ।
  • पेपर कही पर ऑनलाइन है तो कही पर OMRSHEET पर लिए जाते है ।
  • जैसा की जब प्रकटिकल एक्जाम हो जाते है तो written exam होते है ।
  • जिसमे सबसे पहले है कम्प्युटर बेस वालों का 16 अप्रैल 2020 को 10 बजे engineeringe ड्राविंग का है जो प्रथम वर्ष वालों का है ।
  • जिसमे एक 2.30 का भी कुछ ट्रेड का टाइम दिया है ।
  • electrician engineering drawing book important सर्किट नोट्स

ओएमआर-शीट (OMR -SHEET ) बेस एक्जाम 2020

  • जब ऑनलाइन का टाइम टेबल देख लिया है तो अब बारी है ओमर शीट की जो इस प्रकार है
  • सबसे पहले 8 अप्रैल 2020 से सुरू होगे प्रकटिकल एक्जाम जो सभ 9.30 का टाइम है ।
  • 15 अप्रैल 2020 को अंतिम प्रकटिकल एक्जाम होगा जिनमे एक वर्ष और दो वर्ष सभी की परीक्षा है ।
  • अब बारी आती है 16 अप्रैल को इंजीन्यरिंग ड्राविंग का एक्जाम है जिसका समय 10 बजे है
  • कुछ का 2.30 बजे भी समय है वो आप अपनी ट्रेड और सेमेस्टर या इयर के अनुसार देख ले ।
  • साथ ही 17 अप्रैल 2020 फ्राइडे को भी इंजीन्यरिंग ड्राविंग का एक्जाम है।
  • जिसमे 10 बजे प्रथम वर्ष और थर्ड सेमीस्टर वालों का है साथ मे चोथे सेमेस्टर का भी है 2.30 बजे एक्जाम ।
  • 20 अप्रैल 2020 को चोथे और तीसरे सेमेस्टर वालों का है ट्रेड शिद्धांतिक (theory)
  • 21aprail 2020 को है workshop calculation &science का है ।
  • 22 और 23 अप्रैल को workshop ,इंजीन्यरिंग ड्राविंग ,theory ,employment skill का है जिनमे आप अपनी ट्रेड और सेमेस्टर साथ मे इयर के अनुशार लिस्ट को समझ ले ।
  • टाइम टेबल को mis -ncvt की वैबसाइट पर मिलान जरूर कर ले ताकि किशी तरह की गलती आप से न हो पाये ।
  • आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

आईटीआई एड्मिशन 2020

जैसा की आप है दसवी पास तो आप ले सकते है आईटीआई मे एड्मिशन इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड ,दशवी की मारकशीट ,जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा ।iti ncvt examtime time table janvari 2020 -आईटीआई एनसीविटि एक्जाम टाइम टेबल जनवरी 2020

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फोरम भर्ना होगा या आप जिसमे एड्मिशन लेना चाहते है उनसे भी संपर्क कर सकते है जिसके कारण आप का एड्मिशन बिना कोई परेशानी के हो जाता है संस्था अपनी फीस के बारे मे जानकारी भी आपको दे देती है इसके अलावा आप दिये गए नमबर पर भी समपर्क कर सकते है आईटीआई एड्मिशन के लिए

आर्टिकल का उद्देशय

आईटीआई का टाइम टेबल आईटीआई की होने वाली परीक्षा की जानकारी देता है जिसके जारी छात्र आसानी से जान लेता है अपने होने वाली परीक्षा का पूरा कार्यक्रम उशी के अनुसार ही वह तैयारी भी कर लेता है

Advertisement

आईटीआई की परीक्षा देश भर मे होती है इसका बोर्ड एनसीवीटी है जो अलग अलग राज्यो मे ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षा लेता है । परीक्षार्थी अपने अपने टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा देता है ।

आईटीआई एक्जाम टाइम टेबल नवंबर 2020

जैसा की एनसीवीटी आईटीआई की परीक्षा का कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण काफी समय से नहीं हो पा रहा था

अब एनसीवीटी आईटीआई एक्जाम के जरिये इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा सबसे पहले परीक्षा का फोरम 26 अक्तूबर 2020 से भरना शुरू हो जाएगा

  • परीक्षा का फोरम 8 नवंबर तक चलेगा ।
  • जिसके बाद संस्था को भरे गए परीक्षा के फोरम को अपलोड करना होगा mis पोर्टल पर
  • आईटीआई परीक्षा का एक्जाम का टाइम टेबल भी जारी किया गया है ।
  • जिसमे 23 नवंबर 2020 को एंजिनियरिंग ड्राविंग का पेपर सुबह 10 बजे होगा
  • साथ ही 2 बजे कर 30 मिनट पर भी परीक्षा सालाना आईटीआई वालों की होगी

आईटीआई के एनसीवीटी परीक्षा मे ट्रेड से जुड़े प्रकटिकल भी होगे जिसमे सभी पेपर 24 नवंबर से 28 नवमबर 2020 तक लिए जाएगे ट्रेड के अनुसार प्रकटिकल की परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

आईटीआई पास को नोकरी कंपनी मे क्लिक करे here

आईटीआई के जो भी होने वाले एक्जाम है उनकी अब तक की जानकारी दे दी गयी है आने वाले आईटीआई नए आदेश भी आपको हमारे जरिये मिलते रहेगे

इस वैबसाइट के जरिये मिल जानकारी को आप सरकारी एनसीवीटी आईटीआई पोर्टल पर जरूर मिलन कर ले क्योकि समय समय पर आईटीआई की सूचना मे बदलाव भी किया जाता है ।

आईटीआई एनसीवीटी परीक्षा 2021 जानकारी

आईटीआई एग्जाम फॉर्म भरा जाना

सभी के सभी राज्यों में आईटीआई की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया जिसके कारण अब आईटीआई बोर्ड ने एक आदेश जारी करके एग्जाम फॉर्म को भरना जारी किया है।

जिसके अनुसार जो छात्र चाहे सेमेस्टर प्रणाली का हो या फिर सालाना प्रणाली का हो एग्जाम देने से चूक गया था उनको अबकी बार एक मौका दिया जा रहा है जिससे की वे समय रहते आवेदन कर सके अपने परीक्षा का और होने वाली आईटीआई की परीक्षा में भाग ले सके।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *