किसानो के सारे काम करेगा एक एप

किसानो के सारे काम करेगा एक एप,पीएम किसान सम्मान निधि मे गलती सुधारने वाला एप ,किसान समस्या हल एप

कृषक हेल्प योजना

किसानो के सारे काम करेगा एक एप:किसानो की समस्या बढ़ रही है लोक डाउन के कारण

जिसके कारण किसान अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे हुई गलती को सुधार नहीं पा रहा है जैसा की किसान लोक डाउन के करा अपनी फसल को भी न काट कर खेतो से ला पा रहा है न ही अपने किसान योजना मे अपने गलती को सुधार पा रहा है अब किसान करे तो क्या करे जिसके कारण उसकी समस्या का हल हो सके

  • देश मे किसानो की सख्या लगभग 75 % है जिसके कारण हर काम मे खेती का महत्व है।
  • जैसे की कोई भी लघु उधोग ही क्यो न हो जिसको खेती से कच्चा माल मिलता है।
  • पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये हर लहू किसान कोप साल की 6000 रुपए की मदद दी गई है।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान योजना देश के प्रधान मंत्री के जरिये चलायी जाने वाली योजना है।

जो किसानो को मदद देने के उद्देश्य से चलायी जाती है।

जिससे की किसानो को सीधा सीधा लाभ मिल सके और उनकी आर्थिक दशा मे सुधार हो सके । किसानो को बिजली बिलो मे भी रियायत दी जाती है जिससे की किसान आसानी से अपनी फसल मे पानी दे सके ।

किसानो के सारे काम करेगा एक एप

किसानो की लोक डाउन के कारण पहली समस्या है की वो अपने पीएम किसान सम्मान निधि

मे पंजीकरण मे सुधार बाहर की इन्टरनेट दुकान पर जाकर नहीं कर पा रहे है ।

किसानो की बड़ी समस्या

इन दोनों समस्या का लोक डाउन मे ही अंत हो जाए तो कैसा हो सब किसान इस बात को ही सोच रहे है इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि का प जो की किसान योजना के नाम से गूगल के प्ले स्टोर मे लगा दिया है ।

जिसमे किसान अपने मोबाइल से नया पंजीकरण फोरम भी भर सकते है साथ ही डोकोमेंट अपलोड कर इस पीएम किसान योजना के लाभ के पूरे हकदार भी हो सकते है।

सरकारी योजना जिनको जान सकते है क्लिक कर

किसानो के सारे काम करेगा एक एप
किसानो के सारे काम करेगा एक एप

दोस्तो डॉक डाउन मे किस तरह से किसान अपने सभी समस्याओ को हल कर सकते है किसान मोबाइल एप के जरिये

इस बात को शेयर कर देश की किसानो की मदद करने और उनके पीएम किसान सम्मान निधि मे रजिस्टेशन करने मे मदद करे ताकि सभी गरीब किसानो सरकार की मिलने वाली योजना का मिल सके

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *