Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News

Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News,मजदूरो को मिलेगे 1000-1000 रुपए बड़ी खबर

Uttarpradesh  श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News
Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News

मजदूर कोरोना राहत योजना

Uttarpredesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News : सभी देशो मे कोहराम मचा है कैसे जाने की हम बच पाएगे की

नहीं इशी शंका के चलते हुये देश की सरकार ने पूरे देश मे 21 दिन का लोक डाउन कर दिया है जिसके कारण मजदूर यानि श्रमिकों के सामने अपनी रोजी रोटी की समस्या सामने आ गयी थी

  • इसको दूर करने और नगद राशि देने के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत
  • सभी सभी श्रमिकों को लाभ देने का प्रयास किया गया है जो इस तरह है
  • जैसा की सब जनधन खाता धारको को 500-500 रुपये दिये गए है ।
  • साथ ही तीन महीने का राशन भी दिया जा रहा है ।
  • बिलकुल नि शुल्क ताकि श्रमिक लोक डाउन का पालन न तोड़े ।
  • जैसा की पहले भी श्रमिकों जिनमे मनरेगा श्रमिकों के खातो मे 10001000 रुपए डाले गए
  • साथ ही जो भी पंजीकृत मनरेगा श्रमिक है ।
  • उनको लिस्ट के जरिये शिधे ही खातो मे सहायता दी जा रही है ।
  • इसके अलावा मनरेगा की प्रतिदिन दी जाने वाली देहाड़ी भी बड़ा दी गयी है ।

Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000-1000 रुपए

जैसा की श्रमिकों को और राहत देने के लिए कोरोना संकट मे सीएम आदित्य नाथ योगी ने बड़ी घोषणा की है।

  • अब चुकी उत्तर प्रदेश मे कोरोना महामारी के चलते हुये सभी हॉट स्पॉट को सील कर दिया है ।
  • यानि अब कोई भी व्यक्ति पूर्णतया पाबंद कर दिया है की वह केवल अपने घर मे ही रहे
  • जिससे की फैला हुआ कोरोना का इनफेकसन और लोगो को संक्रमित न कर सके
  • जिसके कारण मजदूरो को भी अब पूर्णतया अपने घर मे ही रहना होगा

इसलिए सीएम आदित्य नाथ योगी ने 11 लाख श्रमिकों को अब फिर से 1000-1000 रुपये की सहायता देने की घोषना कर दी है ताकि श्रमिकों को घर पर रहने पर भी आर्थिक सहायता मिलती रहे

कैसे मिलेगे श्रमिकों को पैसे

Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000-1000 रुपए कैसे तय होगा तो इसमे जो श्रमिक होगे वो लगभग मनरेगा श्रमिक जिनकी लिस्ट को हम इस लिंक क्लिक कर निकाल सकते है

मनरेगा की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक HERE

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *