किसान लोन 3 लाख 14 दिन मे मिलेगा Kisan News

किसान लोन 3 लाख 14 दिन मे मिलेगा Kisan News,KISAN LOAN YOJANA,KCC

कृषक

किसान लोन 3 लाख 14 दिन मे मिलेगा Kisan News : किसानो को लोन देनेकेलिए बैंक के जरिये एक कार्ड बनाया जाता है

जो किसानो को उनकी आवश्यकता के अनुसार फसल को बोने के लिए खाद बीज और अन्य उपकरण खरीदने के लिए जरूरी होता है । जिसके कारण किसान साहूकारों के चंगुल से बचा रहता है मिलने वाली सबसिडी भी उसको उस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये मिल जाती है इस योजना किसान को सालाना ब्याज चुकाना होता है जो लगभग 7 % के आस पास आता है जिसमे 3% की सबसिडी मिलने के कारण राशि पर मात्र 4% का ब्याज पड़ता है । किसान लोन 3 लाख 14 दिन मे मिलेगा Kisan News

KISAN CREDIT CARD YOJANA 2020

बैंको मे बनने वाला यह कार्ड आसानी से नहीं बनाता है जिसमे लगने वाले कागज यानि डोकोमेंट लगाने होते है ।जो इस प्रकार है

  • किसान का अपना आधार कार्ड
  • पहचान पत्र ,VOTAR ID
  • अपनी जमीन का सत्यापित रिकॉर्ड ।
  • किसान एनई कोई लोन लिया है तो उशका पूरा विवरण की चुकाया है या नही
  • एक गार्ण्टर जिसका खाता बैंक मे हो
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ की फोटो ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई फोरम भरना है।

सभी के सभी डॉक्यूमेंट के जरिये आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है। जिससे किसान को किसी भी बैंक विशेष से फसल बोने के लिए पैसा आसानी से मिल सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा

सबसे पहले कोई भी सरकारी बैंक मे जाकर मिले उनके कर्मचारी से जानकारी ले ले की किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कितना

जिससे किसान को बार-बार किसी भी ऑफिस में जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

3 लाख का लोन किसानो को क्या है सच ?

किसानो को लोन मिले और वो भी 3 लाख का बिना कोई प्रोसेसिंग फीस के जी हा ये बात बिलकुल सही है।

इस योजना के जरिये किसान आसानी से अधिक लोन ले सकते है साथ ही बड़ी महँगी फसल को भी उग्गा सकते है।

कैसे जाने की किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है या नही

किसानो को अब ये असमंजस बना होगा की किसान जिनका पीएम किसान सम्मान निधि का रजिस्टेशन

हो चुका है वे अब किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य है की नही तो ईश वैबसाइट के लिंक पर क्लिक करके जान सकते है PM KISAN KCC NEWS 2020

PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA 2020

एशी योजना जिसको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल चुनावी सभा मे शुरू किया जो केवल दो हेक्टर भूमि वाले किसानो को 2000-2000 रुपये की तीन किस्त देने के लिये चलायी थी

दोस्तो जैसा की आर्टिकल मे दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स मे जानकारी देवे साथ मे इसको शेयर करे

ताकि सब किसानो को जानकारी मिल सके

किसान बिल

किसान योजनाओ में अहम् भूमिका है किसान बिल की जिसमे किसानो को अधिक आर्थिक विकास का सपना दिखाया गया है। जिससे किसानो की आय को बढ़ाया जा सके साथ ही किसानो को सभी तरह के कृषि यंत्र देने के लिए भी बैंक के जरिये बड़ा बड़ा लोन देने की बात कही गयी है।

किसान योजना में किसानो की होने वाली फसल का दाम भी अब सरकार के जरिये पहले तय की जाती है जिससे की बड़े व्यापारी काम दाम में फसल को नहीं खरीद सके इस बिल को MSP नाम दिया गया है। किसानो को पं किसान सम्मान निधि के जरिये भी अब हर चार महीने में चार महीने की राशि उनके बैंक कहते में भेजी जाने लगी है।

इस योजना के कारण लघु और छोटे किसानो को अब बैंक भी बिना किसी गारंटी के लोन देने लगे हैं। जिससे किसानो को अधिक से अधिक बड़ी लागत की खेती करने का अवसर मिला है।

Share this:

1 thought on “किसान लोन 3 लाख 14 दिन मे मिलेगा Kisan News”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *