Advertisement

फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

Advertisement

कोई भी व्यक्ति हो हर किसी को किसी न किसी काम की जरुरत होती है l जैसा की कोई भी फेक्ट्री में आमजन को काम करने के लिए क्या करना चाहिए

  • कैसे मिल सकती है नोकरी किसी भी फेक्ट्री में l
  • किस योग्यता वालो को मिलती है नोकरी
  • फेक्ट्री में नोकरी के लिए कितने आयु के श्रमिको को भर्ती किया जाता है l
  • फेक्ट्री में नोकरी में रोजगार विभाग की क्या भूमिका होती है l
  • कैसे रोजगार दिया जाता है किसी भी फेक्ट्री के जरिये l
  • amazon से सामान ख़रीदे दीपवाली ऑफर लिंक
  • फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना
  • लेथ संक्रियाये ( Lathe Operations )
  • फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

फैक्ट्री jobs

किसी भी कम्पनी में काम करने के लिए आईटीआई पास होना जरुरी होता है जैसा की आईटीआई पास को तकनिकी की रूप से योग्य माना जाता है जैसा की आईटीआई पास में

Advertisement
  • फिटर ट्रेड से आईटीआई पास छात्र जिनकी आयु 18 साल हो गयी हो l
  • जिन्होंने किसी भी आईटीआई से फिटर ट्रेड से आईटीआई किया हो l
  • किसी तरह से विकलांग न हो l
  • जो आसानी से किसी भार को उठाने में सक्षम हो जैसा की औजार या किसी मशीन के भाग को l
  • किसी भी मशीन को चलाने की जानकारी रखता हो l
  • किसी मशीन को सुधरने की जानकारी रखता हो l
  • मशीन का कोई भी पार्ट ख़राब हो जाए तो आसानी से बना सकता हो l
  • मशीन का बड़ा भाग जैसा की गियर की पिनियन भी टूट जाए तो उसको ठीक कर सकता हो l
  • जिसको किसी तरह से कही दूसरी फेक्ट्री में काम करने का अनुभव हो l
  • जिसको किसी भी ड्राइंग को समझाने व् समझने में कोई भी परेशानी नहीं आती हो l

इस तरह से किसी भी फिटर की नोकरी किसी भी फेक्ट्री में आसानी से लग सकती है जिससे की वो आसानी से अपनी योग्यता के अनुसार वेतन भी पा सकता है l

इलेक्ट्रीशियन

इलेक्ट्रीशियन जैसा की नाम से ही पता लग रहा है जिससे की किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक जानकारी हो जैसा की घरेलु कनेक्शन की या किसी मशीन में विधुत कनेक्शन करने की जिससे की किसी भी फेक्ट्री में कोई भी मशीन का कनेक्शन आसानी से कर सके और मशीन को चलाया जा सके फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

क्योकि कोई भी फेक्ट्री में इलेक्ट्रिक कनेक्शन होने के बाद ही बड़ी से बड़ी मशीन को चलाया जा सकता है जिससे की अधिक मात्रा में उत्पादन किया जा सके l फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

Advertisement
  • इलेक्ट्रीशियन से भी आईटीआई पास को ही किसी भी फेक्ट्री में भर्ती लिया जाता है l
  • जैसा की आजकल फेक्ट्री में भी बड़ी से बड़ी मशीन को आसानी से इलेक्ट्रिक के जरिये ही चलाया जा सकता है l
  • यहाँ तक की किसी बड़ी फेक्ट्री में उत्पादन की संख्या भी वहा की मशीन पर ही निर्भर करती है l
  • जैसा की किसी भी मशीन की होने वाली फिटिंग ही इस बात को निर्धारित करती है l
  • मशीन कितने जल्दी व् सही चल पायेगी l
  • किसी मशीन को पॉवर लोड के अनुसार इलेक्ट्रिक वायर से कनेक्शन किया जाता है l
  • गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain
  • ट्रेड परिचय ( जानकारी )| Trade Introduction |

जैसा की बिजली विभाग में भी इलेक्ट्रिक से आईटीआई पास की भर्ती लाइनमेन के रूप में की जाती है इसके साथ ही फेक्ट्री में भी इलेक्ट्रीशियन की की जाती है जिससे की फेक्ट्री की मशीनों के कनेक्शन आसानी से किये जा सके किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक परेशानी आने पर इलेक्ट्रीशियन के जरिये दूर कराया जा सके l

कारपेंटर

जैसा की आईटीआई के अन्दर खाती का काम यानी की लकड़ी का काम करना भी सिखाया जाता है जिसमे आठ पास को भर्ती किया जाता है l

जैसा की रेलवे में भी कारपेंटर की सरकारी नोकरी की भर्ती निकलती है l

Advertisement

वेल्डर

जैसा की वेल्डर भी आईटीआई पास होने पर किसी भी फेक्ट्री में नोकरी मिलने के चांस बढ़ जाते है क्योकि आईटीआई पास जो भी होता है उसके जरिये मशीन की की जाने वाली मेंटिनेंस में भाग लिया जाता है l फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

फेक्ट्री में नोकरी पाने का वेल्डर का कोर्स भी एक अच्छा आप्शन है l

  • जिससे किसी भी व्यक्ति की फेक्ट्री के मेंटिनेंस में नोकरी लग जाती है l
  • इसके अलावा किसी भी पार्ट बनाने वाली फेक्ट्री में भी वेल्डर की भर्ती की जाती है l
  • क्योकि बड़े बड़े पार्ट को आर्क वेल्डिंग से जोड़कर बनाया जाता है l
फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी

इसलिए कोई भी आईटीआई पास छात्र जिन्होंने वेल्डर से आईटीआई कर ली है फेक्ट्री में नोकरी मिलने के अधिकांश चांस बन जाते है l

फिटर

फिटर एक ऐसा कारीगर होता है जिसके जरिये किसी भी कंपनी में मशीन को चलाने से शुधारने तक का काम किया जाता है जिसके जरिये ही किसी भी फेक्ट्री में होने वाले उत्पादन की मात्रा को निर्धारित किया जाता है l

जैसा की किसी भी फेक्ट्री में आमजन को रोजगार पाने के लिए फिटर ट्रेड से आईटीआई का कोर्स कर लेना चाहिए जिससे की आस पास में कोई भी फेक्ट्री लगे जिसमे मशीनी पार्ट बनता हो तो फिटर से पास आईटीआई के ट्रेनी को रोजगार मिल जाता है l

  • मशीन फिटर जो किसी भी मशीन को ऑपरेट करता है l
  • जब कोई भी मशीन को सुधारा जाता है तो ऐसे फिटर को मेंटीनेंस फिटर कहा जाता है l
  • किसी ताले की चाबी बनाने के लिए जो फिटर होता है उसको ताला चाबी फिटर कहा जाता है l
  • मशीन की ओपरेटर को मशीन फिटर के नाम से जाना जाता है l

फेक्ट्री में नोकरी कैसे मिलेगी जानाकरी देने का एक प्रयास है l किसी भी फिटर को किसी न किसी फेक्ट्री में नोकरी जरुर मिल जाती है इसलिए फिटर से आईटीआई पास छात्र बेरोजगार नहीं रहता है l

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *