बनेगा क्रिप्टो कॉइन पर कानून -CRIPTO KANUN,कॉइन कानून ,डिजिटल कॉइन कानून
जैसा की आजकल हम बिट कॉइन का काफी नाम सुन रहे है जैसा की एलेन मास्क जो की टेस्ला कार के निर्माता है ने भी घोषणा की थी की वो अपनी कार को बिट कॉइन में बेच देंगे आप क्रिप्टो करेंसी से भी कही भी कभी भी आसानी से टेसला कंपनी से महँगी कार को खरीद सकते है।
लेकिन हमारे देश भारत में क्रिप्टो करेंसी को लेकर अनिश्चितता बरक़रार है ऐसे में सरकार भी क्रिप्टो करेंसी पर नया कानून बनाने की तैयारी कर रही है जिससे इस पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके यदि इस बारे में कोई कानून बनता है तो भारत ऐसा करने वाला बड़ा देश कहलायेगा। क्या होगा इस पर कानून बना तो –
- क्रिप्टो करेंसी पर कानून बनाये जाने पर देश में इसके जरिये व्यापार नहीं हो पायेगा।
- उसका उपयोग करने पर सरकार जुर्माना भी वसूल कर सकती है।
- इस कानून से बिट कॉइन ,दोजी कॉइन समेत कई कॉइन भी प्रभावित होंगे।
- चीन में भी इस पर रोक है लेकिन किसी तरह का कोई दंड नहीं दिया जाता है।
- Shramik Card List -Labour Card Suchi
- Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा
- Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
अधिकारियो ने बताया है जुरमाना लगाने से पहले निवेशक को छः महीने का समय दिया जायेगा हाल के आकड़ो के अनुसार लगभग 70 लाख लोगो ने क्रिप्टो कॉइन में निवेशः किया हुआ है।
वित्तमंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने बताया है की क्रिप्टो करेंसी पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध नहीं किया जायेगा हमारे जरिए सरे विकल्प बंद नहीं किये जायेगे।
क्रिप्टो कॉइन

ये एक तरह की डिजिटल धन राशि है जिसको कोई भी आसानी से खरीद सकता है संपत्ति के रुप में जमा कर सकता है इसकी जानकारी लगभग आयकर विभाग को भी नहीं लग पाती है क्योकि इसको रखने के लिए किसी बैंक में कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होते है।
किसी भी एक्सचेंज के जरिये हर कोई किसी भी देश में इसका लें दें कर सकता है कोई भी अपना संपत्ति या धनं राशि को कॉइन में बदल सकता है और दूसरे देश में जाकर उसका उपयोग कर सकता है। इसको रखने के लिए पेन ड्राइव जैसा इंस्ट्रूमेंट ही काफी है जिसमे लाखो करोडो रूपये की राशि को रख सकते है।
- इसको खरीदने और बेचने के लिए किसी भी तरह की कोई क़ानूनी प्रक्रिया नहीं अपनानी पड़ती है।
- हर कोई किसी भी एक्सचेंज में अपना पैसा डॉलर रुपयों में अदला बदली कर सकता है।
- सरकारों को भी पता नहीं लग पाता है की देश में कितने लाखो के कोइन की खरीद फरोशत की जा रही है।
- RBI कॉइन योजना पर अपने क्या नियम बनाता है देश में इस पर भी विचार चल रहा है।
इस तरह से कोई भी अपना धन एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी रोक टोक के भेज सकते है। कुछ गाइड लाइन का पालन करने पर धन के लूटने या छीने जाने का भी डर नहीं रहता है।
ऐलन मस्क बिटकॉइन न्यूज़
एलन मस्क एक ऐसे बिजनेस में है जो कॉइन को एक डिजिटल कॉइन की राशि को बढ़ा महत्त्व दिया है।
वे बिटकॉइन में अपनी टेस्ला कम्पनी की कार को भी देने को तैयार है उन्होंने ये घोषणा भी कर दी है की कोई भी अमेरिकी नागरिक जो टेस्ला की कार खरिदना चाहते है वो बिटकॉइन में मुझे भुगतान दे सकते है। अभी हाल ही में भी उन्होंने ये बात बताई है की इस डिजिटल राशि में लें दें टेस्ला कंपनी कुछ दिनों में अन्य देशो में कर सकेंगे।
- बिटकॉइन में राशि के लेन -देन को टेस्ला कंपनी के मालिक ने सही माना है।
- बिटकॉइन से घर बैठे ही किसी भी देश में लें देन किया जा सकता है।
- इस राशि के लेने-देन का पता कोई भी देश आसानी से नहीं लगा पाता है।
इस तरह से देश में एक और डजीटल राशि पर कानून लेन की बात चल रही है तो दूसरी और विदेशो में इस डिजिटल लें देन को उचित ठहराया जा रहा है।